Table of Contents
Educational Qualification For IDBI JAM & AAO Recruitment 2024
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की इस भर्ती मे जूनियर असिस्टेंट मैनेजर एवं एग्री एसेट ऑफिसर पद के लिए निम्न शेक्षणिक योग्यता मागी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
पद का नाम | शेक्षणिक योग्यता |
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट डिग्री |
एसेट ऑफिसर पद | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कृषि, बागवानी, कृषि इंजीनियरिंग, गमत्स्य विज्ञान / इंजीनियरिंग, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, डेयरी, विज्ञान / प्रौद्योगिकी, खाद्य विज्ञान/प्रौद्योगिकी, मछलीपालन, कृषि वानिकी, रेशम उत्पादन मे 4 साल की ग्रेजुएट डिग्री |
Age Details For IDBI JAM & AAO Recruitment 2024
आईडीबीआई बैंक की इस न्यू भर्ती मे जूनियर असिस्टेंट मैनेजर एवं एग्री एसेट ऑफिसर पद के लिए न्यूतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है जिसमे आयु सीमा की गणना 1 अक्टूबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस भारतिमे विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे वर्गो के अनुशार दी गई है।
- ओबीसी ऊमीद्वारों के लिए – 3 वर्ष
- एससी / एसटी ऊमीद्वारों के लिए – 5 वर्ष
- पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए – 10 वर्ष
Details Of Post In IDBI JAM & AAO Recruitment 2024
यह भर्ती विभिन्न जोन एवं राज्यो के आधार पर निकाली गई है। जिसमे कुल 600 पदो पर भर्ती की जानी है। इसमे 500 पद जूनियर असिस्टेंट मैनेजर एवं 100 पद एग्री एसेट ऑफिसर के लिए रिक्त है। इसके साथ ही इस भर्ती मे विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है जिसकी जानकारी वर्गो के अनुशार नीचे दी गई है।
Mode Of Selection For IDBI JAM & AAO Recruitment 2024
आईडीबीआई बैंक की इस भर्ती मे सभी पदो पर चयन ऑनलाइन टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन, इंटरव्यू एवं प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऑनलाइन टेस्ट कुछ इस प्रकार का होगा।
Pay Scale For JAM & AAO In IDBI Bank
इस भर्ती मे जूनियर असिस्टेंट मैनेजर एवं एग्री एसेट ऑफिसर के पद पर चयनित हुये ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान रु. 6.14 लाख से रु. 6.50 लाख प्रति वर्ष (क्लास ए) के बीच होगा।
Application Fee For IDBI JAM & AAO Recruitment 2024
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के आधार पर अलग अलग रखा गया है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
आवेदन शुल्क का माध्यम | क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई |
समान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस ऊमीद्वारों के लिए | रू – 1050 /- |
एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए | रू – 250 /- |
Document Required For Application
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ आवश्यक होने चाहिए जैसे
- पहचान पत्र
- 10th मार्कशीट
- 12th मार्कशीट
- ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
Application Details For IDBI JAM & AAO Recruitment 2024
इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। ऊमीद्वार आधिकारिक वैबसाइट या नीचे दिये गए लिंक से आवेदन कर सकता है लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर आर्टिक्ल मे दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।
यदि आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो MP Govt Jobs (mpgovtjob.in) की जानकारी को पसंद और प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद
IDBI JAM & AAO Recruitment 2024
IDBI JAM & AAO Vacancy 2024
IDBI Bank bharti 2024
IDBI Careers
IDBI Bank Latest Recruitment
Industrial Development Bank of India Recruitment Notification
MP Govt Job
MP Government Jobs
MP Vacancy