
Table of Contents
Read More : MP High Court Vacancy 2025 : Latest Notification Released For 78 Posts
MPIDC क्या है ?
MPIDC का पूरा नाम मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड है। यह मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के तहत एक प्रमुख सरकारी संगठन है। यह राज्य मे औद्योगिक विकास एवं आर्थिक प्रगति मे अहम भूमिका निभाता है।
Eligibility Criteria For MPIDC Vacancy 2025
मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की इस वेकेंसी मे मैनेजर एवं असिस्टेंट इंजीनियर पर आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को 01 जनवरी, 2025 तक निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जैसे
1. मैनेजर पद
- शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री 60% अंको के साथ
- आयु सीमा : 1 जनवरी 2025 को 21-30 वर्ष (आरक्षित वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए 5 वर्ष की छूट)
2. असिस्टेंट इंजीनियर पद
- शैक्षणिक योग्यता : सिविल इंजीन्यरिंग मे बीई / बी.टेक डिग्री 60% अंको के साथ
- आयु सीमा : 1 जनवरी 2025 को 21-30 वर्ष (आरक्षित वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए 5 वर्ष की छूट)
MPIDC Notification 2025
एमपीआईडीसी की यह वेकेंसी कुल 18 रिक्त पदो पर निकाली गई है। जिसमे पदो एवं विभिन्न वर्गो के आधार पर पर रिक्त पदो की जानकारी दी गई है।


MPIDC Recruitment 2025 : Selection Process
एमपीआईडीसी वेकेंसी 2025 के नोटिफ़िकेशन के अनुशार दोनों पदो के लिए चयन प्रक्रिया मे कुल 2 भाग होगे जैसे
1. ऑनलाइन परीक्षा :
- परीक्षा प्रारूप : कुल 100 प्रश्न, एक प्रश्न 4 अंक का (कुल अंक 400), गलत उत्तर के लिए 1 अंक (माइनस)
- परीक्षा अवधि : 2 घंटे (120 मिनट)
- परीक्षा केंद्र : मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, और सतना शहरो मे।
- ऑनलाइन परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम :
- मैनेजर पद के लिए :
- गणित/क्वांटिटेटिव (20 प्रश्न)
- अंग्रेजी/वर्बल (30 प्रश्न)
- एनालिटिकल रीजनिंग (30 प्रश्न)
- कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी (10 प्रश्न)
- राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान (10 प्रश्न)
- असिस्टेंट इंजीनियर पद के लिए :
- तकनीकी (सिविल इंजीनियरिंग, 75 प्रश्न)
- गणित/क्वांटिटेटिव (8 प्रश्न)
- अंग्रेजी/वर्बल (5 प्रश्न)
- एनालिटिकल रीजनिंग (5 प्रश्न)
- कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य ज्ञान (7 प्रश्न)
- मैनेजर पद के लिए :
2. इंटरव्यू :
- ऑनलाइन परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में पदों की संख्या से तीन गुना मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और MPIDC द्वारा नियुक्त निकाय द्वारा इंटरव्यू होगा।
- अंतिम मेरिट लिस्ट ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयार होगी।
MPIDC Bharti 2025 : Salary Details
मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की इस भर्ती मे मैनेजर एवं असिस्टेंट इंजीनियर पद पर चयनित हुये ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान कुछ इस प्रकार रखा गया है जैसे
- 7वें वेतन संशोधन के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 12 (रू. 56,100 – रू. 1,77,500 /- ), साथ में स्वीकृत महंगाई भत्ता।
MPIDC Manager & Assistant Engineer Application Form 2025
इस मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे
- पहचान पत्र
- 10th मार्कशीट
- ग्रेजुएट मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल
MPIDC Recruitment 2025 Important Dates
इस एमपीआईडीसी भर्ती 2025 मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को यह कुछ प्रमुख दिनांक जरूर पता होनी चाहिए।
- विज्ञापन जारी : 9 मई 2025
- आवेदन करने की अवधि : 14 मई 2025 से 13 जून 2025
- आवेदन मे संसोधन की अवधि : 20 मई 2025 से 16 जून 2025
- एडमिट कार्ड डाउनलोड, परीक्षा तिथि, आंसर की, और रिजल्ट: इन दिनांकों की जानकारी समय अनुशार MPIDC या MPOnline पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी।
How To Apply IN MPIDC Vacancy 2025
एमपीआईडीसी की इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- MPOnline पोर्टल (www.mponline.gov.in) या MPIDC वेबसाइट (www.invest.mp.gov.in) पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- रजिस्टर करें और सटीक जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें:
- कक्षा 10वी सर्टिफिकेट / मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए)
- कक्षा 12वी / डिप्लोमा सर्टिफिकेट
- ग्रेजुएट डिग्री सर्टिफिकेट / मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणियों के लिए, MP सरकार द्वारा जारी)
- MP डोमिसाइल सर्टिफिकेट (आरक्षण/आयु छूट के लिए)
- EWS सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- OBC नॉन-क्रीमी लेयर डिक्लेरेशन (Annexure-One फॉर्मेट)
- रोजगार डिक्लेरेशन (MP सरकार के कर्मचारियों के लिए आयु छूट के लिए)
- आवेदन शुल्क इलेक्ट्रॉनिक मोड या MPOnline KIOSK पर नकद जमा करें। शुल्क की जानकारी पोर्टल पर दी जाएगी।
- आवेदन की समीक्षा करें और जमा करें। एक बार संपादन का विकल्प उपलब्ध होगा (अतिरिक्त पोर्टल शुल्क लागू हो सकता है)।
टिप: अपलोड करने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यान से जांच लें ताकि वेरिफिकेशन के दौरान कोई परेशानी न हो।