IDBI Bank Vacancy : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक मे निकली नई भर्ती, जाने भर्ती की सारी जानकारी

IDBI Bank Vacancy, IDBI Bank Vacancy 2024

Educational Qalification For IDBI Bank Vacancy

 भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की इस वेकेंसी मे एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन पद के लिए निम्न शेक्षणिक योग्यता मागी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

पद का नामशेक्षणिक योग्यता
एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशनकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय मे स्नातक की डिग्री

Age Details For IDBI Bank Vacancy

आईडीबीआई बैंक की इस न्यू वेकेंसी मे एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन पद के लिए न्यूतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है जिसमे आयु सीमा की गणना 1 अक्टूबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस भारतिमे विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे वर्गो के अनुशार दी गई है।

  • ओबीसी ऊमीद्वारों के लिए – 3 वर्ष
  • एससी / एसटी ऊमीद्वारों के लिए – 5 वर्ष
  • पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए – 10 वर्ष

Details Of Post In IDBI Bank Vacancy

इस IDBI बैंक वेकेंसी मे एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन के कुल 1000 पदो पर भर्ती की जानी है जिसमे से कुछ पद विभिन वर्गो के ऊमीदवाओ के लिए आरक्षित किए गए है जिसकी जानकारी नीचे वर्गो के आधार पर दी गई है। 

कुल पद URSTSCOBCEWSPwBD
10004489412723110010

Selection Process In IDBI Bank Vacancy

IDBI बैंक की इस वेकेंसी मे एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन पदो पर चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

Pay Scale For ESO In IDBI Bank Vacancy

IDBI बैंक की इस भर्ती मे ईएसओ पद पर चयनित हुये ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान रु – 29000 से 31000 प्रतिमाह रखा गया है।

Contract Details

आईडीबीआई बैंक द्वारा यह भर्ती अनुबंध के आधार पर 1 वर्ष के लिए निकाली गई है जिसे समय अनुशार बड़ाया भी जा सकता है लेकिन बड़ाये जाने पर अंतिम निर्णय आईडीबीआई बैंक का होगा।

Application Fee

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के आधार पर अलग अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

आवेदन शुल्क का माध्यम क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई
सामान्य / ओबीसी ऊमीद्वारों के लिए रू – 1025 /-
एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए रू – 250 /-

Application Document

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ आवश्यक होने चाहिए जैसे 

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी 
  • 10 वी मार्कशीट  / जन्म प्रमाण पत्र
  • 12th मार्कशीट
  • ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट 
  • कार्य अनुभव प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

Application Details

इस भर्ती मे आवेदन के लिए ऊमीद्वार आधिकारिक वैबसाइट या नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकता है लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर आर्टिक्ल मे दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।

यदि आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो MP Govt Jobs (mpgovtjob.in) की जानकारी को पसंद और प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद

Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।

Latest Post

Jobs By Qualification