Airports Authority of India (AAI)
AAI Senior Assistant Recruitment 2025
AAI Senior Assistant Notification 2025 (MP Govt Jobs)
Educational & Other Qualification
1. सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन / रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
- संबन्धित क्षेत्र मे 2 वर्ष का अनुभव।
2. सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) :
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम डिग्री।
- एमएस ऑफिस में कंप्यूटर साक्षरता।
3. सीनियर असिस्टेंट (आधिकारिक भाषा) :
हिंदी में पीजी डिग्री (ग्रेजुएशन में अंग्रेजी विषय के साथ) या अंग्रेजी में पीजी डिग्री (ग्रेजुएशन में हिंदी विषय के साथ) या किसी अन्य विषय में मास्टर्स (हिंदी और अंग्रेजी ग्रेजुएशन में अनिवार्य/वैकल्पिक विषय के रूप में)
Age Details
1. पदो के लिए आयु सीमा :
- न्यूतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 30 वर्ष
2. आयु मे छूट :
- ओबीसी – 3 वर्ष
- एससी / एसटी – 5 वर्ष
- पीडबल्यूबीडी – 10 वर्ष
नोट : आयु की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की ।
Details Of Post
एएआई सीनियर असिस्टेंट वेकेंसी 2025 कुल 32 पदो के लिए निकाली गई है।
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)
अनारक्षित (UR) : 12
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) : 02
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) : 03
अनुसूचित जाति (SC) : 03
अनुसूचित जनजाति (ST) : 01
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट)
अनारक्षित (UR) : 08
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) : 01
अनुसूचित जाति (SC) : 01
सीनियर असिस्टेंट (आधिकारिक भाषा) :
- अनारक्षित (UR) : 01
Mode Of Selection
एएआई भर्ती 2025 मे चयन प्रक्रिया पदो के अनुशार कुछ इस प्रकार राखी गई है।
1. सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) :
कम्प्युटर आधारित परीक्षा (CBT) : 100 अंक, 2 घंटे का समय
- सीबीटी सिलेबस : 70% प्रश्न संबंधित शैक्षिक योग्यता से और 30% सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य योग्यता, और अंग्रेजी से।
2. सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) :
- कम्प्युटर आधारित परीक्षा (CBT) : 100 अंक, 2 घंटे
- कम्प्युटर साक्षरता परीक्षा (MS Office): 2 घंटे
- नियुक्ति CBT मेरिट और कंप्यूटर साक्षरता टेस्ट में उत्तीर्ण होने पर आधारित होगी।
3. सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट) :
- कम्प्युटर आधारित परीक्षा (CBT) : 100 अंक, 2 घंटे
- कम्प्युटर साक्षरता परीक्षा (MS Office) : 2 घंटे
- नियुक्ति CBT मेरिट और कंप्यूटर साक्षरता टेस्ट में उत्तीर्ण होने पर आधारित होगी।
Salary and allowances
सीनियर असिस्टेंट पद के लिए
- वेतनमान : रू. 36000 – 3% – 110000 /- (NE – 6 लेवल)
- मूल वेतन के अतिरिक्त महंगाई भत्ता, 35% भत्ते, HRA, CPF, ग्रेच्युटी, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, चिकित्सा लाभ आदि AAI नियमों के अनुसार लागू होंगे।
Application Fee
- सामान्य / ओबीसी ऊमीद्वारों के लिए : रू. 1000 /-
- एसटी / एमबीसी ऊमीद्वारों के लिए : कोई शुल्क नहीं
- भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।
Document Required For Apply Online
- पहचान पत्र
- 10th मार्कशीट
- डिप्लोमा
- ग्रेजुएट डिग्री
- पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- स्कैन हस्ताक्षर
- ईमेल
Notification Key Dates
- आवेदन प्रारभ : 05 अगस्त 2025
- आवेदन करने की अंतिम दिनांक : 26 अगस्त 2025
- परीक्षा की दिनांक : जल्द ही उपलब्ध होगी।
- एड्मिट कार्ड : जल्द ही उपलब्ध होगी।
How To Apply AAI
आवेदन का तरीका : उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (www.aai.aero) पर उपलब्ध है। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- AAI की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- नोटिफ़िकेशन न. ER 02 / 2025 पर जाए।
- आवेदन करे एवं संबंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
- आवेदन की समीक्षा करें और जमा करें। एक बार संपादन का विकल्प उपलब्ध होगा (अतिरिक्त पोर्टल शुल्क लागू हो सकता है)।