RRB Recruitment 2024 : रेल्वे मे सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जाने रेल्वे मे निकली नई भर्ती की सारी जानकारी

इंडियन रेल्वे मे सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले ऊमीद्वारों के लिए अच्छी खबर क्योकि इंडियन रेल्वे भर्ती बोर्ड ने विभिन पदो पर भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है। जिसमे सूपर्वाइज़र, जूनियर इंजीनियर, सहायक एवं सुपेरिटेंडेंट जैसे अन्य पदो शामिल है। यह भर्ती कुल 7951 पदो पर निकाली गई है। रेल्वे भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती के लिए योग्य ऊमीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन मगाए है। RRB Job Recruitment 2024 मे ऊमीद्वारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारभ हो गई है एवं ऊमीद्वार 29 अगस्त तक इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है। 


RRB Recruitment 2024,RRB Vacancy 2024,RRB JE Recruitment 2024,RRB JE Vacancy 2024,RRB Junior Engineer Recruitment 2024,RRB Junior Engineer Vacancy 2024,RRB Assistant Recruitment 2024,RRB Assistant Vacancy 2024,RRB Recruitment 2024 in Hindi,RRB JE Recruitment 2024 in Hindi,RRB JE Vacancy 2024 in hindi,RRB Recruitment Notification PDF,RRB JE Recruitment Notification PDF

इंडियन रेल्वे भर्ती बोर्ड की इस भर्ती मे मध्य प्रदेश एवं अन्य सभी राज्यो के ऊमीद्वार अलग अलग रेल्वे जोन के अनुशार आवेदन कर सकते है। इस रेल्वे की न्यू भर्ती से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती अवलोकन, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पदो का विवरण, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, आवेदन के लिए प्रमुख दस्तावेज़ एवं आवेदन कर की जानकारी नीचे हिन्दी मे दी गई है। 


(Toc)

👉 RRB Recruitment 2024 Overview

Organization Name

Railway Recruitment Board

Advertisement No.

CEN No. 03/2024

Job Category

Regular Basis

Post Name

Junior Engineer, Superintendent, Supervisor & Assistant

No. Of Post

7951

Job Location

According to Railway Zones, you apply

Application Starting Date

30-07-2024

Application Last Date

29-08-2024

👉 RRB Recruitment Post Wise Educational Qualification Details 

रेल्वे भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती मे सभी पदो के लिए शेक्षणिक योग्यता विभाग के आधार पर अलग अलग मागी है जिसकी जानकारी आधिकारिक विज्ञापन मे देख सकते है। नीचे सूपर्वाइज़र, जूनियर इंजीनियर, सहायक एवं सुपेरिटेंडेंट पदो के लिए बेसिक शेक्षणिक योग्यता की जानकारी दी गई है। 

पद का नाम

शेक्षणिक योग्यता

जूनियर इंजीनियर

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से संबन्धित विषय मे तीन वर्षीय इंजीन्यरिंग डिप्लोमा

अथवा
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से संबन्धित विषय मे इंजीन्यरिंग डिग्री

सूपर्वाइज़र

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से संबन्धित विषय मे ग्रेजुएट डिग्री

सुपेरिटेंडेंट

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से किसी भी विषय मे तीन वर्षीय इंजीन्यरिंग डिप्लोमा

अथवा
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से किसी भी विषय मे इंजीन्यरिंग डिग्री

सहायक

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से भोतिकी एवं रसायन विज्ञान मे 45% अंको के साथ ग्रेजुएट डिग्री

यह भी पड़े ⇨ RRB Junior Engineer Syllabus 2024 : रेल्वे जूनियर इंजीनियर के सिलैबस एवं परीक्षा पैटर्न की जानकारी

👉 RRB Recruitment Age Limits Details 

रेल्वे भर्ती बोर्ड की इस भर्ती मे सभी पदो के लिए न्यूतम आयु 18 वर्ष एवं अधितम आयु 36 वर्ष रखी गई है एवं इस भर्ती मे अधिकतम आयु की गणना 1 जनवरी  2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस भर्ती मे विभिन वर्गो के
ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे वर्गो
के अनुशार दी गई है।

  • OBC ऊमीद्वारों के लिए – 3 वर्ष
  • SC / ST ऊमीद्वारों के लिए – 5 वर्ष
  • PwBD ऊमीद्वारों के लिए – 10 वर्ष

👉 RRB Recruitment Post Details 

रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा सूपर्वाइज़र, जूनियर इंजीनियर, सुपेरिटेंडेंट एवं सहायक के कुल 7951 पदो पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती बोर्ड द्वारा अलग अलग ज़ोन के आधार पर भी निकाली गई है। सभी रेल्वे जोन मे निकाली गई रिक्त पदो की जानकारी वर्गो के अनुशार नीचे दी गई है। 

पद का नाम

पदो की संख्या

रासायनिक सूपर्वाइज़र / अनुसंधान और धातुकर्म सूपर्वाइज़र (केवल RRB गोरखपुर के लिए)

