
Airports Authority Of India Vacancy – Govt Job Notification
Educational Qualification & Experience For Airports Authority Of India Vacancy
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए इस वेकेंसी नोटिफ़िकेशन मे जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए मांगी गई शेक्षणिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी नीचे दी गई है।
पद का नाम | शेक्षणिक योग्यता एवं अनुभव |
---|---|
जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विस) | फायर / मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल मे बैचलर इंजीन्यरिंग डिग्री एवं कोई कार्य अनुभव नहीं मांगा गया |
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एचआर) | किसी भी विषय से ग्रेजुएट डिग्री एवं एचआरएम / एचआरडी / पीएम & आईआर /श्रम कल्याण मे एमबीए डिग्री एवं कोई कार्य अनुभव नहीं मांगा गया |
जूनियर एग्जीक्यूटिव (आधिकारिक भाषा) | हिन्दी मे पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं ग्रेजुएट डिग्री जिसमे अंग्रेजी विषय हो। या अंग्रेजी मे पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं ग्रेजुएट डिग्री मे हिन्दी विषय हो। या किसी भी विषय मे पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एवं ग्रेजुएट डिग्री जिसमे हिन्दी व अंग्रेजी विषय हो। |
Age Details For Airports Authority Of India Recruitment
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निकाली इस Govt Job Vacancy नोटिफ़िकेशन मे जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है इसमे आयु की गणना 18 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस वेकेंसी मे विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु मे छूट भी रखी गई है जिसकी जानकारी वर्गो के आधार पर नीचे दी गई है।
- ओबीसी ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 3 वर्ष
- एससी / एसटी ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 5 वर्ष
- पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 10 वर्ष
Read More : Bank Of Baroda Vacancy – Notification Released For 4000 Apprentice Posts, Apply Online Now
Details Of Post In Airports Authority Of India Notification
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस नोटिफ़िकेशन मे जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 83 रिक्त पदो पर वेकेंसी निकाली गई है। जिसमे से कुछ पद विभिन्न वर्गो के लिए आरक्षित भी किए गए है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
पद का नाम | वर्ग |
---|---|
जूनियर एग्जीक्यूटिव (फायर सर्विस) | सामान्य – 05 ओबीसी – 04 ईडबल्यूएस – 01 एससी – 02 एसटी – 01 |
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एचआर) | सामान्य – 30 ओबीसी – 17 ईडबल्यूएस – 06 एससी – 09 एसटी – 04 |
जूनियर एग्जीक्यूटिव (आधिकारिक भाषा) | सामान्य – 04 |
Mode Of Selection In Airports Authority Of India Bharti
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती मे जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर चयन कम्प्युटर आधारित परीक्षा, आवेदन सत्यापन एवं शारीरिक परीक्षण (केवल फायर सर्विस पद के लिए) के आधार पर किया जाएगा। इसमे कम्प्युटर आधारित परीक्षा देश के कुछ प्रमुख शहरो मे आयोजित की जाएगी।
- कम्प्युटर आधारित परीक्षा
- आवेदन सत्यापन
- शारीरिक परीक्षण
Pay Scale For Junior Executive In Airports Authority Of India
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद पर चयनित ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान रू. 40000 – 3% – 140000 /- का रखा गया है।

Application Fee
यरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस Govt Job Vacancy मे रिक्त पदो पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के आधार पर अलग अलग रखा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
आवेदन शुल्क का माध्यम | क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई |
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस वर्ग के लिए | रू – 1000 /- |
महिला / एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी वर्ग के लिए | कोई शुल्क नहीं |
Document Required For Application AAI Vacancy
इस सरकारी जॉब वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे
- पहचान पत्र
- आवेदन पत्र
- 10th मार्कशीट
- ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट
- पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री
- अनुभव प्रमाण पत्र (आधिकारिक भाषा)
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- स्कैन हस्ताक्षर
- ईमेल
Exam Date For Airports Authority Of India Vacancy
एएआई की इस वेकेंसी मे कम्प्युटर आधारित परीक्षा के दिनाक की जानकारी आधिकारिक विज्ञापन मे नहीं दी गई है। लेकिन अधिकतर कम्प्युटर आधारित परीक्षा के बारे मे जानकारी, आवेदन की अंतिम दिनांक से लगभग एक महीने के अंदर जारी कर दी जाती है। परीक्षा की दिनांक के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर विसिट करते रहे।
Admit Card For Airports Authority Of India Recruitment
जैसे की विज्ञापन मे कम्प्युटर आधारित परीक्षा के बारे मे कोई जानकारी नहीं दी गई है वैसे ही एड्मिट कार्ड के दिनांक की जानकारी भी नहीं दी गई है लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एड्मिट कार्ड कम्प्युटर आधारित परीक्षा के 7 से 10 दिन पहले जारी कर दिये जाते है जिसकी जानकारी आपको Mpgovtjob.in या आधिकारिक वैबसाइट पर मिल जाएगी।
Application Details
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस Latest Govt Jobs Vacancy मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले ऊमीद्वारों को आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- आधिकारिक वैबसाइट पर जाने के बाद Career ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद Junior Executive विज्ञापन मे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन मे सभी मागी गई जानकारी फीड करे एवं सभी संबन्धित दस्तावेज़ अपलोड करे।
- शुल्क का भुगतान कर के आवेदन सबमिट करे एवं आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले।