MPPGCL AE and JE Recruitment 2025 - MPPGCL AE, JE Notification Out

MPPGCL AE and JE Recruitment 2025

MPPGCL AE & JE Online Form (MP Govt Jobs)

MPPGCL AE and JE Notification 2025

1. असिस्टेंट इंजीनियर 

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय / बोर्ड से मैकेनिकल / इलैक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स मे बी.ई / बी.टेक या एएमआईई डिग्री। 
  • थर्मल पावर प्लांट (210MW+) मे 3-5 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव

2. जूनियर इंजीनियर

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय / बोर्ड से मैकेनिकल / इलैक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स मे बी.ई / बी.टेक या एएमआईई डिग्री। 
  • थर्मल पावर प्लांट (210MW+) मे 3-5 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव। 

3. पॉली केमिस्ट 

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय / बोर्ड से केमिकल मे बी.ई / बी.टेक या एमएससी डिग्री।

4. ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड III

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वी पास एवं एक वर्ष का कम्प्युटर डिप्लोमा 

1. न्यूतम आयु : 

  • असिस्टेंट इंजीनियर / पॉली केमिस्ट के लिए आयु : 21 वर्ष
  • जूनियर इंजीनियर / ऑफिस असिस्टेंट के लिए आयु : 18 वर्ष 

2. अधिकतम आयु : 

  • असिस्टेंट इंजीनियर / पॉली केमिस्ट के लिए आयु : 40 वर्ष
  • जूनियर इंजीनियर / ऑफिस असिस्टेंट के लिए आयु : 40 वर्ष

2. आयु मे छूट : 

  • ओबीसी / एससी / एसटी – 5 वर्ष
  • पीडबल्यूबीडी – 10 वर्ष

नोट : आयु की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर की । 

  1. कम्प्युटर आधारित टेस्ट 
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
पद का नाम पे-स्केल पे-लेवल 
असिस्टेंट इंजीनियर रू. 56,100 – 1,77,500/- PM12
जूनियर इंजीनियररू. 32,800 – 1,03,600/- PM8
पॉली केमिस्ट रू. 56,100 – 1,77,500/- PM12
ऑफिस असिस्टेंट रू. 19,500 – 62,000/- PM04
  • सामान्य वर्ग के ऊमीद्वारों  के लिए : रू. 1200 /- 
  • ओबीसी / एसटी / एमबीसी ऊमीद्वारों के लिए : रू. 600 /-
  • भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। 
  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • डिप्लोमा प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएट डिग्री
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री 
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • ईमेल
  • नोटिफ़िकेशन जारी : 15 अक्टूबर 2025
  • आवेदन प्रारभ : 17 अक्टूबर 2025
  • आवेदन करने की अंतिम दिनांक : 15 नवंबर 2025

आवेदन का तरीका : उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

  • सबसे पहले MPPGCL की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए। 
  • उसके बाद करियर ऑप्शन पर जाए। 
  • वहा नोटिफ़िकेशन न. 4811 पर जाए और आवेदन करे। 
  • संबंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करे एवं आवेदन का प्रिंट आउट ले ले।