17

जूनियर इंजीनियर, सुपेरिटेंडेंट एवं सहायक

7934

कुल पद

7951

रेल्वे जोन  

वर्ग

Gen

OBC

EwS

SC

ST

अहमदाबाद

149

107

49

53

24

अजमेर

268

109

64

61

27

बेंगलुरु

174

89

43

58

33

भोपाल

239

98

51

62

35

भुवनेश्वर

76

36

26

20

17

बिलासपुर

238

103

41

65

25

चंडीगढ़

150

88

46

43

29

चेन्नई

273

147

73

91

54

गोरखपुर

108

55

25

46

25

गुवाहाटी

93

57

23

37

15

जम्मू – श्रीनगर

125

52

35

23

16

कोलकाता

320

114

64

96

66

मालदा

74

41

19

19

10

मुंबई

596

346

143

203

89

मुजफ्फरपुर

04

04

01

02

पटना

95

62

33

39

18

प्रयागराज

213

70

34

50

37

रांची

70

46

18

20

13

सिकंदराबाद

248

130

63

104

45

सिलीगुड़ी

17

04

01

05

01

तिरुवनंतपुरम

45

32

16

18

10

👉 Application Fee For RRB Recruitment 2024

इस भर्ती मे आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अलग अलग रखा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।  

Mode Of Payment

Online

Gen / OBC / EWS

Rs – 500 /-

Rs – 400 /- refunded on appearing stage 1 CBT

Female / SC / ST / EBC

Rs – 250 /-

Rs – 250 /- refunded on appearing stage 1 CBT

👉 Selection Process For RRB Recruitment 2024

इस भर्ती मे चयन कम्प्युटर आधारित परीक्षा I, कम्प्युटर आधारित परीक्षा II, दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। यह चयन  प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

  1. इस परकीय मे सबसे पहले ऊमीद्वारों को कम्प्युटर आधारित परीक्षा I के लिए बोर्ड द्वारा बुलाया जाएगा। 
  2. परीक्षा I मे प्राप्त अंको के आधार चयनित ऊमीद्वारों को कम्प्युटर आधारित परीक्षा II के लिए बुलाया जाएगा। 
  3. परीक्षा II मे प्राप्त अंको के आधार पर चयनित ऊमीद्वारों को दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। 
  4. दस्तवेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण मे चयन हुये ऊमीद्वारों को रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन पदो पर चयनित कर लिया जाएगा।  

कम्प्युटर आधारित परीक्षा I का विवरण 



कम्प्युटर आधारित परीक्षा II का विवरण

👉 Salary Details For RRB Recruitment 2024

इस भर्ती मे सभी पदो के लिए वेतनमान रेल्वे भर्ती बोर्ड के द्वारा अलग अलग रखा गया है। पदो के आधार पर वेतनमान की जानकारी नीचे दी गई है। 

  • जूनियर इंजीनियर, सुपेरिटेंडेंट एवं सहायक पदो पर चयनित ऊमीद्वारों के लिए रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा वेतनमान लेवल 6 बेसिक पे – 35,400 + सभी प्रकार के भत्ते रखा गया है। 
  • सूपर्वाइज़र पद पर चयनित ऊमीद्वारों के लिए रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा वेतनमान लेवल 7 बेसिक पे – 44,900 + सभी प्रकार के भत्ते रखा गया है। 

👉 Document Required For RRB Application Form 2024

रेल्वे की इस भर्ती मे आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार को कुछ प्रमुख द्वास्तावेज अपने साथ तैयार रखने होगे जैसे 

  • मान्य मोबाइल नंबर
  • मान्य ईमेल आईडी
  • स्केन हस्ताक्षर
  • स्केन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड की जानकारी
  • ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • मूल निवाशी सर्टिफिकेट

👉 Application Details For RRB Recruitment 2024

इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन
माध्यम से किए जा सकते है एवं ऊमीद्वार सभी मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को पड़ कर
नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकते है।
 


Mode Of Application

Online

Apply Online

Apply Now

Official Website

rrbapply.gov.in

Official Notification

Download Now

👉 FAQs

RRB का पूरा नाम क्या है❓

आरआरबी का पूरा नाम रेल्वे भर्ती बोर्ड है।

RRB मे कब कब भर्ती निकलता है❓

RRB लगभग हर साल विभिन पदो पर भर्ती निकलता है।

RRB की यह भर्ती कितने पदो पर निकाली गई है❓

यह भर्ती कुल 7951 पदो पर निकाली गई है।

RRB की इस भर्ती मे आवेदन करने की अंतिम दिनाक क्या है❓

इस भर्ती मे आवेदन की अंतिम दिनाक 29 अगस्त रखी गई है।

RRB की इस भर्ती मे आवेदन कैसे करे❓

इस भर्ती मे आवेदन ऊपर आर्टिक्ल मे दिये गए लिंक से कर सकते है लेकिन आवेदन करने से पहले ऊपर दी गई जानकारी एवं अधिकारी विज्ञापन मे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पद ले उसके बाद ही आवेदन करे




🙋 
 
यदि
आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो
मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 (mpgovtjob.inकी जानकारी को पसंद और
प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद
   🙏


RRB Recruitment 2024

RRB Vacancy 2024

RRB JE Recruitment 2024

RRB JE Vacancy 2024

RRB Junior Engineer Recruitment 2024

RRB Junior Engineer Vacancy 2024

RRB Assistant Recruitment 2024

RRB Assistant Vacancy 2024

RRB Recruitment 2024 in Hindi

RRB JE Recruitment 2024 in Hindi

RRB JE Vacancy 2024 in hindi

RRB Recruitment Notification PDF

RRB JE Recruitment Notification PDF 

Leave a Comment