
Table of Contents
Read More : MPIDC Recruitment 2025: Land Your Dream Job as Junior Engineer or Assistant – Apply Now Before It’s Too Late
Eligibility Criteria For NPCIL Recruitment 2025
एनपीसीआईएल की इस वेकेंसी मे रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित पात्र योग्यताये होनी चाहिए जैसे ;
1. स्टाइपेंडरी ट्रेनी / वैज्ञानिक असिस्टेंट (ST/SA) (श्रेणी-I)
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा ऊमीद्वारों : मैकेनिकल, इलैक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या रसायन विज्ञान जैसे विषयों में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा, 60% अंको के साथ के साथ।
- विज्ञान ग्रेजुएट : संबंधित विषयों के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री।
- आयु सीमा : 1 जनवरी 2025 को 18-25 वर्ष (आयु मे छूट ओबीसी 3, एससी/एसटी 5 वर्ष)
2. स्टाइपेंडरी ट्रेनी / टेकनीशियन (ST/SA) (श्रेणी-II)
- प्लांट ऑपरेटर : कक्षा 12वी विज्ञान विषय से 50% अंको के साथ।
- मेंटेनर : संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाण पत्र।
- आयु सीमा : 1 जनवरी 2025 को 18-24 वर्ष (आयु मे छूट ओबीसी 3, एससी/एसटी 5 वर्ष)
3. असिस्टेंट ग्रेड-1 (HR/F&A/C&MM)
- शैक्षणिक योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री, साथ में कंप्यूटर अनुप्रयोगों (जैसे MS Office, ईमेल प्रबंधन, और इंटरनेट उपयोग) में प्रवीणता।
- आयु सीमा : 1 जनवरी 2025 को 21-28 वर्ष (आयु मे छूट ओबीसी 3, एससी/एसटी 5 वर्ष)
Details Of Post In NPCIL Recruitment Notification 2025
एनपीसीआईएल नोटिफ़िकेशन 2025 के अनुशार यह वेकेंसी कुल 197 रिक्त पदो पर निकाली गई है जिसमे से कुछ विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आरक्षित किए गए है जिसकी जानकारी नीचे पदो के आधार पर दी गई है।

Mode Of Selection In NPCIL Vacancy 2025
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस वेकेंसी मे चयन प्रक्रिया पदो के आधार पर अलग अलग रखी गई है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

Pay Scale For Various Posts In NPCIL
एनपीसीआईएल भर्ती 2025 नोटिफ़िकेशन के अनुशार चयनित ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान कुछ इस प्रकार रखा गया है।
- वैज्ञानिक असिस्टेंट (श्रेणी-I) : रू. 35,400 /- (लेवल- 6)
- टेकनीशियन (श्रेणी-II) : रू. 21,700 /- (लेवल- 3)
- असिस्टेंट ग्रेड 1 : रू. 25,500 /- (लेवल- 4)
Application Fee For NPCIL Recruitment 2025
एनपीसीआईएल वेकेंसी 2025 मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क पदो के आधार पर अलग अलग रखा गया है जैसे :
- वैज्ञानिक असिस्टेंट (श्रेणी-I) : रू. 150 /- (सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस पुरुष ऊमीद्वारों के लिए)
- टेकनीशियन (श्रेणी-II) एवं असिस्टेंट ग्रेड 1 : रू. 100 /- (सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस पुरुष ऊमीद्वारों के लिए)
- आवेदन शुल्क मे छूट : महिला उम्मीदवार, SC/ST, PwBD ऊमीद्वारों के लिए
NPCIL Recruitment Application Form 2025
इस सरकारी नौकरी (Govt Job) वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे
- पहचान पत्र
- 10th मार्कशीट
- आईटीआई प्रमाण पत्र
- 12th मार्कशीट
- डिप्लोमा प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएट मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल
NPCIL Recruitment 2025 Important Dates
इस एनपीसीआईएल भर्ती 2025 मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को यह कुछ प्रमुख दिनांक जरूर पता होनी चाहिए।
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक : 28 मई 2025, सुबह 10:00 बजे
- ऑनलाइन आवेदन समाप्ति दिनांक : 17 जून 2025, शाम 4:00 बजे
- प्रश्न प्रस्तुत करने की अवधि: 28 मई 2025 से 17 जून 2025 (दोपहर 1:00 बजे तक)
- एडमिट कार्ड डाउनलोड, परीक्षा तिथि, आंसर की, और रिजल्ट : इन दिनांकों की जानकारी समय अनुशार आधिकारिक वैबसाइट पर दी जाएगी।
नोट : अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को नियमित रूप से www.npcilcareers.co.in या www.npcil.nic.in की जांच करनी चाहिए।
How To Apply In NPCIL Recruitment 2025
एनपीसीआईएल 2025 की इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले ऊमीद्वारों को आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- आधिकारिक वैबसाइट पर जाने के बाद Career ऑप्शन पर क्लिक करना होगा एवं उसके बाद Job Notification पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद NPCIL / KAKRAPAR GUJARAT SITE / HRM / 01 / 2025 विज्ञापन मे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- पद के अनुशार आवेदन मे सभी मागी गई जानकारी फीड करे एवं सभी संबन्धित दस्तावेज़ अपलोड करे।
- शुल्क का भुगतान कर के आवेदन सबमिट करे एवं आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले।