GTRE DRDO Recruitment : जी.टी.आर.ई डीआरडीओ ने निकाली जूनियर रिसर्च फेलो के पदो पर नई भर्ती

रक्षा अनुसंधान एवं विकाश संगठन के अंतर्गत गैस टरबाइन अनुसंधान स्थापना बेंगलुरु ने जूनियर रिसर्च फेलो के पदो की भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है जिसमे कुल 08 पदो पर भर्ती निकाली गई है। इस डीआरडीओ वेकेंसी के लिए योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाए गए है। GTRE DRDO Job Recruitment 2024 की भर्ती मे आवेदन की प्रक्रिया आरभ हो गई है एवं आवेदन की अंतिम दिनाक 31 जुलाई रखी गई है। 


GTRE DRDO Recruitment,DRDO VAcacny,DRDO Jobs,DRDO GTRE Jobs, DRDO JRF Jobs,DRDO JRF VAcancy 2024,DRDO JRF Recruitment 2024,GTRE DRDO JRF Recruitment,JRF j

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं अन्य सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। डीआरडीओ की न्यू भर्ती से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरणशेक्षणिक योग्यताआयु सीमापदो का विवरणआवेदन शुल्क, चयन प्रक्रियावेतनमान एवं आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है। 


(Toc)



👉 GTRE DRDO Recruitment Overview

Organization Name

Defence Research and Development Organisation

Advertisement No.

GTRE / HRD / 062 / 2024

Job Category

Contractual Basis

Post Name

Junior Research Fellowships

No. Of Post

08

Selection Process

Interview and Document Verification

Job Location

Bengaluru

Application Starting Date

11-07-2024

Application Last Date

31-07-2024

👉 GTRE DRDO Recruitment Educational Qualification Details

डीआरडीओ की इस जूनियर रिसर्च फेलो पद की भर्ती मे विभिन विषयो के आधार पर निम्न शेक्षणिक योग्यता मागी गई है। जिसके बारे मे सभी जानकारी नीचे दी गई है। 


Post Name – Junior Research Fellowships

Subject

Educational Qualification

Mechanical

Graduate degree in professional course (B.E / B.Tech) from a recognized university with a valid GATE Score

Or
Post Graduate in professional course (M.E / M.Tech) from a recognized university
(The last three years GATE 2022, 2023 & 2024 are acceptable)

Aeronautical / Aerospace

Electronics / Electronics and Communication  / Electronics and Instrumentation

Computer Science / Computer Engineering / Information Technology / Information Science / Date Science

👉 GTRE DRDO Recruitment Age Limits Details

डीआरडीओ की इस भर्ती मे जूनियर रिसर्च फेलो पद के लिए अधिकतम आयु सीमा विभिन वर्गो के अनुशार अलग अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे वर्गो के अनुशार दी गई है। 

  • Gen – 28 years
  • OBC – 31 years
  • SC / ST – 33 years

👉 GTRE DRDO Recruitment Contractual Details

डीआरडीओ की यह भर्ती 2 वर्ष के अनुबंध पर रखी गई है। जिसे समय आने पर डीआरडीओ के द्वारा बड़ाया भी जा सकता है। लेकिन इस पर अंतिम निर्णय डीआरडीओ का होगा। 



👉 GTRE DRDO Recruitment Post Details

इस भर्ती मे कुल 8 पदो पर भर्ती निकाली गई है जिसमे विषयो के अनुशार रिक्त पदो की जानकारी नीचे दी गई है। 


Subject No. Of Post
Mechanical 05
Aeronautical / Aerospace 01
Electronics / Electronics and Communication / Electronics and Instrumentation 01
Computer Science / Computer Engineering / Information Technology / Information Science / Date Science 01

👉 GTRE DRDO Recruitment Application Fee Details

इस भर्ती मे आवेदन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। 



👉 GTRE DRDO Recruitment Selection Process Details

इस भर्ती मे चयन शॉर्टलिस्टिंग एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

  1. इस प्रक्रिया मे सबसे पहले आवेदन प्राप्त हुये ऊमीद्वारों को शेक्षणिक योग्यता एवं Gate स्कोर कार्ड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 
  2. इस शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया मे चयनित ऊमीद्वारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 
  3. इंटरव्यू प्रक्रिया मे चयन किए हुये ऊमीद्वारों को GTRE DRDO द्वारा JRF पद पर चयनित कर लिया जाएगा। 



👉 GTRE DRDO Junior Research Fellow Salary Details

डीआरडीओ ने जूनियर रिसर्च फेलो पद पर चयनित ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान रू – 37,000 /- प्रति माह रखा है। 



👉 GTRE DRDO Recruitment Application Details

इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन
माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर
नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते है।
 


Mode Of Application

Online

Apply Online

Apply Now

Official Website

drdo.gov.in/drdo

Official Notification

Download Now

👉 FAQs

DRDO का पूरा नाम क्या है❓

डीआरडीओ का पूरा नाम रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन है।

GTRE क्या है❓

GTRE गैस टरबाइन अनुसंधान स्थापना डीआरडीओ का एक प्रमुख संस्थान है।

DRDO की इस भर्ती मे आवेदन की दिनाक क्या है❓

इस भर्ती मे आवेदन के लिए अंतिम दिनाक 31 जुलाई है।

इस भर्ती मे चयन किस आधार पर होगा❓

इस भर्ती मे चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

GTRE DRDO की इस भर्ती मे आवेदन कैसे करे❓

इस भर्ती मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाइगे आवेदन करने की सारी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे




🙋 
 
यदि
आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो
मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और
प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद
   🙏


Leave a Comment