SEBI Recruitment : भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने निकाली सहायक प्रबंधक के 97 पदो पर भर्ती

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने सहायक प्रबंधक के पदो की भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है। जिसमे कुल 97 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मागे गए है। SEBI Job Recruitment 2024 भर्ती मे आवेदन की प्रक्रिया प्रारभ हो गई है एवं आवेदन करने की अंतिम दिनाक 30 जून रखी गई है। 


SEBI Recruitment,icici bank jobs, govt bank jobs, bank jobs for freshers, bank jobs near me, hdfc bank jobs, private bank jobs, govt bank jobs after 12th, govt bank jobs for 12th pass freshers,

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। इस सेबी की न्यू वेकेंसी से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरण, शेक्षणिक योग्यताआयु सीमापदो की संख्याअनुबंध, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रियावेतनमान एवं आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है। 



(TOC)



👉 SEBI Recruitment Overview

Organization Name

Securities and Exchange Board of India

Job Category

Regular Basis

Post Name

Assistant Manager

No. Of Post

97

Selection Process

Phase I (CBT), Phase II (CBT) and Interview

Job Location

Anywhere In India

Application Starting Date

11-06-2024

Application Last Date

30-06-2024

👉 SEBI Recruitment Educational Qualification & Experience 

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की इस भर्ती मे सम्मालित होने के लिए ऊमीद्वारों के पास निम्न शेक्षणिक योग्यता होनी चाहिए एवं कुछ पदो के लिए कार्य अनुभव भी मागा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Stream Education and Experience
General Master’s Degree / Post Graduate Diploma In any discipline
Legal Bachelor’s Degree In Law
and
Two Year Post Qualification Experience as an Advocate
Information Technology Bachelor’s Degree in Engineering in any Branch
Or
Bachelor’s Degree in any discipline with Post Graduation Qualification
Research Master’s Degree / Post Graduate Diploma in Finance, Economics, and Statistics
Official Language Master Degree In Hindi / Hindi Translation with English as a subject at Bachelors Degree
Or
Master’s Degree In Sanskrit / English / Economics / Commerce with Hindi as a subject
Engineering (Electrical) Bachelor’s Degree in Electrical Engineering
and
Working Knowledge of electronic systems like CCTV surveillance system

👉 SEBI Recruitment Age Limits Details

सेबी सहायक प्रबंधक भर्ती मे सभी पदो के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। जिसमे अधिकतम आयु की गणना 31 मार्च 2024 को आधार मानकर की जाएगी। एवं इसके साथ ही विभिन वर्गो के
ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे वर्गो
के अनुशार दी गई है।

  • For OBC – 3 वर्ष
  • For SC / ST – 5 वर्ष
  • For PwBD – 10 वर्ष
  • For Exservicemen – 5 वर्ष 


👉 SEBI Recruitment Reserved Post Details 

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने कुल 97 सहायक प्रबंधक के पदो पर भर्ती निकाली है जिसमे विभिन वर्गो के ऊमीद्वार के लिए कुछ पद आरक्षित किए गए है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Stream Category
Gen OBC EwS SC ST
General 34 14 06 07 01
Legal 02 01 01 01
Information Technology 10 08 02 02 02
Research 01 01
Official Language 01 01
Engineering (Electrical) 01 01

👉 SEBI Recruitment Application Fee Details 

सेबी की इस भर्ती मे आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के लिए अलग अलग रखा है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। एवं आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

 

Mode Of Payment

Credit Card / Debit Card / Net Banking / UPI

Gen / OBC / EWS

Rs – 1000 /-

SC / ST / PwBD

Rs – 100 /-

👉 SEBI Recruitment Selection Process Details 

सेबी की इस भर्ती मे चयन कम्प्युटर आधारित परीक्षा फेस – I, कम्प्युटर आधारित परीक्षा फेस  – II एवं इंटरव्यू के आधार पर किया किया जायेगा। यह चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी।

  1.  इस प्रक्रिया मे सबसे पहले फेस – I कम्प्युटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमे प्राप्त अंको के आधार पर चयनित ऊमीद्वारों को अगले फेस की परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
  2.  इसके बाद फेस – II कम्प्युटर आधारित परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसमे प्राप्त अंको के आधार पर ऊमीद्वारों को अगले फेस इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। 
  3. अंतिम फेस इंटरव्यू मे चयन किए हुये ऊमीद्वारों को सेबी द्वारा विभिन पद पर चयनित कर लिया जायेगा।   

👉 SEBI Recruitment Salary Details 

इस भर्ती मे सहायक प्रबंधक पद पर चयनित ऊमीद्वार के लिए आकर्षक वेतनमान रखा गया है। सहायक प्रबंधक के लिए ग्रेड अ – 44500-2500(4)-54500-2850(7)-74450-EB-2850(4)-85850-3300(1)-89150 है जिसका मासिक वेतन 1,55,000 रहेगा। 



👉 SEBI Recruitment Application Details 

इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर नीचे दिये लिंक से आवेदन कर सकते है। 


Mode Of Application

Online

Apply Online

Apply Now

Official Website

sebi.gov.in

Official Notification

Download Now

👉 FAQs

SEBI का पूरा नाम क्या है❓

SEBI का पूरा नाम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड है

क्या SEBI की यह भर्ती सरकारी नौकरी के अंतर्गत आती है❓

जी हा यह भर्ती सरकारी नौकरी के अंतर्गत आती है।

SEBI की इस भर्ती मे आवेदन करने की अंतिम दिनाक क्या है❓

इस भर्ती मे आवेदन करने की अंतिम दिनाक 30 जून रखी गई है।

SEBI की यह भर्ती किस पद के लिए निकली गई है ❓

SEBI की यह भर्ती सहायक प्रबंधक के पद पर निकाली गई है।

SEBI की इस भर्ती मे आवेदन कहा से करे ❓

इस भर्ती मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाइगे आवेदन करने की सारी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे


🙋 
 
यदि
आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो
 मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और
प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद
   🙏

Leave a Comment