Welcome to MP Govt Jobs, Govt Job Vacancy (mpgovtjob.in)

CSIR AMPRI Bhopal Vacancy 2025 OUT! Hurry, Limited Seats

CSIR AMPRI Bhopal Vacancy - MP Govt Job

Read More : District Court Khandwa Vacancy 2025 – MP Job Notification Out For Assistant, Operator & Peon Post, Apply Offline Now

सीएसआईआर – प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान (एम्प्री) भोपाल की इस जूनियर स्टेनोग्राफर वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वारों के पास यह निम्न योग्यता होगी चाहिए जैसे

  • शैक्षणिक योग्यता : 10+2/कक्षा 12वी या समकक्ष, एवं हिंदी टाइपिंग स्पीड 80 (wps)।
  • आयु सीमा : 13 जून 2025 को अधिकतम 27 वर्ष।

Details Of Post In CSIR AMPRI Bhopal Junior Stenographer Notification

सीएसआईआर एम्प्री भोपाल द्वारा जारी किए गए इस नोटिफ़िकेशन मे जूनियर स्टेनोग्राफर के कुल 01 रिक्त पद पर वेकेंसी निकाली गई है। जिसमे यह पद सामान्य वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए आरक्षित है।

  • कुल पद : 1 (UR – 1)

सीएसआईआर एम्प्री भोपाल की इस जूनियर स्टेनोग्राफर पद के चयन प्रक्रिया मे कुल 2 चरण होगे जैस:

  • लिखित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा, जो तीन भागों में विभाजित रहेगा जैसे :
    • सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति : 50 प्रश्न, 50 अंक (प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे)।
    • सामान्य जागरूकता : 50 प्रश्न, 50 अंक।
    • अंग्रेजी भाषा और समझ : 100 प्रश्न, 100 अंक।
  • लिखित परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे
  • डिक्टेशन : 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट (हिंदी)।
  • ट्रांसक्रिप्शन समय :
    • हिंदी: 65 मिनट
  • प्रकृति : केवल क्वालिफाइंग ; मेरिट लिखित परीक्षा के प्रदर्शन पर आधारित होगी।

नोट : अंतिम मेरिट सूची लिखित परिक्ष मे प्राप्त अंको के आधार पर आयोजित की जाएगी।

सीएसआईआर एम्प्री भोपाल में जूनियर स्टेनोग्राफर के रूप मे चयनित होने पर ऊमीद्वारों को कई लाभ मिलेगे जैसे :

  • आकर्षक वेतनमान : रू. 41,000 /-
  • भत्ते : महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), और परिवहन भत्ता (TA) केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार।
  • अतिरिक्त लाभ : चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति, छुट्टी यात्रा रियायत (LTC), और बच्चों की शिक्षा भत्ते, पर्सनल कंप्यूटर अग्रिम और हाउस बिल्डिंग अग्रिम तक पहुंच।
  • पेंशन : नई पेंशन योजना (NPS) 1 जनवरी, 2004 से प्रभावी।

इस एमपी सरकारी नौकरी मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के आधार पर अलग अलग रखा गया है जैसे

  • अनारक्षित (UR) एवं ओबीसी (OBC) : रू. 500 /-
  • आरक्षित श्रेणियां (SC/ST/महिलाए /PWBD) : कोई शुल्क नही।

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र
  • आवेदन फी स्लीप
  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • 12वी मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल

इस सीएसआईआर एम्प्री भर्ती 2025 मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को यह कुछ प्रमुख दिनांक जरूर पता होनी चाहिए।

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की दिनांक : 24 मई 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक : 13 जून 2025
  • आवेदन की हार्थ कॉपी प्राप्त होने की अंतिम दिनांक : 20 जून 2025
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड, परीक्षा तिथि, आंसर की, और रिजल्ट : इन दिनांकों की जानकारी समय अनुशार सीएसआईआर आईआईटीआर लखनऊ की आधिकारिक वैबसाइट पर दी जाएगी।

सीएसआईआर एम्प्री भोपाल की इस Madhya Pradesh Job वेकेंसी सबसे पहले Online आवेदन करे फिर सभी प्रमुख दस्तावेजो के साथ ऑनलाइन आवेदन फिर Offline बंद लिफाफे मे आवेदन पद का नाम लिख कर कार्यालय मे स्‍वयं या डाक के द्वारा जमा करें माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।

  • कार्यालय का पता : प्रशासन नियंत्रक, सीएसआईआर – प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्‍थान, होशंगाबाद रोड हबीबगंंज नाका के पास, भोपाल – 462026

Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।

Latest Jobs

Offline / Walk In Jobs

Current Affairs

Jobs By Categorie

Jobs By Qualification