बैंको मे 500+ पदो पर सरकारी नौकरी : Government Bank Jobs 2024

बैंको मे सरकारी नौकरी (Bank Jobs) : भारतीय बैंको मे कामकाज को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए भारतीय बैंको मे विभिन पदो पर (Bank Recruitment) भर्ती निकाली जाती है। सरकारी बैंको मे भर्तीसूचना (Bank Recruitment Notification) निकालने और उन भर्ती पर चयन प्रक्रिया (Bank Exam 2024) को आयोजित कराने का जिम्मा बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute Of Banking Personnel Selection) का होता है। (IBPS) ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको मे भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाता है। इसके अलावा कुछ प्रमुख बैंक अपने स्तर पर भी भर्ती एवं चयन प्रक्रिया का आयोजन करते है। भारतीय सरकारी बैंको मे लगभग हर साल विभिन पदो पर भर्ती (Bank Vacancy) निकलती रहती है इसी क्रम को आगे जारी करते हुये (Bank Vacany 2024) मे निकालने वाली बैंक भर्ती (Bank Recruitment 2024) की जानकारी के लिए पेज पर विसिट करते रहे।


icici bank jobs, govt bank jobs, bank jobs for freshers, bank jobs near me, hdfc bank jobs, private bank jobs, govt bank jobs after 12th, govt bank jobs for 12th pass freshers, SBI Recruitment,PNB Recruitment,BOI Recruitment,BOB Recruitment,BOM Recruitment,Canara Bank Recruitment,CBI Recruitment,union Bank Recruitment,Uco Bank Recruitment,union bank recruitment, Indian bank recruitment,Indian oversies bank recruitment, Punjab and sind bank recruitment

(Mpgovtjob.in) पर यह पेज बैंक मे सरकारी नौकरी (Bank Jobs) की तैयारी मे लगे आवेदांकों एवं बैंकिंग क्षेत्र मे अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले आवेदको के लिए बनाया गया है यहा पर आपको सरकारी बैंको (Govt Bank Jobs) एवं प्राइवेट बैंको (Private Bank Jobs)  मे निकालें वाली न्यू भर्ती की सारी जानकारी दी जाईगी इसलिए बैंको मे न्यू भर्ती (Latest Govt Bank Jobs) की जानकारी प्राप्त करने के लिए (Mpgovtjob.in) पेज पर विसिट करते रहे। 


Latest Government Jobs In Bank

Other Latest Government Jobs In 2024

View More…

👉 History Of Indian Banking System : भारतीय बैंकिंग प्रणाली का इतिहास

भारत मे सन 1770 तक कोई बैंक नहीं हुआ करता था उस समय ईस्ट इंडिया कंपनी ने कुछ एजेंसी गृह स्थापित किए थे जो आधुनिक बैंको की तरह कम किया करते थे उसके बाद भारत का प्रथम बैंक, सन 1770 मे बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना हुई लेकिन यह बैंक सफल नहीं हुआ। उसके बाद सन 1806 मे बैंक ऑफ बंगाल, 1840 मे बैंक ऑफ बॉम्बे तथा सन 1843 मे बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना हुई और आए चलकर सन 1921 मे इस तीनों बैंको को मिलाकर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापन हुई। और बाद मे सन 1955 मे राष्ट्रीयकरण के बाद इसका नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रख दिया गया। भारत का राष्ट्रीय बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया है जिसकी स्थापना 1935 मे हुई थी और आज के समय मे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश मे संचालित सभी बैंको पर नियंत्रड करता है और बैंकिंग कार्यो मे सुधार के लिए दिशा निर्देश अन्य बैंको को देता है।




Latest Government Recruitment Other Than Bank

All Government Recruitment

Madhya Pradesh Recruitment

State PSC Recruitment

Railway Recruitment

PSU Recruitment

Engineer Recruitment



👉 Type Of Bank In India For Jobs : नौकरियों के लिए भारत मे बैंको के प्रकार

भारत बैंकिंग प्रणाली मे भारतीय बैंको को 4 प्रमुख भागो मे बाटा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

1) Commercial Bank : व्यावसायिक बैंक

2) Small Finance Bank : लघु वित्त बैंक

3) Payment Bank : भुगतान बैंक

4) Co-operative Bank : सहकारी बैंक



⏩ Commercial Bank : व्यावसायिक बैंक

भारत बैंकिंग प्रणाली मे व्यावसायिक बैंको का महत्वपूर्ण योगदान ने इसमे भारतीय सार्वजनिक बैंक और भारतीय निजी बैंक दोनों आते है। भारत मे व्यावसायिक बैंको को कुल 4 प्रमुख भागो मे बाटा गया है जिनमे विभिन पदो पर सरकारी एवं प्राइवेट नौकरी के लिए भर्ती की जाती है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

