
JNKVV Jabalpur Recruitment – MP Govt Job Vacancy
Educational Qualification & Experience For JNKVV Jabalpur Recruitment
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा जारी किए गए इस वेकेंसी नोटिफ़िकेशन मे स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ एवं ड्राईवर पद के लिए मांगी गई शेक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव की जानकारी नीचे दी गई है।
पद का नाम | शेक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव |
---|---|
स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ | मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से हाई स्कूल (10वी) कक्षा पास एवं आई.टी.आई प्रमाण पत्र |
ड्राईवर | मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से हाई स्कूल (10वी) कक्षा पास एवं आर.टी.ओ द्वारा जारी हल्के एवं भारी वाहन चलाने का जीवित लायसेंस |
Read More : NBCFDM Chhattisgarh Vacancy – Sarkari Job Notification Released For 7510 Various Posts, Apply Online Now
Age Details For JNKVV Jabalpur Vacancy
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा निकाली इस MP Govt Job Vacancy नोटिफ़िकेशन मे स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ एवं ड्राईवर पद के लिए न्यूतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है इसमे आयु की गणना 16 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस वेकेंसी मे विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु मे छूट भी रखी गई है जिसकी जानकारी वर्गो के आधार पर नीचे दी गई है।
- ओबीसी / एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए – 3 वर्ष
Details Of Post In JNKVV Jabalpur Notification
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के इस नोटिफ़िकेशन मे स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ एवं ड्राईवर के कुल 59 रिक्त पदो पर वेकेंसी निकाली गई है। जिसमे से कुछ पद विभिन्न वर्गो के लिए आरक्षित भी किए गए है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
पद का नाम | वर्ग |
---|---|
स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ | सामान्य – 13 (महिला – 04) ओबीसी – 11 (महिला – 04) ईडबल्यूएस – 04 (महिला – 01) एससी – 07 (महिला – 02) एसटी – 09 (महिला – 03) |
ड्राईवर | सामान्य – 03 ओबीसी – 03 ईडबल्यूएस – 01 एससी – 02 (बैकलॉग – 01) एसटी – 02 (बैकलॉग – 03) |
Mode Of Selection In JNKVV Jabalpur Bharti
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर की इस भर्ती मे स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ एवं ड्राईवर पद पर चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू दिनांक की जानकारी समय अनुशार आधिकारिक वैबसाइट पर दे दी जाएगी।
- इंटरव्यू
Pay Scale For Support Staff & Driver In JNKVV Jabalpur
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर की इस MP Govt Job Vacancy मे स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ एवं ड्राईवर के पद पर चयनित ऊमीद्वार के लिए वेतनमान कुछ इस प्रकार रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
पद का नाम | वेतनमान |
---|---|
स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ | ग्रेड पे – 1800 /- |
ड्राईवर | ग्रेड पे – 2000 /- |


Application Fee
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर की इस MP Govt Job Vacancy मे रिक्त पदो पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के आधार पर अलग अलग रखा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
आवेदन शुल्क का माध्यम | बैंक ड्राफ्ट / डिमांड ड्राफ्ट |
सामान्य वर्ग के लिए | ड्राईवर पद के लिए – रू. 800 /- स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ पद के लिए – रू. 400 /- |
ओबीसी / ईडबल्यूएस / एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी वर्ग के लिए | ड्राईवर पद के लिए – रू. 400 /- स्किल्ड सपोर्ट स्टाफ पद के लिए – रू. 200 /- |
Document Required For Application
इस MP Vacancy मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे
- पहचान पत्र
- आवेदन पत्र
- 10th मार्कशीट
- आईटीआई मार्कशीट
- मूल निवासी
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल
Application Details
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर की इस MP Govt Job Vacancy मे आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।
आवेदन करने का पता | कुलसचिव, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर मध्यप्रदेश – 482004 |