Table of Contents
Read More : BPSC CCE Recruitment 2025 – Your Golden Chance to Get Dream Government Job Apply Now
Eligibility Criteria For District Collector Office Vacancy 2025
कार्यालय कलेक्टर वेकेंसी 2025 मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को निम्नलिखित पत्रताओ को पूरा करना होगा जैसे
1.शैक्षणिक योग्यता
- कक्षा 12वी पास
- यू.जी.सी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा 1 वर्ष का कम्प्युटर डिप्लोमा
- सीपीसीटी स्कोर कार्ड
2. कार्य अनुभव एवं अन्य
- एमएस ऑफिस एवं डाटाबेस सॉफ्टवेर मे कार्य करने का 3 साल का अनुभव
- डाटा फीडिंग के कार्य की जानकारी
- दस्तावेजो की स्केनिंग
- हिन्दी एवं अँग्रेजी टाइपिंग करने की दक्षता
3. आयु सीमा
आयु सीमा 1 जून 2025 को
- न्यूतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष (ओबीसी एवं महिला ऊमीद्वारों के लिए 5 वर्ष की छूट)
Details Of Post In District Collector Office Vacancy 2025
कार्यालय कलेक्टर की यह वेकेंसी कुल 01 रिक्त पद के लिए निकाली गई है।
- कुल रिक्त पद : 01 (ओबीसी)
Mode Of Selection In District Collector Office Vacancy 2025
इस वेकेंसी मे चयन प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी। जिसमे आवेदन प्राप्त हुये ऊमीद्वारों को सीपीसीटी स्कोर कार्ड एवं कम्प्युटर मे उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
Pay Scale For Data Entry Operator In District Collector Office
इस वेकेंसी मे कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पद पर चयनित हुये ऊमीद्वार के लिए वेतनमान (पे लेवल 04) रू. 19500 – 62000 /- रखा गया है जिसके अनुशार प्रारभिक वेतन रू. 19500/- होगा।
District Collector Office Vacancy Application Form 2025
इस एमपी नौकरी (MP Job) वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे
- पहचान पत्र
- 10th मार्कशीट
- 12th मार्कशीट
- कम्प्युटर डिप्लोमा प्रमाण पत्र
- सीपीसीटी प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल
District Collector Office Vacancy Notification Key Dates
इस वेकेंसी मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को यह कुछ प्रमुख दिनांक जरूर पता होनी चाहिए।
- विज्ञापन जारी दिनांक : 28 मई 2025
- आवेदन करने की दिनांक : 2 जून 2025 से 16 जून 2025
- आवेदन मे संसोधन की दिनांक : 9 जून 2025 से 16 जून 2025
- एडमिट कार्ड डाउनलोड, परीक्षा तिथि, आंसर की, और रिजल्ट: इन दिनांकों की जानकारी समय अनुशार MPOnline पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी।
How To Apply In District Collector Office Vacancy 2025
इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- MPOnline पोर्टल (www.mponline.gov.in) पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- रजिस्टर करें और सटीक जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें:
- कक्षा 10वी सर्टिफिकेट / मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए)
- कक्षा 12वी / डिप्लोमा सर्टिफिकेट
- सीपीसीटी प्रमाण पत्र की जानकारी डाले
- अनुभव प्रमाण पत्र की जानकारी डाले
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणियों के लिए, MP सरकार द्वारा जारी)
- MP डोमिसाइल सर्टिफिकेट (आरक्षण/आयु छूट के लिए)
- EWS सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- OBC नॉन-क्रीमी लेयर डिक्लेरेशन (Annexure-One फॉर्मेट)
- रोजगार डिक्लेरेशन (MP सरकार के कर्मचारियों के लिए आयु छूट के लिए)
- आवेदन शुल्क इलेक्ट्रॉनिक मोड या MPOnline KIOSK पर नकद जमा करें। शुल्क की जानकारी पोर्टल पर दी जाएगी।
- आवेदन की समीक्षा करें और जमा करें। एक बार संपादन का विकल्प उपलब्ध होगा (अतिरिक्त पोर्टल शुल्क लागू हो सकता है)।