Bank Of Baroda Vacancy – Notification Released For 4000 Apprentice Posts, Apply Online Now

Bank Of Baroda Vacancy - Bank Job Vacancy

Educational Qualification For Bank Of Baroda Vacancy

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी किए गए इस वेकेंसी नोटिफ़िकेशन मे अप्रेंटिस पद के लिए मांगी गई शेक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नाम शेक्षणिक योग्यता
अप्रेंटिसकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट डिग्री

Age Details For Bank Of Baroda Recruitment

बैंक ऑफ बड़ौदा इंडिया द्वारा जारी किए गए इस भर्ती मे अप्रेंटिस पद के लिए न्यूतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष मांगी गई है। इसमे आयु की गणना 1 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस वेकेंसी मे विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु मे छूट भी रखी गई है जिसकी जानकारी वर्गो के आधार पर नीचे दी गई है।

  • ओबीसी वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 3 वर्ष
  • एससी / एसटी वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 5 वर्ष
  • पीडबल्यूबीडी वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 10 वर्ष

Read More : Madhya Pradesh Urja Vikas Nigam Vacancy – Notification Released For 7 Posts, Apply Online Now

Details Of Post In Bank Of Baroda Notification

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इस नोटिफ़िकेशन मे अप्रेंटिस के कुल 4000 रिक्त पदो पर वेकेंसी निकाली गई है। इसमे राज्यो के आधार पर रिक्त पदो की जानकारी नीचे दी गई है।

राज्य का नाम रिक्त पदो की संख्या
आंध्र प्रदेश59
असम 40
बिहार120
चंडीगढ़40
छत्तीसगढ़76
दादरा और नगर हवेली07
दिल्ली172
गोवा10
गुजरात573
हरियाणा71
जम्मू और कश्मीर11
झारखंड30
कर्नाटक537
केरल89
मध्य प्रदेश94
महाराष्ट्र388
मणिपुर08
मिजोरम06
ओडिशा50
पुडुचेरी10
पंजाब132
राजस्थान320
तमिलनाडु223
तेलंगाना193
उत्तर प्रदेश558
उत्तराखंड30
पश्चिम बंगाल153

Mode Of Selection In Bank Of Baroda Bharti

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस अप्रेंटिस भर्ती मे चयन ऑनलाइन टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन, लोकल भाषा टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमे ऑनलाइन टेस्ट देश के कुछ प्रमुख शहरो मे आयोजित किया जाएगा।

  1. ऑनलाइन परीक्षा
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
  3. लोकल भाषा टेस्ट
  4. मेडिकल टेस्ट

ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न

Pay Scale For Apprentice In Bank Of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस वेकेंसी मे अप्रेंटिस पद पर चयनित हुये ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान क्षेत्रो के अनुशार अलग अलग रखा गया है जो की कुछ इस प्रकार है।

  • मेट्रो एवं शहरी क्षेत्रो मे वेतनमान रू. 15000 /- प्रतिमाह रखा गया है।
  • ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रो मे वेतनमान रू. 12000 /- प्रतिमाह रखा गया है।

Period Of Contract

बैंक ऑफ बड़ौदा की यह वेकेंसी संविदा के आधार पर 1 वर्ष के लिए निकाली गई है।

Application Fee

बैंक जॉब की इस वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के आधार पर अलग अलग रखा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

आवेदन शुल्क का माध्यमक्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई
सामान्य / ओबीसी वर्ग के ऊमीद्वारों के लिएरू. 800 /-
सभी महिलाए / एससी / एसटी वर्ग के ऊमीद्वारों के लिएरू. 600 /-
पीडबल्यूबीडी वर्ग के ऊमीद्वारों के लिएरू. 400 /-

Document Required For Application In Bank Of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस जॉब वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे

  • पहचान पत्र
  • आवेदन पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • डिग्री मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • ईमेल

Exam Date For Bank Of Baroda Apprentice Vacancy

बैंक ऑफ बड़ौदा इस वेकेंसी मे ऑनलाइन परीक्षा के दिनाक की जानकारी आधिकारिक विज्ञापन मे नहीं दी गई है। लेकिन अधिकतर ऑनलाइन परीक्षा के बारे मे जानकारी, आवेदन की अंतिम दिनांक से लगभग एक महीने के अंदर जारी कर दी जाती है। परीक्षा की दिनांक के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर विसिट करते रहे।

Admit Card For Bank Of Baroda Apprentice Recruitment

जैसे की नोटिफ़िकेशन मे ऑनलाइन परीक्षा के बारे मे कोई जानकारी नहीं दी गई है वैसे ही एड्मिट कार्ड के दिनांक की जानकारी भी नहीं दी गई है लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एड्मिट कार्ड ऑनलाइन परीक्षा के 7 से 10 दिन पहले जारी कर दिये जाते है जिसकी जानकारी आपको Mpgovtjob.in या आधिकारिक वैबसाइट पर मिल जाएगी।

Application Details

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस Latest Bank Jobs Vacancy मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले ऊमीद्वारों को आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • आधिकारिक वैबसाइट पर जाने के बाद Career ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद Apprentice Vacancy विज्ञापन मे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन मे सभी मागी गई जानकारी फीड करे एवं सभी संबन्धित दस्तावेज़ अपलोड करे।
  • शुल्क का भुगतान कर के आवेदन सबमिट करे एवं आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले।

Facebook
WhatsApp
Telegram
Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।