BPSC Recruitment : बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली सहायक यंत्री के 118 पदो पर भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ अधियंत्रण विभाग के अधीन सहायक यंत्री (सिविल & मैकेनिकल) के पदो की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। जिसमे कुल 118 पदो भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाए गए है। BPSC AE Job Recruitment 2024 भर्ती मे आवेदन करने की प्रारम्भिक दिनाक 15 जून एवं आवेदन की अंतिम दिनाक 30 जून रखी गई है। 


BPSC Recruitment,PSC Jobs,BPSC Jobs,BPSC AE Job,BPSC Assistant manager Jobs, BPSC AE EXAM Date, BPSC Sarkari jobs,BPSC govt job 2024, BPSC New Jobs,

बिहार लोक सेवा आयोग की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं सभी सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। इस बीपीएससी की न्यू भर्ती से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरण, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पदो की जानकारी, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रियावेतनमान एवं आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है। 


(TOC)



👉 BPSC Recruitment Overview

Organization Name

Bihar Public Service Commission

Advertisement No.

32 / 2024 and 33 / 2024

Job Category

Regular Basis

Post Name

Assistant Engineer

No. Of Post

118

Selection Process

Offline Written Exam

Job Location

Anywhere In Bihar

Application Starting Date

15-06-2024

Application Last Date

30-06-2024

👉 BPSC Recruitment Educational Qualification Details 

इस भर्ती मे भाग लेने के लिए ऊमीद्वार के पास किसी भी विश्वविधायलय / एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त सस्थान से सिविल या मैकेनिकल टेक्नालजी मे एस्नातक की डिग्री होना चाहिए। 



👉 BPSC Recruitment Age Limits Details 

इस भर्ती मे सहायक यंत्री पद के लिए न्यूतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखी गई है। इसमे अधिकतम आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस भर्ती मे बिहार राज्य के ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

  • For OBC / EBC / Women – 3 वर्ष 
  • For SC / ST – 5 वर्ष



👉 BPSC Recruitment Reserved Post Details 

आयोग द्वारा इस भर्ती मे कुल 118 पदो पर भर्ती निकली गई है। जिसमे बिहार राज्य के विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए कुछ पद आरक्षित किए गए है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Civil

Gen

OBC

EWS

EBC

SC

ST

26

21

11

30

21

04

Mechanical

Gen

OBC

EWS

EBC

SC

ST

01

01

01

02

👉 BPSC Recruitment Application Fee Details 

आयोग ने इस भर्ती मे आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अलग अलग रखा है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 



Mode Of Payment

Credit Card / Debit Card / Net Banking / UPI

Gen / OBC / EWS

Rs – 750 /-

SC / ST / PwBD

Rs – 200 /-

👉 BPSC Recruitment Selection Process Details 

बीपीएससी की इस भर्ती की चयन लिखित परीक्षा एवं संविधा के आधार पर किए गए कार्य की अधिमानता के आधार पर किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

  1. इस प्रक्रिया मे सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस लिखित परीक्षा मे कुल 6 वस्तुनिष्ठ पेपर होगे। जिसमे से 4 पेपर सभी ऊमीद्वारों के लिए समान होगे, जिसमे समान्य हिन्दी, समान्य अँग्रेजी, समान्य अध्यन एवं सामान्य अधियंत्रण विज्ञान के पेपर शामिल होगे। तथा 2 पेपर ऊमीद्वारों को शेक्षणिक विषयो से मे चयनित करना होगा। 
  2. इसके बाद इन 6 लिखित परीक्षा एवं संविधा मे किए गए कार्य मे प्राप्त अंको के आधार पर ऊमीद्वारों का चयन किया जाएगा। एवं उन्हे बीपीएससी के द्वारा सहायक यंत्री के पद पर चयनित कर लिया जाएगा। 

👉 BPSC Recruitment Salary Details 

बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक यंत्री के पद पर चयनित ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान लेवल -09 ग्रेड पे – 5400 /- रखा है। 



👉 BPSC Recruitment Application Details 

इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते है। 


Mode Of Application

Online

Apply Online

Link Active on 15/06/2024

Official Website

bpsc.bih.nic.in

Official Notification

Download Now

👉 BPSC Recruitment Important Updates

Syllabus

Available Soon

Exam Date

Available Soon

Admit Card

Available Soon

Result

Available Soon

👉 FAQs 

BPSC की इस भर्ती मे दूसरे राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है या नही❓

इस भर्ती मे दूसरे राज्यो के ऊमीद्वार भी आवेदन कर सकते है लेकिन उन ऊमीद्वारों को इस भर्ती मे जनरल श्रेणी मे रखा जायेगा

बिहार लोक सेवा आयोग की इस भर्ती मे आवेदन की दिनाक क्या है❓

इस भर्ती मे आवेदन की प्रारम्भिक दिनाक 15 जून एवं आवेदन की अंतिम दिनाक 30 जून 2024 रखी गई है

इस भर्ती मे आवेदन कहा से करे❓

इस भर्ती मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाइगे आवेदन करने की सारी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे




🙋 
 
यदि
आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो
 मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और
प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद
   🙏


Leave a Comment