Welcome to MP Govt Jobs, Govt Job Latest Vacancy (mpgovtjob.in)

Bank of Baroda Apprentice 2025 – Apply Online, Eligibility, Dates & Notification

Bank Of Baroda Apprentice 2025 - Sarkari JOb

Bank Of Baroda Apprentice 2025

Bank Of Baroda Apprentice Online Form (MP Govt Jobs)

Bank Of Baroda Apprentice Notification 2025

  • ऊमीद्वारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

यह भी देखे : ECGC PO Recruitment 2025 Latest Notification Out For 30 Post

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
अप्रेंटिस20 वर्ष28 वर्ष
  • आयु की गणना : 01 नवंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
  • आयु मे छूट : ओबीसी – 3 वर्ष एवं एससी / एसटी – 5 वर्ष। 
वर्ग (Category)रिक्त पद  (Seat)
सामान्य (Gen)941
ओबीसी (OBC)811
ईडब्ल्यूएस (EWS)258
अनुसूचित जाति (SC)412
अनुसूचित जनजाति (ST)278
कुल (Total)2700

यह भी देखे : 2 Nov 2025 Current Affairs & Static GK Question जो हर Exam में पूछे जाएंगे

1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा – बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

क्रमपरीक्षा का नामप्रश्नअंकअवधि
1सामान्य/वित्तीय जागरूकता252560 मिनट
2मात्रात्मक एवं तार्किक योग्यता2525 
3कंप्यूटर ज्ञान2525 
4सामान्य अंग्रेजी2525 
कुल 100100

2. भाषा प्रवीणता परीक्षा

क्रम संख्याराज्य / केंद्र शासित प्रदेशभाषा(एँ)
1आंध्र प्रदेशतेलुगू / उर्दू
2असमअसमिया / बंगाली / बोडो
3बिहारहिंदी / उर्दू
4चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश)हिंदी / पंजाबी
5छत्तीसगढ़हिंदी
6दादरा और नगर हवेली (केंद्र शासित प्रदेश)गुजराती / कोंकणी / मराठी
7दिल्ली (केंद्र शासित प्रदेश)हिंदी
8गोआकोंकणी
9गुजरातगुजराती
10हरियाणाहिंदी / पंजाबी
11जम्मू और कश्मीर (केंद्र शासित प्रदेश)उर्दू / हिंदी
12झारखंडहिंदी / संथाली
13कर्नाटककन्नड़
14केरलमलयालम
15मध्य प्रदेशहिंदी
16महाराष्ट्रमराठी
17मणिपुरमणिपुरी, अंग्रेजी
18मिजोरममिजो, अंग्रेजी
19ओडिशाओडिया
20पुदुचेरी (केंद्र शासित प्रदेश)तमिल
21पंजाबपंजाबी / हिंदी
22राजस्थानहिंदी
23तमिल नाडुतमिल
24तेलंगानातेलुगू / उर्दू
25उत्तर प्रदेशहिंदी / उर्दू
26उत्तराखंडहिंदी
27पश्चिम बंगालबंगाली / नेपाली
विवरणविस्तार
स्टीपेंड (रुपये में) चयनित ऊमीद्वारों को  01 (एक) वर्ष की Engagement अवधि के दौरान ₹15,000/- प्रति माह स्टीपेंड दिया जाएगा। 
अन्य भत्तेअप्रेंटिस किसी भी अन्य भत्ते/लाभों के पात्र नहीं हैं।
  • सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए : रू. 800 /- 
  • एससी / एसटी वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए : रू. 400 /-
  • भुगतान 💳 डेबिट कार्ड | 💳 क्रेडिट कार्ड | 🌐 इंटरनेट बैंकिंग | 📱 UPI के माध्यम से किया जा सकता है। 

🆔 पहचान का सबूत (पहचान पत्र)

📚 शैक्षिक रिकॉर्ड

  • 10th की मार्कशीट
  • 12th की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन डिग्री

📄 श्रेणी दस्तावेज़

  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

💻 डिजिटल अटैचमेंट

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • डिजिटल हस्ताक्षर
  • ईमेल पता
घटनातिथि
📢 अधिसूचना जारी10 नवंबर 2025
🖥️ ऑनलाइन आवेदन शुरू11 नवंबर 2025
⏰ आवेदन की अंतिम तिथि01 दिसंबर 2025
✍️ मुख्य परीक्षाजल्द ही उपलब्ध

आवेदन का तरीका : उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

  • सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल www.nats.education.gov.in पर रजिस्टर करें।
  • उसके बाद Bank Of Baroda की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए। 
  • वहा जाकर Career पर क्लिक करे एवं Current Opportunities सेक्शन पर जाए। 
  • उसके बाद अप्रेंटिस नोटिफ़िकेशन पर जाए और आवेदन करे। 
  • संबंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें एवं आवेदन का प्रिंट आउट ले ले।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करे एवं आवेदन का प्रिंट आउट ले ले।
Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।

Latest Jobs

Offline / Walk In Jobs

Current Affairs

Jobs By Categorie

Jobs By Qualification