  • Public Sector Bank : सार्वजनिक क्षेत्रो के बैंक
  • Private Sector Bank : निजी क्षेत्रो के बैंक
  • Regional Rural Bank : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • Foreign Bank : विदेशी बैंक

⤇ Public Sector Bank Jobs : सार्वजनिक क्षेत्रो के बैंक

भारतीय अर्थव्यवस्था मे सार्वजनिक क्षेत्रो के बैंको (PSU Bank) का प्रमुख महत्व है और इन बैंको मे अधिकतम हिस्सेदारी भारत सरकार की होती है भारत मे कुल 12 सार्वजनिक क्षेत्रो (PSU Bank) के बैंक है जिनमे लगभग हर साल सरकारी नौकरीयो के लिए भर्ती (Bank Recruitment) की जाती है नीचे उन सार्वजनिक क्षेत्रो के बैंको के नाम (PSU Bank List) एवं उनमे निकलने वाली भर्ती (PSU Bank Recruitment) की जानकारी दी गई है।


State Bank Of India Jobs

Punjab National Bank Jobs

Bank Of India Jobs

Bank Of Baroda Jobs

Bank Of Maharashtra Jobs

Canara Bank Jobs

Central Bank Of India Jobs

Union Bank Of India Jobs

Indian Bank Jobs

Indian Overseas Bank Jobs

Punjab & Sind Bank Jobs

UCO bank Jobs

⤇ Private Sector Bank : निजी क्षेत्रो के बैंक

भारतीय बैंकिंग प्रणाली मे जितना महत्व सार्वजनिक क्षेत्रो के बैंको का है उतना ही निजी क्षेत्रो के बैंको का है निजी क्षेत्रो के बैंको मे अधिकतम हिस्सेदारी बड़े पुजीपतियों एवं निजी कंपनीयो की होती है। इन बैंको की संख्या 21 है जिनमे भी नौकरीयो के लिए भर्ती (Bank Recruitment) की जाती है लेकिन इन बैंको मे निकाली गई भर्ती सरकारी नौकरीयो की भर्ती मे नहीं आती है। कुछ प्रमुख निजी क्षेत्रो के बैंको मे निकलने वाली भर्ती की जानकारी नीचे दी गई है। 

  • HDFC Bank Jobs
  • ICICI Bank Jobs
  • Axis Bank Jobs
  • IDFC Bank Jobs
  • RBL Bank Jobs

⤇ Regional Rural Bank : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

भारत मे ग्रामीण साख की कमी को दूर करने के उद्देशय से जिन बैंको की स्थापना की थी उनमे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB Bank) प्रमुख है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापन का मुख्य उद्देशय छोटे एवं सीमांत किसानो, क्रषि मजदूरो, कारीगरों एवं छोटे उधमियों को उधार तथा अन्य सुबिधाए उपलब्ध करना था। और आज इन बैंको की संख्या 43 है। इन बंकों मे भी सरकारी नौकरीयो के लिए भर्ती (RRB Bank Recruitment) निकाली जाती है कुछ प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मे भर्ती की जानकारी नीचे दी गई है। 

  • Madhya Pradesh Gramin Bank Jobs
  • Madhyanchal Gramin Bank Jobs
  • Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Jobs   

⤇ Foreign Bank : विदेशी बैंक

विश्व व्यापार संगठन के साथ किए गए समझोते के अनुरूप देश मे विदेशी बैंको का विस्तार किया जा रहा है और आज देश मे विदेशी बैंको की कुल संख्या 46 हो गई है। जिनमे भी नौकरीयो के लिए भर्ती की जाती है। लेकिन यह नौकरी निजी क्षेत्रो के अंतर्गत आती है। 



⏩ Small Finance Bank : लघु वित्त बैंक

यह बैंकिंग प्रणाली की सूक्ष्म शाखा के अंतर्गत आती है इन बैंको का प्रमुख कार्य देश मे दूर दराज के क्षेत्रो मे जहा बैंकिंग सुविधाए नहीं है उन क्षेत्रो मे बैंकिंग सुविधाए मुहैया करवाना होता है यह बैंक निजी क्षेत्रो के बैंको के अंतर्गत आते है। जिनमे भी विभिन पदो पर भर्ती निकाली जाती है कुछ प्रमुख बैंको मे निकलने वाली भर्ती की जानकारी नीचे दी गई है। 

  • AU Small Finance Bank Jobs
  • Jana Small Finance Bank Jobs
  • Utkarsh Small Finance Bank Jobs
  • Fincare Small Finance Bank Jobs

⏩ Payments Bank : भुगतान बैंक

यह बैंकिंग प्रणाली की नई शाखा है जिसको बैंकिंग प्रणाली के सीमित दायरे के अंतर्गत कार्य करना होता है। इस बैंक की स्थापन का मुख्य उद्देशय बैंकिंग सेवाओ को गाव एवं कस्बो के प्रत्येक घर तक पहुचाना एवं उन्हे वित्तीय रूप से मजबूत बनाना है। जिनमे भी विभिन पदो पर भर्ती की जाती है उन बैंको की जानकारी नीचे दी गई है।

