आइये जानते है 6 जनवरी के कुछ Current Affairs In Hindi

भारत की पहली "तटीय और पक्षियो" की जनगणना गुजरात राज्य मे आयोजित की जा रही है।

अभी हाल ही मे पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद मे अस्थायी सदस्य के रूप मे शामिल हुआ।

31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान काग्रेस का उदघाटन भोपाल मे हुआ है।

भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही मे "हर घर लखपति जमा योजना" शुरू की है।

आईआईटी मद्रास ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर "प्रोजेक्ट विस्तार" शुरू किया है।

5 जनवरी को भारत मे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है।

ग्रामीण भारत महौत्सव 2025 का उदघाटन प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया गया।