MPPKVVCL Vacancy 2024 : Notification Out For 2573 Posts

MPPKVVCL Vacancy 2024

Educational Qualification For MPPKVVCL Vacancy 2024

एमपीपीकेवीवीसीएल द्वारा निकाली गई इस वेकेंसी मे पदो के आधार पर निम्न शेक्षणिक योग्यता मागी गई है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नाम शेक्षणिक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड – 3 12th पास + कम्प्युटर विषय मे डिप्लोमा / डिग्री + सीपीसीटी
लाइन अटेंडेंट10th पास एवं इलेक्ट्रिशियन / लाइनमेन / वायरमैन विषय मे आईटीआई
सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टरपुलिस / सेना / रक्षा / बलों में भूतपूर्व सैनिक / कोई रिश्तेदार
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकलमैकेनिकल इंजीन्यरिंग मे बीई / बी.टेक डिग्री
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्सइलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी / संचार इंजीनियरिंग /इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीन्यरिंग मे बीई / बी.टेक डिग्री
जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर (सिविल)सिविल इंजीन्यरिंग मे बीई / बी.टेक डिग्री
जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर (इलैक्ट्रिकल)इलैक्ट्रिकल / इलैक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीन्यरिंग मे बीई / बी.टेक डिग्री
असिस्टेंट लॉं ऑफिसरएलएलबी डिग्री
असिस्टेंट मैनेजर (एचआर)समाज कल्याण / श्रम कल्याण / कार्मिक / प्रबंधन / एचआरएम / एमबीए या एचआरडी / आईआर / एमएसडबल्यू मे पीजीडीएम
असिस्टेंट मैनेजर (STech)इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी / कम्प्युटर साइन्स इंजीन्यरिंग मे बीई / बी.टेक डिग्री / मास्टर ऑफ कम्प्युटर साइन्स
प्लांट असिस्टेंट मैकेनिकलमशीनिस्ट / फिटर / वेल्डर / एचपी वेल्डर / मैकेनिक पंप / मैकेनिक वाहन / मोटर मैकेनिक / डीजल मैकेनिक मे आईटीआई
प्लांट असिस्टेंट इलैक्ट्रिकलइलेक्ट्रॉनिक्स / वायर मेश / इलेक्ट्रॉनिक्स मे आईटीआई
औषधि समन्वयक (फार्मासिस्ट)फार्मासिस्ट मे डिप्लोमा / डिग्री
स्टोर असिस्टेंट12th पास + कम्प्युटर मे डिप्लोमा / डिग्री + सीपीसीटी
जूनियर स्टेनोग्राफ़र12th पास + कम्प्युटर मे डिप्लोमा / डिग्री + सीपीसीटी
एएफ़एम 12th पास + मल्टी पर्पस असिस्टेंट वर्कर (एएम) ट्रेनिंग
ड्रेसर12th पास + 3 माह ट्रेनिंग प्रमाण पत्र
स्टाफ नर्सबीएससी नर्सिंग / जीएनएम
लैब तकनीशियनलैब टेक्नोलोजी मे डिप्लोमा / डिग्री
रेडियोग्राफ़ररेडियोग्राफ़र मे डिप्लोमा / डिग्री
ईओजी टेकनीशियनईओजी टेकनिक मे डिप्लोमा / डिग्री
फायर एक्सटिंग्विशरफायर एक्सटिंग्विशर मे 6 माह का कोर्स
प्रकाशन ऑफिसरपीजी डिग्री / मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा / पब्लिक रिलेशन / पत्रकारिता
सुरक्षा गार्डपुलिस / सेना / अर्धसैनिक बल / खुफिया में सैनिक / लांस कांस्टेबल / चार्ज के रूप में 2 वर्ष की सेवा
प्रोग्रामरआईटी एवं सीएस विषय मे बीई / बी.टेक / एमएससी / एमसीए डिग्री
वेल फैयर असिस्टेंटफ़ाइनेंस मे मास्टर डिग्री
सिविल अटेंडेंटमास ट्रेड मे आईटीआई

Age Details For MPPKVVCL Recruitment 2024

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की इस भर्ती मे सभी पदो के लिए न्यूतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गई है इसमे आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस भर्ती मे अधिकतम आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

वर्ग अधिकतम आयु सीमा (वर्ष)
पुरुष (सामान्य) / अन्य राज्यो के ऊमीद्वार 40
मध्य प्रदेश के मूल निवासी महिला (सामान्य)45
मध्य प्रदेश के मूल निवासी पुरुष / महिला (ओबीसी / एससी / एसटी / ईडबल्यूएस / दिव्यागजन)45

Read More : NIACL Assistant Vacancy 2024 – Notification Out For 500 Posts, Apply Now

Details Of Post In MPPKVVCL Vacancy Notification 2024

एमपीपीकेवीवीसीएल द्वारा जारी किए गए इस नोटिफ़िकेशन मे कुल 2573 रिक्त पदो पर भर्ती की जानी है जिसमे पदो के अनुशार रिक्त पदो की जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नाम रिक्त पदो की संख्या
ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड – 3 818
लाइन अटेंडेंट1196
सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर07
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल14
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स03
जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर (सिविल)30
जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर (इलैक्ट्रिकल)237
असिस्टेंट लॉं ऑफिसर31
असिस्टेंट मैनेजर (एचआर)12
असिस्टेंट मैनेजर (STech)04
प्लांट असिस्टेंट मैकेनिकल46
प्लांट असिस्टेंट इलैक्ट्रिकल28
औषधि समन्वयक (फार्मासिस्ट)02
स्टोर असिस्टेंट18
जूनियर स्टेनोग्राफ़र18
एएफ़एम 05
ड्रेसर03
स्टाफ नर्स01
लैब तकनीशियन05
रेडियोग्राफ़र05
ईओजी टेकनीशियन06
फायर एक्सटिंग्विशर05
प्रकाशन ऑफिसर01
सुरक्षा गार्ड31
प्रोग्रामर06
वेल फैयर असिस्टेंट03
सिविल अटेंडेंट38

Mode Of Selection In MPPKVVCL Bharti 2024

एमपीपीकेवीवीसीएल भर्ती मे सभी पदो पर चयन कम्प्युटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न होगे प्रत्येक प्रश्न 1 अंको का होगा एवं यह परीक्षा मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरो मे चयन समिति द्वारा आयोजित की जाएगी।

  • कम्प्युटर आधारित परीक्षा (100 मार्क्स)
  • शारीरिक परीक्षण (लाइन अटेंडेंट एवं सब इंस्पेक्टर पद के लिए)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण

Pay Scale For Various Posts In MPPKVVCL Vacancy 2024

इस वेकेंसी मे सभी पदो पर चयनित ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान पदो के आधार पर अलग अलग रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नाम बेसिक पे
ड्रेसर, सुरक्षा गार्डरू – 18000 /-
ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड – 3, लाइन अटेंडेंट, औषधि समन्वयक (फार्मासिस्ट), स्टोर असिस्टेंट, एएफ़एम, फायर एक्सटिंग्विशर, सिविल अटेंडेंटरू – 19500 /-
सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर, स्टाफ नर्सरू – 22100 /-
प्लांट असिस्टेंट मैकेनिकल, प्लांट असिस्टेंट इलैक्ट्रिकल, जूनियर स्टेनोग्राफ़र, लैब तकनीशियन, रेडियोग्राफ़र, ईओजी टेकनीशियनरू – 25300 /-
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स, जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर (सिविल), जूनियर इंजीनियर / असिस्टेंट मैनेजर (इलैक्ट्रिकल), असिस्टेंट लॉं ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर (एचआर), असिस्टेंट मैनेजर (STech)रू – 32800 /-
प्रकाशन ऑफिसर, प्रोग्रामररू – 42700 /-

Application Fee For MPPKVVCL Vacancy 2024

इस वेकेंसी मे आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के आधार पर अलग अलग रखा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

आवेदन शुल्क का माध्यम क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई
सामान्य / अन्य राज्यो के ऊमीद्वारों के लिए रू – 1200 /-
मध्य प्रदेश के ओबीसी / ईडबल्यूएस / एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए रू – 600 /-

Document Required For Application

एमपीपीकेवीवीसीएल की इस वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे

  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • डिप्लोमा / ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मध्य प्रदेश मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र (कुछ पदो के लिए)

Application Details For MPPKVVCL 2024

एमपीपीकेवीवीसीएल के इस Latest Government Jobs Vacancy मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।

Exam Date For MPPKVVCL Vacancy 2024

एमपीपीकेवीवीसीएल की इस वेकेंसी मे कम्प्युटर आधारित परीक्षा (CBT) के दिनाक की जानकारी आधिकारिक विज्ञापन मे नहीं दी गई है। लेकिन अधिकतर परीक्षा दिनाक की जानकारी, आवेदन की अंतिम दिनांक से लगभग एक महीने के अंदर जारी कर दी जाती है।परीक्षा की दिनांक के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर विसिट करते रहे।

यदि आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो MP Govt Jobs (mpgovtjob.in) की जानकारी को पसंद और प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे और नवीनतम सरकारी नौकरी (Latest Government Jobs) के लिए पेज पर विसिट करते रहे । धन्यवाद

Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।