Sail Recruitment : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने निकाली मैनेजमेंट ट्रेनी के 249 पदो पर भर्ती

भारत की प्रमुख पी.एस.यू स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदो की भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है जिसमे कुल 249 पदो पर भर्ती निकाली गई है। जिसमे आवेदन से लिए सेल इंडिया ने योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाए गए है Sail Job Recruitment 2024 मे आवेदन की प्रक्रिया प्रारभ्म हो गई है एवं आवेदन की अंतिम दिनाक 25 जुलाई रखी गई है। 


Sail Recruitment,PSU Full Form,psu companies,psu in india,PSU Recruitment, psu jobs, psu job, psu exam, psu means, psu in india, public sector undertakings in india, public sector undertakings, what is psu jobs, psu recruitment, psu jobs salary, psu jobs for engineers, psu jobs in india, latest psu jobs, psu jobs through gate, psu jobs for mba hr, what is psu, Psu jobs in mp, Psu jobs in hindi, PSU Jobs for Engineers, psu jobs salary, PSU jobs Qualification

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं अन्य सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है इस सेल की न्यू भर्ती से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरणशेक्षणिक
योग्यता
आयु सीमापदो का विवरणआवेदन शुल्क, चयन प्रक्रियावेतनमान एवं आवेदन करने की
जानकारी नीचे दी गई है।
 


(Toc)

👉 SAIL Management Trainee Recruitment Overview


Organization Name

Steel Authority Of India Limited

Advertisement No.

PER/REC/C-96/MTT/2024

Job Category

Regular Basis

Post Name

Management Trainee

No. Of Post

249

Selection Process

2024 Gate Score Card, Group Discussion, and Interview

Job Location

Anywhere In India

Application Starting Date

05-07-2024

Application Last Date

25-07-2024

👉 Sail Recruitment Educational Qualification Details

सेल इंडिया की इस मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती मे ऊमीद्वारों से निम्न शेक्षणिक योग्यता मागी गई है।

  1. इस भर्ती मे आवेदन के लिए ऊमीद्वार के पास इंजीन्यरिंग डिग्री 65% मार्क्स के साथ इन विषयो सिविल, इलैक्ट्रिकल, मैकानिकल, केमिकल, कम्प्युटर साइन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, उपकरण, धातुकर्म से होना चाहिए। 
  2. इसके साथ ही गेट 2024 स्कोर कार्ड होना चाहिए। 

👉 Sail Recruitment Age Limits Details

सेल इंडिया की इस भर्ती मे मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है। इसमे अधिकतम आयु की गणना 25 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस भर्ती मे विभिन वर्गो के
ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे वर्गो
के अनुशार दी गई है।

  • For OBC – 3 वर्ष
  • For SC / ST – 5 वर्ष
  • For PwBD – 10 वर्ष
  • For Departmental Candidate – 45 वर्ष


👉 Sail Recruitment Post Details

सेल की इस भर्ती मे कुल 249 मैनेजमेंट ट्रेनी के पदो पर भर्ती निकाली गई है जिसमे विभिन वर्गो के लिए कुछ पद आरक्षित किए गए है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Post Name – Management Trainee

Gen

OBC

EWS

SC

ST

103

64

24

37

18

👉 Sail Recruitment Application Fee Details

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अलग अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Mode Of Payment

Credit Card / Debit Card / Net Banking / UPI

Gen / OBC / EWS

Rs – 700 /-

SC /ST

Rs – 200 /-

👉 Sail Recruitment Selection Process Details

इस भर्ती मे चयन Gate 2024 स्कोर कार्ड, ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन तीनों चयन प्रक्रिया मे प्राप्त अंको का वेटेज 75:10:15 होगा। यह चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

  1. इस प्रक्रिया मे सबसे पहले आवेदन प्राप्त हुये ऊमीद्वारों को Gate 2024 स्कोर कार्ड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 
  2. शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया मे चयनित ऊमीद्वारों को ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 
  3. इंटरव्यू प्रक्रिया मे चयन किए हुये ऊमीद्वारों को सेल द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर चयनित कर लिया जाएगा। 

👉 Sail Management Trainee Salary Details

सेल इंडिया मे मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर चयनित ऊमीद्वार के लिए वेतनमान रू 50,000 – 160,000 /- रखा गया है पर यह वेतनमान 1 वर्ष की ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद दिया जायेगा एवं ट्रेनिंग पर वेतनमान रू 50,000 /- प्रतिमाहा रखा गया है।



👉 Sail Recruitment Application Details

इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन
माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर
नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते है।
 


Mode Of Application

Online

Apply Online

Apply Now

Official Website

sail.co.in

Official Notification

Download Now

👉 FAQs

PSU क्या होता है❓

वह उपक्रम जो भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन आते हो या भारत सरकार का उन पर नियंत्रण हो। उन्हे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public Sector Undertaking In India) कहा जाता है।

Sail मे यह भर्ती किस आधार पर निकाली गई है❓

सेल मे यह भर्ती गेट 2024 स्कोर कार्ड के आधार पर निकाली गई है।

Sail मे भर्ती कब कब निकलती है❓

Sail मे भर्ती लगभग हर साल विभिन पदो पर निकलती रहती है

Sail की यह भर्ती कुल कितने पदो पर निकाली गई है❓

sail की यह भर्ती कुल 249 पदो पर निकाली गई है।

Sail की इस भर्ती मे आवेदन कहा से करे❓

इस भर्ती मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाइगे आवेदन करने की सारी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे


🙋 
 
यदि
आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024
 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और
प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद
   🙏


Leave a Comment