IBPS PO Recruitment 2025 – Exciting Notification Out, Apply Now

IBPS PO Recruitment 2025, IBPS PO, Govt Job, Govt Job 2025

Read More : RRB Technician Recruitment 2025 – Exciting Opportunity Awaits

इस आईबीपीएस पीओ वेकेंसी 2025 मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वारों को निम्नलिखित पत्रताओ को पूरा करना होगा जैसे

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट डिग्री।
  • न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष
  • आयु मे छूट :
    • ओबीसी – 3 वर्ष
    • एससी/ एसटी – 5 वर्ष
    • पीडबल्यूबीडी – 10 वर्ष

नोट : आयु की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

Details Of Post In IBPS PO Recruitment 2025

आईबीपीएस पीओ भर्ती 2025 कुल 5208 रिक्त पदो पर निकाली गई है। आईबीपीएस के अंतर्गत आने वाले बैंको मे रिक्त पदो की जानकारी नीचे दी गई है।

आईबीपीएस पीओ भर्ती मे चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी।

  • परीक्षा प्रारूप : ऑनलाइन, वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न
  • खंड :
    • अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न, 30 अंक, 20 मिनट)
    • मात्रात्मक योग्यता (35 प्रश्न, 35 अंक, 20 मिनट)
    • तर्कशक्ति (35 प्रश्न, 35 अंक, 20 मिनट)
  • कुल प्रश्न एवं अंक : 100 प्रश्न, 100 अंक,
  • परीक्षा अवधि : 60 मिनट
  • कट-ऑफ: प्रत्येक खंड में न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • परीक्षा प्रारूप : वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न
  • खंड : विस्तृत जानकारी अधिसूचना में उपलब्ध है। इसमें सामान्य ज्ञान, डेटा विश्लेषण, और निबंध/पत्र लेखन जैसे खंड शामिल हैं।
  • मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • साक्षात्कार में पहचान सत्यापन और दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है।

इस भर्ती मे प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) पद पर चयनित ऊमीद्वार के लिए वेतनमान कुछ इस प्रकार रखा गया है।

  • प्रारंभिक वेतन : रू. 48,480/- (अनुमानित)
  • वेतन स्केल : रू. 48,480 – 85,920 /- (अनुमानित)
  • अन्य लाभ : डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ, एनपीएस, चिकित्सा सुविधा, और अन्य भत्ते।

इस पीओ वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के आधार पर अलग अलग रखा गया है जैसे

  • सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी : रू. 850 /-
  • ससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी : रू. 175 /-
  • भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से करें।

इस सरकारी नौकरी (Govt Job 2025) वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे

  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • ग्रेजुएट मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • ईमेल

आईबीपीएस पीओ वेकेंसी 2025 मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को यह कुछ प्रमुख दिनांक जरूर पता होनी चाहिए।

  • आवेदन करने की दिनांक : 1 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025
  • प्रारभिक परीक्षा के एड्मिट कार्ड : अगस्त 2025
  • प्रारभिक परीक्षा दिनांक : अगस्त 2025
  • प्रारभिक परीक्षा का रिज़ल्ट : सितंबर 2025
  • मुख्य परीक्षा के एड्मिट कार्ड : सितंबर / अक्टूबर 2025
  • मुख्य परीक्षा दिनांक : अक्टूबर 2025
  • इंटरव्यू एवं अन्य : दिसंबर 2025 / जनवरी 2026

इस Govt Job मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

  1. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  2. विज्ञापन CRP/PO/MTs -XV के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  3. आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण, जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि (10वीं की मार्कशीट के अनुसार), और अन्य जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  5. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।
Facebook
WhatsApp
Telegram
Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।