NLC India Limited Recruitment – Notification Released For 171 Mining Statutory Posts, Apply Online Now

NLC India Limited Recruitment - Govt Job Notification

Educational Qualification For NLC India Limited Recruitment

एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा निकाली गई इस वेकेंसी मे जूनियर ओवरमैन एवं खनन सरदार पद के लिए मांगी गई शेक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नाम शेक्षणिक योग्यता
जूनियर ओवरमैन (एस 1 ग्रेड)खनन या खनन इंजीन्यरिंग मे डिप्लोमा
एवं
डीजीएमएस से वैध ओवरमैन योग्यता प्रमाणपत्र
एवं
वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र
खनन सरदार (एसजी 1 ग्रेड)खनन इंजीन्यरिंग विषय के अलावा किसी भी विषय मे डिप्लोमा या डिग्री
एवं
डीजीएमएस द्वारा जारी खनन सरदार योग्यता प्रमाण पत्र
एवं
वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र
या (नोटिफ़िकेशन देखे)

Read More : CSIR AMPRI Recruitment – Job Notification Released For 6 Assistant, Associate & JRF Posts, Apply Online Now

Age Details For NLC India Limited Vacancy

एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा निकली गई इस Govt Job Vacancy नोटिफ़िकेशन मे रिक्त पदो के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। इसमे आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस वेकेंसी मे विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु मे छूट भी रखी गई है जिसकी जानकारी वर्गो के आधार पर नीचे दी गई है।

  • ओबीसी वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए – 3 वर्ष
  • एससी / एसटी ऊमीद्वारों के लिए – 5 वर्ष

Calculate Your Age Now

Details Of Post In NLC India Limited Notification

इस Govt Job Notification मे एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा कुल 171 रिक्त पदो पर निकाली गई है जिसमे से कुछ पद विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आरक्षित किए गए है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नाम वर्ग
जूनियर ओवरमैनसामान्य – 31
ओबीसी – 18
ईडबल्यूएस -06
एससी – 13
एसटी – 01
खनन सरदारसामान्य – 59
ओबीसी – 08
ईडबल्यूएस -10
एससी – 24
एसटी – 01

Mode Of Selection In NLC India Limited Bharti

एनएलसी इंडिया लिमिटेड के इस Govt Job Recruitment मे जूनियर ओवरमैन एवं खनन सरदार के पदो पर चयन केवल लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र मे दो भाग होगे, पहले भाग मे सामान्य ज्ञान के कुल 30 प्रश्न एवं दूसरे भाग मे संबंधित विषय के कुल 70 प्रश्न होगे। प्रश्न पत्र मे कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होगे।
  • लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र मे सभी प्रश्नो के समान अंक होगे एवं गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मरकिंग नहीं होगी।
  • लिखित परीक्षा की अवधि 120 मिनिट (2 घंटे) की होगी।
  • लिखित परिक्ष मे प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा मे होगा।

Pay Scale For Junior Overman & Mining Sirdar In NLC India limited

एनएलसीआईएल की इस भर्ती मे चयनित ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान कुछ इस प्रकार रखा गया है।

Application Fee

एनएलसी इंडिया लिमिटेड की इस Govt Job Vacancy मे रिक्त पदो पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के आधार पर अलग अलग रखा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

आवेदन शुल्क का माध्यमक्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएसजूनियर ओवरमैन पद के लिए रू. 595 /-
खनन सरदार पद के लिए रू. 486 /-
महिलाए / एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडीजूनियर ओवरमैन पद के लिए रू. 295 /-
खनन सरदार पद के लिए रू. 236 /-

Document Required For Application In NLC India

इस Govt Job Recruitment मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे

  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • डिप्लोमा मार्कशीट
  • ग्रेजुएट डिग्री
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • चिकित्शा प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल

Exam Date For NLC India Limited Recruitment

एनएलसी इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती मे लिखित परीक्षा के दिनाक की जानकारी आधिकारिक विज्ञापन मे नहीं दी गई है। लेकिन अधिकतर लिखित परीक्षा के बारे मे जानकारी, आवेदन की अंतिम दिनांक से लगभग एक महीने के अंदर जारी कर दी जाती है। लिखित परीक्षा की दिनांक के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर विसिट करते रहे।

Admit Card For NLC India Limited Vacancy

जैसे की विज्ञापन मे लिखित परीक्षा के बारे मे कोई जानकारी नहीं दी गई है वैसे ही एड्मिट कार्ड के दिनांक की जानकारी भी नहीं दी गई है लेकिन एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा एड्मिट कार्ड कम्प्युटर आधारित परीक्षा के 7 से 10 दिन पहले जारी कर दिये जाते है जिसकी जानकारी आपको Mpgovtjob.in या आधिकारिक वैबसाइट पर मिल जाएगी।

Application Details

एनएलसी इंडिया लिमिटेड के इस Govt Jobs Vacancy मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले ऊमीद्वारों को आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • आधिकारिक वैबसाइट पर जाने के बाद Career ऑप्शन पर क्लिक करना होगा एवं उसके बाद Job Notification पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद Junior Overman & Mining Sirdar विज्ञापन मे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • पद के अनुशार आवेदन मे सभी मागी गई जानकारी फीड करे एवं सभी संबन्धित दस्तावेज़ अपलोड करे।
  • शुल्क का भुगतान कर के आवेदन सबमिट करे एवं आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले।

Facebook
WhatsApp
Telegram
Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।