Welcome to MP Govt Jobs, Govt Job Latest Vacancy (mpgovtjob.in)

MPESB Group 2 SubGroup 3 Recruitment 2025 Notification – Apply Online Now

MPESB Group 2 SubGroup 3 Recruitment 2025 Notification

MPESB Group 2 SubGroup 3 Recruitment 2025 Notification

MPESB Group 2 SubGroup 3 Online Form (MP Govt Jobs)

MPESB Group 2 SubGroup 3 Notification 2025

  • उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्र (सिविल, इलेक्ट्रिकल, या मैकेनिकल) में डिप्लोमा या बी.ई./बी.टेक डिग्री होनी चाहिए।
  • विज्ञान विषय मे ग्रेजुएट डिग्री अक्सर न्यूनतम आवश्यकता होती है, कभी-कभी रसायन विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, या जीव विज्ञान जैसे क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ। मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी/बीएमएलटी) में डिप्लोमा या डिग्री भी आम है। 
  • प्रासंगिक विषय में ग्रेजुएट डिग्री आमतौर पर आवश्यक होती है। उदाहरण के लिए, कृषि में एक फील्ड ऑफिसर को बी.एससी. कृषि या बागवानी में आवश्यकता हो सकती है।
  • उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑक्यूपेशनल थेरेपी (बीओटी) में ग्रेजुएट डिग्री मानक आवश्यकता है।
  • उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। विशिष्ट पदों के लिए प्रासंगिक विनियमों या कंप्यूटर कौशल के अतिरिक्त ज्ञान की आवश्यकता हो सकती है।

उम्मीदवारों के पास विशिष्ट इंजीनियरिंग अनुशासन (जैसे, सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल) में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बी.ई.)/बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक.) होनी चाहिए। कुछ पद मास्टर डिग्री भी स्वीकार कर सकते हैं।

  • उम्मीदवारों के पास बायोमेडिकल इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बी.ई.)/बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक.) होनी चाहिए।
पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सभी पदो के लिए 18 वर्ष40 वर्ष
  • आयु की गणना : 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
  • आयु मे छूट : OBC – 3 वर्ष, एससी / एसटी – 5 वर्ष
वर्गपदों की संख्या
सामान्य (General)146
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)29
अनुसूचित जाति (SC)58
अनुसूचित जनजाति (ST)69
पिछड़ा वर्ग (EBC)152
  • कम्प्युटर आधारित परीक्षा पैटर्न
विषयकुल प्रश्नकुल अंकसमय
सामान्य ज्ञान, हिंदी, इंग्लिश, गणित, तार्किक क्षमता, विज्ञान, कंप्यूटर1001003 घंटे
संबंधित विषय100100
कुल2002003 घंटे
  1. क्वालिफाइंग मार्क्स : सामान्य के लिए 50%, आरक्षित के लिए 40% (10% तक छूट PWD/EWS को)।
  2. नेगेटिव मार्किंग : नहीं
  3. परीक्षा का मीडियम: हिंदी / अंग्रेजी।

  • परीक्षा का सिलैबस
विषय (Subject)विषय-वस्तु (Topics Covered)
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)मध्य प्रदेश का इतिहास (MP History), भारत का इतिहास (Indian History), मध्य प्रदेश का भूगोल (MP Geography), भारत का भूगोल (Indian Geography), मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था (MP Economy), भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy), समसामयिक घटनाचक्र (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय) (Current Affairs – National & International)
हिंदी / अंग्रेजी (Hindi / English)व्याकरण (Grammar), शब्दावली (Vocabulary), बोधगम्यता (Comprehension)
गणित / तार्किक योग्यता (Mathematics / Logical Ability)मूल अंकगणित (Basic Arithmetic), तार्किक reasoning (Logical Reasoning)
कंप्यूटर (Computer)एमएस ऑफिस (MS Office), इंटरनेट की मूल बातें (Internet Basics)
संबंधित विषय (Relevant Subjects)पद के अनुसार विशिष्ट विषय (विभाग की सूची के अनुसार जांचें)
पद (Post)न्यूनतम वेतन (Min Salary)अधिकतम वेतन (Max Salary)
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट₹5,200₹20,200
जूनियर इंजीनियर₹25,000₹65,000
प्रयोगशाला तकनीशियन₹25,300₹80,500
इंस्पेक्टर₹28,700₹91,300
फील्ड ऑफिसर₹36,200₹1,14,800
बायोमेडिकल इंजीनियर₹60,000*₹60,000*
असिस्टेंट इंजीनियर₹56,100₹1,77,500
  • सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्य के ऊमीद्वारों  के लिए : रू. 560 /- 
  • ओबीसी / एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए : रू. 310 /-
  • भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। 
  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • ग्रेजुएट डिग्री
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • ईमेल
घटनातिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू29 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि12 नवंबर 2025
आवेदन में संशोधन शुरू29 अक्टूबर 2025
संशोधन की अंतिम तिथि17 नवंबर 2025
परीक्षा तिथि13 दिसंबर 2025 से शुरू

आवेदन का तरीका : उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

  • सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए। 
  • वहा नोटिफ़िकेशन Group 2 Subgroup 3 पर और आवेदन करे। 
  • संबंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करे एवं आवेदन का प्रिंट आउट ले ले। 
Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।

Latest Jobs

Offline / Walk In Jobs

Current Affairs

Jobs By Categorie

Jobs By Qualification