CVRDE DRDO Recruitment : सी.वी.आर.डी.ई डीआरडीओ ने निकाली जूनियर रिसर्च फेलो के 28 पदो भर्ती

डीआरडीओ के तहत लड़ाकू वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने जूनियर रिसर्च फेलो के पदो की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। जिसमे कुल 28 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जिसमे योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन मगाए गए है। CVRDE DRDO Job Recruitment 2024 भर्ती मे आवेदन की प्रक्रिया प्रारभ हो गई है एवं आवेदन करने की अंतिम दिनाक 9 जुलाई रखी गई है। 


CVRDE DRDO Recruitment,CVDRE DRDO Vacancy,PSU Full Form,psu companies,psu in india,PSU Recruitment, psu jobs, psu job, psu exam, psu means, psu in india, public sector undertakings in india, public sector undertakings, what is psu jobs, psu recruitment, psu jobs salary, psu jobs for engineers, psu jobs in india, latest psu jobs, psu jobs through gate, psu jobs for mba hr, what is psu, Psu jobs in mp, Psu jobs in hindi, PSU Jobs for Engineers, psu jobs salary, PSU jobs Qualification

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं अन्य सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। इस डीआरडीओ की न्यू वेकेंसी से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरणशेक्षणिक योग्यताआयु सीमा, अनुबंध की जानकारीपदो का विवरणआवेदन शुल्क, चयन प्रक्रियावेतनमान एवं आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है। 


(TOC)



👉 CVRDE DRDO Recruitment Overview

Organization Name

Defence Research and Development Organization  

Advertisement No.

CVRDE / HR / JRF / 2024 – 25

Job Category

Contractual Basis

Post Name

Junior Research Fellow

No. of Post

28

Selection Process

Written Test and Interview

Job Location

Chennai

Application Starting Date

18-06-2024

Application Last Date

09-07-2024

👉 CVRDE DRDO Recruitment Educational Qualification Details

डीआरडीओ की इस जूनियर रिसर्च फेलो पद की भर्ती के लिए विभिन विषयो से निम्न शेक्षणिक योग्यता मागी गई है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Discipline

Educational Qualification

Mechanical Engineering

B.E / B.Tech with first Division from a recognized university with a valid Gate Score
Or
M.E / M.Tech with first division both at Graduate and Post Graduate level

Electronics and Communication Engineering

Electrical and Electronics Engineering

Computer Science Engineering

👉 CVRDE DRDO Recruitment Age Limits Details

डीआरडीओ इस भर्ती मे जूनियर रिसर्च फेलो पद के लिए अधिकतम आयु सीमा, विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अलग अलग रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

  • Genral – 29 year
  • OBC – 31 year
  • SC / ST – 33 year

👉 CVRDE DRDO Recruitment Contractual Details

डीआरडीओ ने इस पद पर भर्ती केवल 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए निकाली है जिसे आगे समय आने पर विभाग के अनुशार बड़ाया जा सकता है। लेकिन इस पर पूरा निर्णय डीआरडीओ का होगा। 



👉 CVRDE DRDO Recruitment Post Details

इस भर्ती मे कुल 28 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जिसमे विषयो के अनुशार पद की जानकारी नीचे दी गई है। 


Discipline

No Of Post

Mechanical Engineering

13

Electronics and Communication Engineering

09

Electrical and Electronics Engineering

04

Computer Science Engineering

02

👉 CVRDE DRDO Recruitment Application Fee Details

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए लिए कोई आवेदन शुल्क नही रखा गया है। 



👉 CVRDE DRDO Recruitment Selection Process Details

डीआरडीओ की इस भर्ती मे चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। यह चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 
  1. इस प्रक्रिया मे सबसे पहले आवेदन प्राप्त हुये ऊमीद्वारों को B.E / B.Tech / M.E / M.Tech मे प्राप्त अंको के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। 
  2. इसके बाद शॉर्टलिस्ट हुये ऊमीद्वारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। 
  3. लिखित परीक्षा मे प्राप्त हुये अंको के आधार पर ऊमीद्वारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। 
  4. इंटरव्यू प्रक्रिया मे चयन किए हुये ऊमीद्वारों को डीआरडीओ द्वारा जूनिओ रिसर्च फेलो के पद पर चयनित कर लिया जायेगा।  

👉 CVRDE DRDO Junior Reserch Fellow Salary Details

इस भर्ती मे जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर चयनित ऊमीद्वारों के लिए मासिक वेतनमान रु – 37,000 /- रखा गया है। 



👉 CVRDE DRDO Recruitment Application Details

इस भर्ती मे आवेदन दोनों माध्यम से किए जा सकते है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Offline Mode Online by Mail 
The filled-in application form (Given below) along with relevant documents shall be sent to the following address by post
The Director
Combat Vehicles Research & Development Establishment
(CVRDE)
Min of Defence, DRDO
Avadi, Chennai- 600054
Candidates sending applications by post should write“Application for JRF Recruitment-2024” on the top of the envelope.
The Application form with supporting documents in PDF format is to be submitted online to email id pmhr.cvrde@gov.in
Official Website drdo.gov.in/drdo
Official Notification Download Now
Application Form Download Now

👉 FAQs

DRDO का पूरा नाम क्या है❓

DRDO का पूरा नाम रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन है।

CVRDE क्या है❓

CVRDE लड़ाकू वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान है जो DRDO के तहत कार्य करता है।

DRDO की इस भर्ती मे आवेदन की दिनाक क्या है❓

DRDO की इस भर्ती मे आवेदन 18 जून से प्रारभ एवं अंतिम दिनाक 9 जुलाई रखी गई है

DRDO की इस भर्ती मे चयन प्रक्रिया क्या है❓

इस भर्ती मे चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा।

DRDO की इस भर्ती मे आवेदन कैसे करे❓

इस भर्ती मे आवेदन की प्रक्रिया ऊपर आर्टिक्ल दी बताई गई है। लेकिन आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पद ले।




🙋 
 
यदि
आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो
 मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और
प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद
   🙏

Leave a Comment