RCFL Recruitment : राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड ने निकाली जूनियर फायरमेन के 10 पदो पर भर्ती

राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड ने जूनियर फायरमेन के पदो की भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है जिसमे कुल 10 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाए गए है। RCFL Job Recruitment 2024 भर्ती मे आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है एवं आवेदन की अंतिम दिनाक 29 जून रखी गई है। 


RCFL Recruitment,PSU Full Form,psu companies,psu in india,PSU Recruitment, psu jobs, psu job, psu exam, psu means, psu in india, public sector undertakings in india, public sector undertakings, what is psu jobs, psu recruitment, psu jobs salary, psu jobs for engineers, psu jobs in india, latest psu jobs, psu jobs through gate, psu jobs for mba hr, what is psu

राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं अन्य सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। इस आरसीएफ़एल की न्यू भर्ती से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरणशेक्षणिक योग्यताआयु सीमापदो का विवरणआवेदन शुल्क, चयन प्रक्रियावेतनमान एवं आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है। 


(TOC)



👉 RCFL Recruitment Overview

Organization Name

Rashtriya Chemicals and Fertilizers Limited

Advertisement No.

02062024

Job Category

Regular Basis

Post Name

Junior Fireman

No. Of Post

10

Selection Process

Online Test and Trade Test

Job Location

Anywhere In India

Application Starting Date

15-06-2024

Application Last Date

29-06-2024

👉 RCFL Recruitment Educational Qualification and Experience Details

राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड की इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास निम्न शेक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव होना चाहिए। 

Educational Qualification

Experience

SSC with 6 months full-time fireman certificate course from State Fire Training Center, Govt. Institute (SFTC) / recognized by the Government of India

And
The candidate shall possess a valid Heavy Motor Vehicle Driving License

Minimum one year experience in ‘Industrial Fire-fighting Experience should be after acquiring the above-prescribed qualification

👉 RCFL Recruitment Age Limits Details

आरसीएफ़एल ने इस भर्ती मे जूनियर फायरमेन पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 29 वर्ष रखी है। इसके लिए आयु की गणना 1 जून 2024 को आधार मानकर की जाईगी एवं इसके साथ ही इस भर्ती मे विभिन वर्गो के
ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे वर्गो
के अनुशार दी गई है।

  • For OBC – 3 वर्ष
  • For SC / ST – 5 वर्ष
  • For Ex-serviceman – 5 वर्ष



👉 RCFL Recruitment Reserved Post Details

इस भर्ती मे कुल 10 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जिसमे कुछ पद विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आरक्षित किए गए है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Post Name Category
Gen OBC EwS SC ST
Junior Fireman 05 02 01 01 01

👉 RCFL Recruitment Application Fee Details

इस भर्ती मे आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के अनुशार अलग अलग रखा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Mode Of Payment

Credit Card / Debit Card / Net Banking / UPI

Gen / OBC / EWS

Rs – 700 /-

SC / ST

Nil

👉 RCFL Recruitment Selection Process Details

आरसीएफ़एल की इस भर्ती मे चयन ऑनलाइन परीक्षा एवं ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। यह चयन परीक्षा कुछ इस प्रकार होगी। 

  1. इस प्रक्रिया मे सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जायेगी। 
  2. इस परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर ऊमीद्वारों को ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा। 
  3. ट्रेड टेस्ट मे चयन किए हुये ऊमीद्वार को आरसीएफ़एल द्वारा जूनियर फायरमेन के पद पर चयनित केआर लिया जायेगा। 

👉 RCFL Junior Fireman Salary Details

आरसीएफ़एल की इस भर्ती मे जूनियर फायरमेन पद पर चयनित ऊमीद्वार के लिए वेतनमाम रू 36,800 /- प्रतिमाह रखा गया है। इसके साथ सरकारी नौकरी मे मिलने वाली सभी सुबिधा दी जाईगी।  



👉 RCFL Recruitment Application Details

इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन
माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर
नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते है।
 


Mode Of Application

Online

Apply Online

Apply Now

Official Website

rcfltd.com

Official Notification

Download Now

👉 RCFL Recruitment Important Updates

Exam Date

Available Soon

Admit Card

Available Soon

Result

Available Soon

👉 FAQs

RCFL का पूरा नाम क्या है❓

RCFL का पूरा नाम राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड है जो की भारत सरकार का प्रमुख PSU है।

PSU क्या है❓

वह उपक्रम जो भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन आते हो या भारत सरकार का उन पर नियंत्रण हो। उन्हे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public Sector Undertaking In India) कहा जाता है।

RCFL की इस भर्ती मे आवेदन की दिनाक क्या है❓

RCFL की इस भर्ती मे आवेदन की प्रारम्भिक दिनाक 15 जून एवं अंतिम दिनाक 29 जून 2024 है।

RCFL मे भर्ती कब कब निकलती है❓

RCFL मे हर साल विभिन पदो पर भर्ती निकलती रहती है।

RCFL की इस भर्ती मे आवेदन कैसे करे❓

Ans- इस भर्ती मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाइगे आवेदन करने की सारी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे




🙋 
 
यदि
आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो
 मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और
प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद
   🙏

Leave a Comment