MPPSC Medical Specialist Recruitment 2024: एमपीपीएससी ने निकाली चिकित्सा विशेषज्ञ पदो पर भर्ती

मध्य प्रदेश मे सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले ऊमीद्वारों एवं मध्य प्रदेश मे मेडिकल के ऊमीद्वारों के लिए अच्छी खबर क्योकि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लोक स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन चिकत्सा विशेसज्ञों जैसे निश्चेतना विशेषज्ञ,शल्य क्रिया विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोलोजी विशेषज्ञ एवं मेडिकल विशेषज्ञ के पदो पर भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है। जिसमे कुल 1085 पदो पर भर्ती निकाली गई है। एमपीपीएससी ने इस भर्ती के लिए योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाए है। MPPSC Medical Specialist Recruitment 2024 मे ऊमीद्वारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त से प्रारभ होगी एवं ऊमीद्वार इस भर्ती मे आवेदन 12 सितंबर तक कर सकते है। 


MPPSC Medical Specialist Recruitment 2024,MPPSC MO Recruitment,MPPSC MEdical Officer Recruitment,MPPSC officer Jobs,MPPSC Jobs,MPPSC MS VAcancy,MPPSC Vacancy 2024,MPPSC Medical Specialist Vacancy 202

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं अन्य सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। इस एमपीपीएससी न्यू भर्ती से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरण, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पदो पर विवरण, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है। 


(Toc)



👉 MPPSC Medical Specialist Recruitment 2024 Overview

Organization Name

Madhya Pradesh Public Service Commission

Advertisement No.

03 – 04 – 05 – 06 – 07 – 08 / 2024

Job Category

Regular Basis

Post Name

Medical Specialist

No. Of Post

1085

Job Location

Anywhere In Madhya Pradesh

Application Starting Date

13-08-2024

Application Last Date

12-09-2024

👉 MPPSC Medical Specialist Educational Qualification Details

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती मे निश्चेतना विशेषज्ञ, शल्य क्रिया विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडिओलोजी विशेषज्ञ एवं मेडिकल विशेषज्ञ जैसे सभी पदो के लिए शेक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार है। 


भारतीय आयुर्वेद परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबन्धित विषय मे स्नातकोत्तर डिप्लोमा  / सी.पी.एस डिप्लोमा अथवा समतुल्य डिप्लोमा

अथवा

भारतीय आयुर्वेद परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबन्धित विषय मे स्नातकोत्तर डिग्री

अथवा

भारतीय आयुर्वेद परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबन्धित विषय मे सुपर स्पैशलिटी डिग्री / डिप्लोमा



👉 MPPSC Medical Specialist Age Limits Details

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती मे चिकित्सा विशेषज्ञ पदो के लिए आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 40 वर्ष से कम होना चाहिए। इस भर्ती मे आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही एमपीपीएससी की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश के विभिन वर्गो के
ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे वर्गो
के अनुशार दी गई है।

  • For MP Domicile Female / OBC / SC / ST – 5 वर्ष

👉 MPPSC Medical Specialist Post Details

इस भर्ती मे कुल 1085 चिकित्सा विशेषज्ञ पदो पर वेकेंसी निकाली गई है। जो की विभिन वर्गो के आधार पर आरक्षित किए गए है। पदो के आधार पर आरक्षित रिक्त पदो की जानकारी नीचे दी गई है। 


Post Name – Anesthesiologist

Gen

OBC

EWS

SC

ST

45

37

22

31

40

Post Name – Surgical Specialist

Gen

OBC

EWS

SC

ST

64

55

34

49

65

Post Name – Pediatrician

Gen

OBC

EWS

SC

ST

42

34

23

20

40

Post Name – Gynaecologist

Gen

OBC

EWS

SC

ST

57

42

28

32

48

Post Name – Radiologist

Gen

OBC

EWS

SC

ST

09

09

05

06

09

Post Name – Medical Specialist

Gen

OBC

EWS

SC

ST

58

56

31

41

53

👉 MPPSC Medical Specialist Application Fee Details

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने की इस भर्ती मे आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अलग अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

Mode Of Payment

Credit Card / Debit Card / Net Banking / UPI

For MP (OBC / EWS / SC / ST)

Rs – 1000 /-

For Gen / Other State

Rs – 2000 /-

👉 MPPSC Medical Specialist Selection Process 

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती मे चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

1) इस प्रक्रिया मे सबसे पहले आवेदन प्राप्त ऊमीद्वारों को चयन समित द्वारा इन निन्म आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 


2) शॉर्टलिस्ट किए हुये ऊमीद्वारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 
3) इंटरव्यू प्रक्रिया मे चयन किए हुये ऊमीद्वारों को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा विशेषज्ञ के पद पर चयनित कर लिया जाएगा। 

👉 MPPSC Medical Specialist Salary Details

इस भर्ती मे चिकित्सा विशेषज्ञ पद पर चयनित हुये ऊमीद्वारों के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वेतनमान रू 15600 – 39100 + 6600 ग्रेड पे रखा गया है। 



👉 MPPSC Medical Specialist Application Details

इस भर्ती मे आवेदन करने की आधिकारिक लिंक नीचे दी गई है। ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर
नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते है।
 

Mode Of Application

Online

Apply Online

Link Active On (13-08-2024)

Official Website

mppsc.mp.gov.in

Official Notification

Download Now

👉 FAQs

MPPSC की इस भर्ती मे कितने पदो पर भर्ती निकाली गई है❓

इस भर्ती मे कुल 1085 पदो पर भर्ती निकाली गई है।

MPPSC मे भर्ती कब कब निकलती है❓

MPPSC मे हर साल विभिन पदो पर भर्ती निकाली जाती है।

MPPSC की इस भर्ती मे अन्य राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है या नहीं❓

इस भर्ती मे अन्य राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है।

MPPSC की इस भर्ती मे चयन किस आधार पर होगा❓

इस भर्ती मे चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

MPPSC की इस भर्ती मे आवेदन कैसे करे❓

इस भर्ती मे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाइगे आवेदन करने की सारी जानकारी ऊपर आर्टिक्ल मे दी गई है लेकिन आवेदन करने से पहले अधिसूचना मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे




🙋 
 
यदि
आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो
मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और
प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद
   🙏


MPPSC Medical Specialist Recruitment 2024

MPPSC Medical Officer Recruitment 2024

MPPSC Medical Specialist Vacancy 2024

MPPSC Medical Officer Vacancy 2024

MPPSC Recruitment 2024

MPPSC Vacancy 2024

MPPSC Jobs

MPPSC Bharti 2024

MPPSC MO Recruitment 2024

MPPSC MO Vacancy 2024

MPPSC Medical Specialist Recruitment Notification PDF

MPPSC Career 

Madhya Pradesh Public Service Commission Recruitment 2024

Leave a Comment