NIACL Assistant Vacancy 2024 – Notification Out For 500 Posts, Apply Now

NIACL Assistant Vacancy 2024

Educational Qualification For NIACL Assistant Vacancy 2024

एनआईएसीएल द्वारा निकाली गई इस वेकेंसी मे असिस्टेंट पद के लिए निम्न शेक्षणिक योग्यता मागी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नाम शेक्षणिक योग्यता
असिस्टेंटकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट डिग्री

Age Details For NIACL Assistant Recruitment 2024

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा निकाली गई इस भर्ती मे असिस्टेंट पद के लिए न्यूतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है इसमे आयु की गणना 1 दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।इसके साथ ही इस भर्ती मे विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • ओबीसी (एनसीएल) ऊमीद्वारों के लिए – 3 वर्ष
  • एससी / एसटी ऊमीद्वारों के लिए – 5 वर्ष
  • पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए – 10 वर्ष

Details Of Post In NIACL Assistant Notification 2024

एनआईएसीएल द्वारा जारी किए गए इस नोटिफ़िकेशन मे असिस्टेंट के कुल 500 रिक्त पदो पर भर्ती की जानी है जिसमे से कुछ पद विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आरक्षित भी किए गए है।

पद का नाम वर्ग
असिस्टेंटसामान्य – 260
ओबीसी – 48
ईडबल्यूएस – 50
एससी – 91
एसटी – 51

Mode Of Selection In NIACL Assistant Bharti 2024

एनआईएसीएल की इस वेकेंसी मे असिस्टेंट के पदो पर चयन ऑनलाइन (प्रारभिक एवं मुख्य) परीक्षा एवं स्थानीय भाषा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी।

प्रारभिक परीक्षा

  • प्रारभिक परीक्षा कुल 100 अंको की होगी जिसमे ऊमीद्वार को 1 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा मे कुल 3 खंड होगे।

मुख्य परीक्षा

  • मुख्य परीक्षा कुल 250 अंको की होगी जिसमे ऊमीद्वार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा मे कुल 5 खंड होगे।

Pay Scale For Assistant In NIACL Vacancy 2024

एनआईएसीएल की इस वेकेंसी मे असिस्टेंट पद पर चयनित ऊमीद्वार के लिए मासिक वेतनमान लगभग रु – 40000 /- (मेट्रो सिटि) रखा गया है। इसके साथ ही सरकार द्वारा अन्य भत्ते मिलते है।

Application Fee

इस वेकेंसी मे आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के आधार पर अलग अलग रखा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

आवेदन शुल्क का माध्यमक्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस ऊमीद्वारों के लिए रू – 850 /-
एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए रू – 100 /-

Document Required For Application

एनआईएसीएल की इस वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे

  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • स्कैन बाएं अंगूठे का निशान
  • हस्तलिखित घोषणा

Application Details

एनआईएसीएल के इस Latest Government Jobs Vacancy मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।

Exam Date For NIACL Assistant Vacancy 2024

एनआईएसीएल की इस वेकेंसी मे प्रारभिक एवं मुख्य परीक्षा के दिनांक की जानकारी नोटिफ़िकेशन मे दी गई है जो इस प्रकार है।

प्रारभिक परीक्षा की दिनांक27-01-2025 (अनुमानित)
मुख्य परीक्षा की दिनांक02-03-2025 (अनुमानित)
एड्मिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले (अनुमानित)

यदि आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो MP Govt Jobs (mpgovtjob.in) की जानकारी को पसंद और प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे और नवीनतम सरकारी नौकरी (Latest Government Jobs) के लिए पेज पर विसिट करते रहे । धन्यवाद

Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।