  • Airtel Payment Bank Jobs 
  • Fino Payment Bank Jobs
  • Paytm Payments Bank Jobs
  • Jio Payments Bank Jobs
  • NSDL Payments Bank Jobs

⏩ Co-operative Bank : सहकारी बैंक

भारत मे सहकारी बैंक (Co-operative Bank) अपने व्यापक शाखा नेटवर्क के लिए जाने जाते है। इन बैंको का मुख्य कार्य उधार देना एवं जमा संग्रहण करना होता है। आज के समय मे ग्रामीण क्षेत्र मे क्रषि तथा संबन्धित क्रियाओ को जो संस्थागत साख प्राप्त होती है उनमे महत्वपूर्ण स्थान सहकारी बैंको का है। यह बैंक तीन स्तर पर कार्य करती है। जिसमे ग्राम्य स्तर पर प्राथमिक सहकारी समितिया, जिला स्तर पर केंद्रीय सहकारी बैंक तथा राज्य स्तर पर राज्य सहकारी बैंक रहती है। इन बैंको मे भी सरकारी पदो पर भर्ती निकलती है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

  • Primary Co-operative Society Jobs
  • Distt. Co-operative Bank Jobs
  • State Co-operative Bank Jobs
  • Co-operative Agricultural and Rural Development Bank Jobs
  • Urban Co-operative Bank Jobs

👉 Educational Qualification For Bank Jobs : बैंको मे नौकरीयो के लिए शेक्षणिक योग्यता 

बैंको मे विभिन पदो की भर्ती के लिए अधिसूचना निकाली जाती है जिसमे अलग अलग पदो की भर्ती के लिए अलग अलग शेक्षणिक योग्यता मागी जाती है और कुछ पदो मे कार्य अनुभव भी मागा जाता है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

  • Bank Jobs For Class 10th Pass
  • Bank Jobs For Class 12th Pass
  • Bank Jobs For Diploma Holder

👉 Banking Jobs In 2024 : बैंकिंग नौकरिया 2024 

MP Govt Job 2024 के इस पेज पर बैंकिंग क्षेत्र (Banking Sector Jobs) मे निकलने सभी बैंकिंग नौकरियों (New Banking Vacancy) की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। यहा पर आपको (Govt Bank Jobs, Bank Jobs for Freshers, Govt Bank Jobs After 12th, Govt Bank Jobs For 12th Pass Freshers, Bank Jobs Notification, Government Banking Jobs, Govt Bank Vacancy 2024, Banking Recruitment 2024 For Freshers, Latest Bank Jobs 2024, Latest Bank Vacancy 2024, Latest Bank Recruitment 2024) की जानकारी दी जाईगी। इसके साथ ही लेटैस्ट बैंकिंग नौकरियों की जानकारी के लिए (mpgovtjob.in) पर वीसैट करते रहे। 



👉 FAQs : 

बैंकिंग सैक्टर मे निकलने वाली भर्ती मे शेक्षणिक योग्यता क्या रखी जाती है❓

बैंकिंग सैक्टर मे निकलने वाली भर्ती मे शेक्षणिक योग्यता पदो के अनुशार भिन-भिन हो सकती है इस भर्ती मे आवेदन के लिए ऊमीद्वार के पास (10th Pass, 12th Pass, ITI, Diploma, Graduation & Post Graduation) होना चाहिए।

बैंकिंग सैक्टर मे निकलने वाली सभी भर्ती मे चयन प्रक्रिया क्या होती है❓

बैंकिंग सैक्टर मे निकलने वाली भर्ती मे चयन प्रक्रिया बैंक के अनुशार अलग-अलग होती है। जिसकी जानकारी अधिसूचना मे दी जाती है।

मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी पर यह पेज क्यो बनाया गया है❓

मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी पर यह पेज बैंकिंग सैक्टर मे निकालने वाली नई वेकेंसी की जानकारी देने के लिए बनाया गया है।

बैंकिंग सैक्टर मे अभी कोन-कोन सी वेकेंसी निकली है❓

बैंकिंग सैक्टर मे अभी विभिन पदो पर वेकेंसी निकली है जिसकी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है।

Bank की Upcoming Vacancy की जानकारी कहा मिलेगी❓

बैंकिंग सैक्टर मे आने वाली आगामी वेकेंसी की जानकारी आपको (mpgovtjob.in) पर प्राप्त होगी। बैंकिंग सेक्टर मे आई हुई नई भर्ती की जानकारी के लिए पेज पर वीसैट करते रहे।



🙋 
यदि
आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो

Mp Govt Jobs
 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और
प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद
   🙏



Leave a Comment