RITES AM Vacancy 2024 – Notification Out, Online Application for 4 Posts, Salary, Exam Date

RITES AM Vacancy 2024

Educational Qualification & Experience For RITES AM Vacancy 2024

राइट्स लिमिटेड द्वारा निकली गई इस वेकेंसी मे असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए निम्न शेक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव मागा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नाम शेक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
असिस्टेंट मैनेजर (ईएस एवं टी) पावर मैनेजमेंट / पावर प्लांट इंजीन्यरिंग / नवीकरणीय ऊर्जा एवं ग्रिड इंटरफ़ेस टेकनोलोजी विषय मे पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री
एवं
कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव (विज्ञापन देखे)

Age Details For RITES AM Vacancy 2024

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस ने इस वेकेंसी मे असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आयु 32 वर्ष रखी है। इसमे आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस भर्ती मे विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आयु सीमा मे छूट भी रखी गई है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। जैसे

  • ओबीसी ऊमीद्वारों के लिए – 3 वर्ष
  • एससी / एसटी ऊमीद्वारों के लिए – 5 वर्ष
  • पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए – 10 वर्ष

Details Of Post In RITES AM Vacancy 2024

राइट्स लिमिटेड द्वारा यह वेकेंसी कुल 04 रिक्त पदो के लिए निकाली गई है। जिसमे से कुछ पद विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आरक्षित भी किए गए है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

पद का नाम वर्ग
असिस्टेंट मैनेजर (ईएस एवं टी)ओबीसी – 02
एससी – 01
एसटी – 01

Mode of Selection In RITES AM Vacancy 2024

इस वेकेंसी मे असिस्टेंट मैनेजर पद पर चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी जिसमे

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • इंटरव्यू

Pay Scale For Assistant Manager

राइट्स लिमिटेड की इस वेकेंसी मे असिस्टेंट मैनेजर पद पर चयनित ऊमीद्वार के लिए वेतनमान रू 40,000 – 1,40,000 /- रखा गया है।

Application Fee

इस वेकेंसी मे आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अलग अलग रखा गया है। आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे वर्गो के अनुशार दी गई है।

आवेदन शुल्क का माध्यम क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई
सामान्य / ओबीसी ऊमीद्वारों के लिए रू – 600 /-
ईडबल्यूएस / एससी / एसटी ऊमीद्वारों के लिए रू – 300 /-

Document Required For Application

एनएलसीआईएल की इस वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे

  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर

Application Details

राइट्स लिमिटेड की इस वेकेंसी मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।

Exam Date Of RITES AM Vacancy 2024

राइट्स लिमिटेड की वेकेंसी मे लिखित परीक्षा की दिनाक 19 जनवरी 2025 (विज्ञापन के अनुशार) रखी है। लिखित परीक्षा देश के 6 प्रमुख शहरो दिल्ली (गुड़गांव), कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, गुवाहाटी मे आयोजित की जाएगी।

यदि आपको लगता है की हमारी सेवाए फायदेमंद है तो MP Govt Jobs (mpgovtjob.in) की जानकारी को पसंद और प्रचारित करके हमे समर्थन प्रदान करे। धन्यवाद

RITES AM Vacancy 2024
RITES AM Recruitment 2024
RITES AM bharti 2024
RITES Careers
Rail India Technical and Economic Service Vacancy Notification,
MP Govt Job
MP Government Jobs
MP Vacancy
Latest Government Jobs

Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।