IOCL Vacancy 2025 Notification
Educational Qualification & Experience For IOCL Vacancy 2025
आईओसीएल द्वारा जारी किए गए इस वेकेंसी नोटिफ़िकेशन मे जूनियर ऑपरेटर, जूनियर अटटेंडेंट एवं जूनियर बिज़नेस असिस्टेंट पद के लिए निम्न शेक्षणिक योग्यता एवं अनुभव मांगा गया है जिसकी जानकारी दी गई है।
पद का नाम | शेक्षणिक योग्यता एवं अनुभव |
---|---|
जूनियर ऑपरेटर (ग्रेड I) | कक्षा 10वी पास एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / उपकरण मैकेनिक / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (रासायनिक संयंत्र) / इलेक्ट्रीशियन / मशीनिस्ट / फिटर / मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार प्रणाली / वायरमैन / मैकेनिक औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स / सूचना प्रौद्योगिकी एवं ईएसएम मे आईटीआई प्रमाण पत्र एवं कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव |
जूनियर अटटेंडेंट (ग्रेड I) केवल पीडबल्यूएसबी वर्ग के लिए | कक्षा 12वी पास |
जूनियर बिज़नेस असिस्टेंट (ग्रेड III) केवल पीडबल्यूएसबी वर्ग के लिए | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट डिग्री एवं कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव |
Age Details For IOCL Recruitment 2025
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती मे सभी पदो के लिए न्यूतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 26 वर्ष रखी गई है इसमे आयु की गणना 31 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस वेकेंसी मे विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु मे छूट भी रखी गई है जिसकी जानकारी वर्गो के आधार पर नीचे दी गई है।
- ओबीसी ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 3 वर्ष
- एससी / एसटी ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 5 वर्ष
- पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 10
Read More : MPPSC Vacancy 2025 : Sarkari Job Notification Out For 120 Food Safety Officer Posts, Apply Online Soon
Details Of Post In IOCL Notification 2025
आईओसीएल द्वारा इस नोटिफ़िकेशन मे जूनियर ऑपरेटर, जूनियर अटटेंडेंट एवं जूनियर बिज़नेस असिस्टेंट के कुल 246 रिक्त पदो पर वेकेंसी निकाली गई है। इसमे से कुछ पद विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आरक्षित भी किए गए है जिसकी जानकारी नीचे वर्गो के अनुशार दी गई है।
पद का नाम | वर्ग |
---|---|
जूनियर ऑपरेटर (ग्रेड I) | सामान्य – 111 ओबीसी – 38 ईडबल्यूएस – 19 एससी – 30 एसटी – 17 |
जूनियर अटटेंडेंट (ग्रेड I) केवल पीडबल्यूएसबी वर्ग के लिए | पीडबल्यूबीडी – 23 |
जूनियर बिज़नेस असिस्टेंट (ग्रेड III) केवल पीडबल्यूएसबी वर्ग के लिए | पीडबल्यूबीडी – 08 |
Mode Of Selection In IOCL Bharti 2025
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती मे चयन प्रक्रिया पदो के आधार पर अलग अलग रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
- जूनियर ऑपरेटर एवं जूनियर अटटेंडेंट पद पर चयन – कम्प्युटर आधारित परीक्षा एवं कौशल / प्रवीणता / शारीरिक परीक्षण टेस्ट
- जूनियर बिज़नेस असिस्टेंट पद पर चयन – कम्प्युटर आधारित परीक्षा एवं कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा
Pay Scale For Various Post In IOCL Vacancy 2025
- जूनियर ऑपरेटर एवं जूनियर अटटेंडेंट पद के लिए पे स्केल – रू. 23,000-78,000 /-
- जूनियर बिज़नेस असिस्टेंट पद के लिए पे स्केल – रू. 25,000-1,05,000 /-
Application Fee
इस सरकारी नौकरी मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के आधार पर अलग अलग रखा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
आवेदन शुल्क का माध्यम | क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई |
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए | रू – 300 /- |
एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए | कोई शुल्क नहीं |
Document Required For Application
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस Sarkari Job वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे
- पहचान पत्र
- आवेदन पत्र
- 10th मार्कशीट
- आईटीआई प्रमाण पत्र
- डिग्री मार्कशीट
- कार्य अनुभव प्रमाण पत्र
- पीडबल्यूबीडी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- स्कैन हस्ताक्षर
- ईमेल
CBT Exam Date For Indian Oil Corporation Limited Vacancy 2025
इस वेकेंसी नोटिफ़िकेशन मे कम्प्युटर आधारित परीक्षा के दिनांक की जानकारी दी गई है जो की कुछ इस प्रकार है।
- कम्प्युटर आधारित परीक्षा की दिनांक – अप्रैल 2025 (अनुमानित)
Admit Card For Indian Oil Corporation Limited Recruitment 2025
इस भर्ती नोटिफ़िकेशन मे कम्प्युटर आधारित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की अनुमानित दिनांक मार्च / अप्रैल 2025 बताई गई है।
Application Details
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस Latest Government Jobs Vacancy मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।