नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सत्र 1 प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी अपनी आधारिकारिक वैबसाइट पर जारी कर दी है। एनटीए ने उत्तर कुंजी के साथ JEE Main Exam 2025 Session 1 मे पूछे गए सवालो एवं ऊमीद्वारों के रिकॉर्ड किए गए रिस्पॉन्स शीट भी जारी की गई है जिससे ऊमीद्वार आसानी से अपने द्वारा दिये गए उत्तरो की जांच कर सके।
NTA JEE Main Exam 2025 Session 1 Answer Key
JEE Main Session 1 Exam Details
बता दे की JEE Main 2025 Session 1 के लिए प्रवेश परीक्षाए पिछले माह की 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी की आयोजित की गई थी जिसमे पेपर 1 आयोग द्वारा दो सत्रो मे आयोजित कराया गया था पहला सत्र सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 3 से 6 बजे तक एवं 30 जनवरी को पेपर 2 दूसरे सत्र दोपहर 3 से शाम 6.30 बजे तक आयोजित किया गया था। जिसमे देश के लाखो ऊमीद्वारों ने भाग लिया था।
Read More : MP Jila Court Vacancy 2025 – Notification Out For Various Post, Apply Offline Now
NTA JEE Main 2025 Session 1 Answer Key कैसे देखे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए जारी की गई Answer Key को आप इन कुछ स्टेप्स से देख सकते है जैसे
स्टेप 1 – सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वैबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाए।
स्टेप 2 – वहा आपको सत्र 1 अन्तरिम उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 – यहा पर ऊमीद्वार को अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी।
स्टेप 4 – ऊमीद्वारों की उत्तर कुंजी ओपन हो जाएगी जिसे ऊमीद्वार जांच सकते है
NTA JEE Main Session 1 Answer Key Challenge Process
एनएटी द्वारा एक सार्वजनिक नोटिस भी जारी किया गया है जिसमे ऊमीद्वारों को उत्तर कुंजी को चुनौती देने की प्रक्रिया बताई गई है जिसमे चुनौती देने वाले ऊमीद्वारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रूपय खर्च करने होगे। जिसमे विषयो से संबन्धित विशेषज्ञों की एक टीम उन चुनौती दिये गए प्रश्नो की समीक्षा करेगी एवं उनके मूल्यांकन के अनुशार एनटीए अंतिम परिणाम जारी करने से पहले अंतिम उत्तर कूजी जारी करेगा। इसमे बताया गया है की बिना उचित साक्ष्य के एवं निर्धारित लिंक के अलावा किसी अन्य माध्यम से की गई चुनौतियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
JEE Main 2025 Session 2 Schedule
NTA द्वारा जेईई मेन का दूसरा सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा जो की 8 अप्रैल 2025 तक चलेगा। आपको बता दे की जेईई मेन परीक्षा देश के 32 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), 26 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और 40 सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFIT) सहित प्रमुख इंजीन्यरिंग संस्थानो मे प्रवेश लेने के लिए के परीक्षा है। जेईई मेन मे कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले ऊमीद्वार जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए उपस्थित होने के पात्र होगे जो की देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) मे प्रवेश पाने के लिए आवशक है।