RPSC Recruitment : राजस्थान मे सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जाने राजस्थान मे निकली नई भर्ती की सारी जानकारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्त सेवा परीक्षा 2024 के अंतर्गत विभिन पदो पर भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है जिसमे कुल 733 पदो पर भर्ती निकाली गई है। इसमे राजस्थान राज्य सेवा के लिए 342 पद एवं राजस्थान अधीनस्त सेवाओ के लिए 387 पद रखे गए है। इस आरपीएससी वेकेंसी के लिए आयोग ने योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाए है। RPSC Job Recruitment 2024 मे आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर से प्रारभ होगी एवं ऊमीद्वार इस भर्ती मे आवेदन 18 अक्टूबर तक कर सकते है।


RPSC Recruitment,RPSC Recruitment 2024,RPSC RAS Recruitment,RPSC Vacancy,RPSC jobs,RPSC Vacancy 2024,PSC vacancy 2024,RPSCRAS Recruitment Notification

राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस भर्ती मे राजस्थान एवं अन्य सभी राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है। इस राजस्थान की न्यू भर्ती से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरण, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पदो का विवरण, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, आवेदन के लिए प्रमुख दस्तावेज़ एवं आवेदन करने की जानकारी नीचे ईद गई है। 


(Toc)



👉 RPSC Recruitment 2024 Overview

Organization Name

Rajasthan Public Service Commission

Advertisement No

13 / Exam / RAS and RTS / EP – I / 2024 – 25

Job Category

Regular Basis

Post Name

Various Post

No. Of Post

733

Job Location

Anywhere In Rajasthan

Application Starting Date

19-09-2024

Application Last Date

18-10-2024

👉 Educational Qualification For RPSC Recruitment 

इस भर्ती मे सम्मलित होने के लिए ऊमीद्वार के पास किसी भी विश्वविध्यालय से किसी भी विषय मे स्नातक की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा अंतिम वर्ष मे अध्यान कर रहे ऊमीद्वार भी इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है। लेकिन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा से पहले ऊमीद्वार को शेक्षणिक योग्यता प्राप्त करने का सबूत देना आवशक है। 



👉 Age Details For RPSC Recruitment 

राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस भर्ती मे सभी पदो के लिए न्यूतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई। इस भर्ती मे आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस भर्ती मे राजस्थान के विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे वर्गो के अनुशार दी गई है। 

  • समान्य महिलाओ के लिए – 5 वर्ष 
  • राजस्थान राज्य के SC / ST / BC / MBC / EWS वर्ग के पुरुष के लिए  – 5 वर्ष
  • राजस्थान राज्य के SC / ST / BC MBC / EWS वर्ग महिलाओ के लिए – 10 वर्ष 

👉 Details Of Post In RPSC Recruitment 

इस भर्ती मे कुल 733 पदो पर भर्ती निकाली गई है जिसमे से राजस्थान राज्य सेवा के अंतर्गत 346 पदो एवं राजस्थान अधीनस्त सेवा के अंतर्गत 387 पदो पर भर्ती निकाली है जिसमे से राजस्थान राज्य के ऊमीद्वारों के लिए कुछ आरक्षित किया गए है जिसकी जानकारी नीचे विभिन वर्गो के अनुशार दी गई है। 


राजस्थान राज्य सेवा

Gen

BC

MBC

EWS

SC

ST

148

82

14

41

41

35

राजस्थान अधीनस्त सेवा

Gen

BC

MBC

EWS

SC

ST

169

91

20

38

51

58

👉 Application Fee For RPSC Recruitment 

इस भर्ती मे आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अलग अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 


Mode of Payment

Credit Card / Debit Card / Net banking / UPI

For Gen / Other State

Rs – 600 /-

For OB / MBC / EWS / SC / ST

Rs – 400 /-

👉 Selection Process In RPSC Recruitment 

आरपीएससी की इस भर्ती मे चयन प्रतियोगी परीक्षा एव इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

  1. इस प्रक्रिया मे सबसे पहले ऊमीद्वारों को प्रारम्भिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।इस परीक्षा मे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगे एवं यह परीक्षा केवल मुख्य परीक्षा मे प्रवेश के लिए होगी। 
  2. प्रारभिक परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर ऊमीद्वारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 
  3. मुख्य परीक्षा मे प्रश्न वर्णनात्मक प्रकार के होगे। एवं इसमे पास हुये ऊमीद्वारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 
  4. इंटरव्यू एवं मुख्य परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर एक मेरिट सूची बनाई जाएगी एवं सूची मे चयनित हुये ऊमीद्वारों का ही दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल होगा।

👉 Salary Details In RPSC Recruitment 

राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती मे पे स्केल रु 15600 से 39100 एवं रु 9300 से 34800 तक मिलता है जो की पदो ओर विभागो के अनुशार बदलता रहता है। 



👉 Document Required For Application In RPSC Recruitment 

इस भर्ती मे आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ अपने पास रख ले क्योकि आवेदन करते समय ऊमीद्वार को इन दस्तावेजो की अवसकता जरूर पड़ेगी। जैसे

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • मान्य ईमेल आईडी
  • 10th मार्कशीट 
  • स्नातक मार्कशीट (अंतिम वर्ष)
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • मूल निवाशी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ स्केन फोटोग्राफ

👉 Application Details For RPSC Recruitment

इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार ऊपर दिये गए सभी मापदंडो को एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर नीचे दिये लिंक से आवेदन कर सकता है। 


Mode Of Application

Online

Apply Online

Link Active On 19-09-2024

Official Website

rpsc.rajasthan.gov.in

Official Notification

Download Now

👉 RPSC Recruitment Important Updates

Syllabus

Download Now

Exam Date

Updated Soon

Admit Card

Updated Soon

Result

Updated Soon

👉 FAQs

RPSC की इस भर्ती मे कुल कितने पदो पर भर्ती निकाली गई है❓

यह भर्ती कुल 733 पदो पर निकाली गई है जिसमे राज्य सेवा के 343 एवं अधीनस्त सेवा के 389 पद है।

RPSC मे भर्ती कब कब निकलती है❓

आरपीएससी मे भर्ती साल भर विभिन पदो पर निकलती रहती है।

RPSC की इस भर्ती मे दूसरे राज्य के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है या नहीं❓

इस भर्ती मे दूसरे राज्यो के ऊमीद्वार आवेदन कर सकते है

RPSC की इस भर्ती मे चयन किस आधार पर होगा❓

इस भर्ती मे चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू मे प्राप्त अंको के आधार पर होगा।

इस भर्ती मे आवेदन कैसे करे❓

इस भर्ती मे आवेदन दिये गए लिंक से कर सकते है लेकिन आवेदन करने से पहले विज्ञापन मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।



🙋   यदि आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो MP Govt Jobs (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद   🙏


RPSC Recruitment 2024

RPSC Vacancy 2024

RPSC Recruitment

RPSC Vacancy

RPSC Bharti 2024

RPSC RAS Recruitment 2024

RPSC Carrier 

Mpgovtjob.in

Rajasthan Sarkari Naukri 2024

Rajasthan Government Job 2024

RPSC Recruitment 2024 Notification PDF


Leave a Comment