
MPERC Vacancy – MP Govt Job Notification
Educational Qualification & Experience For MPERC Vacancy
मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी किए गए इस वेकेंसी नोटिफ़िकेशन मे कम्प्युटर ऑपरेटर सह स्टेनो, वाहन चालक एवं भृत्य पद के लिए मांगी गई शेक्षणिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी नीचे दी गई है।
पद का नाम | शेक्षणिक योग्यता एवं अनुभव |
---|---|
कम्प्युटर ऑपरेटर सह स्टेनो | कक्षा 12वी पास एवं आईटीआई या पोलीटेक्निक से 80 W.P.M से हिन्दी एवं अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र (एवं अधिक जानकारी के लिए नोटिफ़िकेशन देखे) |
वाहन चालक | कक्षा 8वी पास एवं हल्के मोटर वाहन चलाने का वैध लाइसेंस एवं हल्के मोटर वाहन चलाने का 5 वर्ष का अनुभव |
भृत्य | कक्षा 8वी पास |
Age Details For MPERC Recruitment
मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा निकाले इस MP Govt Job नोटिफ़िकेशन मे कम्प्युटर ऑपरेटर सह स्टेनो, वाहन चालक पद के लिए न्यूतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष वर्ष रखी गई है वही भृत्य के पद के लिए न्यूतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है। इसमे आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
Read More : Bharat Electronics Limited Vacancy – Notification Released For 45 Engineer Posts, Apply Online Now
Details Of Post In MPERC Notification
मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के इस नोटिफ़िकेशन मे कम्प्युटर ऑपरेटर सह स्टेनो, वाहन चालक एवं भृत्य के कुल 07 रिक्त पदो पर वेकेंसी निकाली गई है।
पद का नाम | वर्ग |
---|---|
कम्प्युटर ऑपरेटर सह स्टेनो | अनुसूचित जनजाति – 02 अनुसूचित जाति – 01 |
वाहन चालक | अनुसूचित जनजाति – 01 |
भृत्य | अनुसूचित जनजाति – 03 |
Mode Of Selection In MPERC Bharti
मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की इस भर्ती मे कम्प्युटर ऑपरेटर सह स्टेनो, वाहन चालक एवं भृत्य के पदो पर चयन प्रक्रिया पदो के आधार पर अलग अलग रखी गई जो जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Application Fee For Madhya Pradesh Electricity Regulatory Commission
मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की इस MP Govt Job Vacancy मे रिक्त पदो पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे दी गई है।
- सभी वर्गो के आवेदको के लिए आवेदन शुल्क रू. 100 /- + जीएसटी रखा गया है।
Document Required For Application In MPERC Vacancy
इस सरकारी जॉब वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे
- पहचान पत्र
- 8th मार्कशीट
- 10th मार्कशीट
- 12th मार्कशीट
- टाइपिंग प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल
Exam Date For MP Electricity Regulatory Commission Vacancy
एमपीईआरसी की इस वेकेंसी मे कम्प्युटर आधारित परीक्षा के दिनाक की जानकारी आधिकारिक विज्ञापन मे नहीं दी गई है। लेकिन अधिकतर कम्प्युटर आधारित परीक्षा के बारे मे जानकारी, आवेदन की अंतिम दिनांक से लगभग एक महीने के अंदर जारी कर दी जाती है। परीक्षा की दिनांक के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर विसिट करते रहे।
Admit Card For MPERC Recruitment
जैसे की विज्ञापन मे कम्प्युटर आधारित परीक्षा के बारे मे कोई जानकारी नहीं दी गई है वैसे ही एड्मिट कार्ड के दिनांक की जानकारी भी नहीं दी गई है लेकिन मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा एड्मिट कार्ड कम्प्युटर आधारित परीक्षा के 7 से 10 दिन पहले जारी कर दिये जाते है जिसकी जानकारी आपको Mpgovtjob.in या आधिकारिक वैबसाइट पर मिल जाएगी।
Application Details
मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की इस MP Govt Jobs Vacancy मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले ऊमीद्वारों को एमपी ऑनलाइन वैबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- उसके बाद Madhya Pradesh Electricity Regulatory Commission विज्ञापन मे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- पद के अनुशार आवेदन मे सभी मागी गई जानकारी फीड करे एवं सभी संबन्धित दस्तावेज़ अपलोड करे।
- शुल्क का भुगतान कर के आवेदन सबमिट करे एवं आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले।