PGCIL Recruitment : पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने निकाली इंजीनियर (सेफ़्टी) के 7 पदो पर भर्ती

भारत सरकार की प्रमुख पी.एस.यू कंपनी पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इंजीनियर (सेफ़्टी) के पद की भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है जिसमे कुल 7 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जिसमे योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाए गए है। PGCIL Job Recruitment 2024 भर्ती मे आवेदन की प्रक्रिया प्रारभ हो गई है एवं इसमे आवेदन करने की अंतिम दिनाक 17 जुलाई रखी गई है। 


PGCIL Recruitment,PSU Full Form,psu companies,psu in india,PSU Recruitment, psu jobs, psu job, psu exam, psu means, psu in india, public sector undertakings in india, public sector undertakings, what is psu jobs, psu recruitment, psu jobs salary, psu jobs for engineers, psu jobs in india, latest psu jobs, psu jobs through gate, psu jobs for mba hr, what is psu,*

पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं सभी अन्य राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। इस पीजीसीआईएल की न्यू भर्ती से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरणशेक्षणिक
योग्यता
आयु सीमापदो का विवरणआवेदन शुल्क, चयन प्रक्रियावेतनमान एवं आवेदन करने की
जानकारी नीचे दी गई है।
 


(TOC)


👉 PGCIL Recruitment Overview

Organization Name

Power Grid Corporation Of India

Advertisement No.

CC /03/2024 dtd. 25.06.2024

Job Category

Regular Basis

Post Name

Engineer (Safety)

No. Of Post

07

Selection Process

Shortlisting and Interview

Job Location

Anywhere In India

Application Starting Date

25-06-2024

Application Last Date

17-07-2024

👉 PGCIL Recruitment Educational Qualification & Experience Details

पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती मे निम्न शेक्षणिक योग्यता मागी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Post Name

Educational Qualification and Experience

Engineer (Safety)

Full-time graduate degree in Electrical / Electrical (Power) / Electrical and Electronics / Power Engineering / Power System Engineering / Civil / Mechanical with 65% marks

Or
Full-time Graduate Degree In industrial Safety Or Equivalent discipline with 65% marks
and
Should have a post-qualification Executive experience of a minimum of one year in the pay Scale of Rs 40000 – 140000 or Equivalent

👉 PGCIL Recruitment Age Limits Details

पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती मे इंजीनियर (सेफ़्टी) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। इसमे अधिकतम आयु की गणना 17 जुलाई  2024
को आधार मानकर की जाएगी। 
इसके साथ ही इस भर्ती मे विभिन वर्गो के
ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे वर्गो
के अनुशार दी गई है।

  • For OBC – 3 वर्ष
  • For SC / ST – 5 वर्ष
  • For PwBD – 10 वर्ष 



👉 PGCIL Recruitment Post Details

इस भर्ती मे कुल 07 पदो पर भर्ती की जानी है। जिसमे से कुछ पद विभिन वर्गो के लिए आरक्षित किए गए है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Post Name

Category

Gen

OBC

SC

Engineer (Safety)

04

02

01

👉 PGCIL Recruitment Application Fee Details

पावर ग्रिड की इस भर्ती मे आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अलग अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

Mode Of Payment

Credit Card / Debit Card / Net banking / UPI

Gen / OBC

Rs – 500 /-

SC / ST / PwBD

Nil

👉 PGCIL Recruitment Selection Process Details

पीजीसीआईएल की इस भर्ती मे चयन शॉर्टलिस्टिंग एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। यह प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

  1. इस प्रक्रिया मे सबसे पहले आवेदन प्राप्त हुये ऊमीद्वारों को शेक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। 
  2. इसके बाद शॉर्टलिस्ट ऊमीद्वारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। 
  3. इंटरव्यू प्रक्रिया मे चयन किए हुये ऊमीद्वारों को पीजीसीआईएल द्वारा इंजीनियर (सेफ़्टी) पद पर चयनित कर लिया जायेगा। 

👉 PGCIL Engineer Salary Details

पावर ग्रिड की इस भर्ती मे इंजीनियर पद पर चयनित ऊमीद्वार के लिए वेतनमान पे स्केल रू 50,000 – 3% – 1,60,000 रखा गया है। 



👉 PGCIL Recruitment Application Details

इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन
माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर
नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते है।
 

Mode Of Application

Online

Apply Online

Apply Now

Official Website

powergrid.in

Official Notification

Download Now

👉 FAQs

PGCIL का पूरा नाम क्या है❓

पीजीसीआईएल का पूरा नाम पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया है जो भारत सरकार का प्रमुख पीएसयू है।

PSU क्या होता है❓

वह उपक्रम जो भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन आते हो या भारत सरकार का उन पर नियंत्रण हो। उन्हे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public Sector Undertaking In India) कहा जाता है।

PGCIL मे यह भर्ती मे चयन प्रक्रिया क्या है❓

PGCIL की इस भर्ती मे चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर होगा।

PGCIL मे भर्ती कब कब निकलती है❓

PGCIL मे भर्ती हर साल निकलती रहती है।

PGCIL की इस भर्ती मे आवेदन कैसे करे❓

इस भर्ती मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाइगे आवेदन करने की सारी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे


🙋 
 
यदि
आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो
 मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और
प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद
   🙏

Leave a Comment