
Table of Contents
Eligibility Criteria For CSIR AMPRI Bhopal Vacancy
सीएसआईआर – प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान (एम्प्री) भोपाल की इस जूनियर स्टेनोग्राफर वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वारों के पास यह निम्न योग्यता होगी चाहिए जैसे
- शैक्षणिक योग्यता : 10+2/कक्षा 12वी या समकक्ष, एवं हिंदी टाइपिंग स्पीड 80 (wps)।
- आयु सीमा : 13 जून 2025 को अधिकतम 27 वर्ष।
Details Of Post In CSIR AMPRI Bhopal Junior Stenographer Notification
सीएसआईआर एम्प्री भोपाल द्वारा जारी किए गए इस नोटिफ़िकेशन मे जूनियर स्टेनोग्राफर के कुल 01 रिक्त पद पर वेकेंसी निकाली गई है। जिसमे यह पद सामान्य वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए आरक्षित है।
- कुल पद : 1 (UR – 1)
Selection Process for CSIR AMPRI Bhopal Recruitment
सीएसआईआर एम्प्री भोपाल की इस जूनियर स्टेनोग्राफर पद के चयन प्रक्रिया मे कुल 2 चरण होगे जैस:
1. लिखित परीक्षा
- लिखित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा, जो तीन भागों में विभाजित रहेगा जैसे :
- सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति : 50 प्रश्न, 50 अंक (प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे)।
- सामान्य जागरूकता : 50 प्रश्न, 50 अंक।
- अंग्रेजी भाषा और समझ : 100 प्रश्न, 100 अंक।
- लिखित परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे ।
2. स्टेनोग्राफी टेस्ट
- डिक्टेशन : 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट (हिंदी)।
- ट्रांसक्रिप्शन समय :
- हिंदी: 65 मिनट
- प्रकृति : केवल क्वालिफाइंग ; मेरिट लिखित परीक्षा के प्रदर्शन पर आधारित होगी।
नोट : अंतिम मेरिट सूची लिखित परिक्ष मे प्राप्त अंको के आधार पर आयोजित की जाएगी।
CSIR AMPRI Bhopal Junior Stenographer 2025 : Salary & Other Benefits
सीएसआईआर एम्प्री भोपाल में जूनियर स्टेनोग्राफर के रूप मे चयनित होने पर ऊमीद्वारों को कई लाभ मिलेगे जैसे :
- आकर्षक वेतनमान : रू. 41,000 /-
- भत्ते : महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), और परिवहन भत्ता (TA) केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार।
- अतिरिक्त लाभ : चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति, छुट्टी यात्रा रियायत (LTC), और बच्चों की शिक्षा भत्ते, पर्सनल कंप्यूटर अग्रिम और हाउस बिल्डिंग अग्रिम तक पहुंच।
- पेंशन : नई पेंशन योजना (NPS) 1 जनवरी, 2004 से प्रभावी।
CSIR AMPRI Bhopal Junior Stenographer Bharti Application Fee
इस एमपी सरकारी नौकरी मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के आधार पर अलग अलग रखा गया है जैसे
- अनारक्षित (UR) एवं ओबीसी (OBC) : रू. 500 /-
- आरक्षित श्रेणियां (SC/ST/महिलाए /PWBD) : कोई शुल्क नही।

CSIR AMPRI Bhopal Junior Stenographer Online Form 2025
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे
- ऑनलाइन आवेदन पत्र
- आवेदन फी स्लीप
- पहचान पत्र
- 10th मार्कशीट
- 12वी मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल
CSIR AMPRI Junior Stenographer Recruitment 2025 Important Dates
इस सीएसआईआर एम्प्री भर्ती 2025 मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को यह कुछ प्रमुख दिनांक जरूर पता होनी चाहिए।
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की दिनांक : 24 मई 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक : 13 जून 2025
- आवेदन की हार्थ कॉपी प्राप्त होने की अंतिम दिनांक : 20 जून 2025
- एडमिट कार्ड डाउनलोड, परीक्षा तिथि, आंसर की, और रिजल्ट : इन दिनांकों की जानकारी समय अनुशार सीएसआईआर आईआईटीआर लखनऊ की आधिकारिक वैबसाइट पर दी जाएगी।
How To Apply In CSIR AMPRI Junior Stenographer Vacancy 2025
सीएसआईआर एम्प्री भोपाल की इस Madhya Pradesh Job वेकेंसी सबसे पहले Online आवेदन करे फिर सभी प्रमुख दस्तावेजो के साथ ऑनलाइन आवेदन फिर Offline बंद लिफाफे मे आवेदन पद का नाम लिख कर कार्यालय मे स्वयं या डाक के द्वारा जमा करें माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।
- कार्यालय का पता : प्रशासन नियंत्रक, सीएसआईआर – प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान, होशंगाबाद रोड हबीबगंंज नाका के पास, भोपाल – 462026