
Table of Contents
Read More : TFRI Jabalpur Recruitment – Notification Out For 14 Posts, Apply Online
Eligibility Criteria For RRB Technician Recruitment 2025
रेल्वे भर्ती 2025 मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वारों को निम्नलिखित पत्रताओ को पूरा करना होगा जैसे
1. शैक्षणिक योग्यता
- तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल : बीई / बी.टेक / इंजीन्यरिंग डिप्लोमा / बीएससी इंजीन्यरिंग डिग्री एवं संबन्धित ट्रेड से आईटीआई प्रमाण पत्र।
- तकनीशियन ग्रेड III सिग्नल : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा एवं संबन्धित ट्रेड से आईटीआई प्रमाण पत्र।
2. आयु सीमा
- तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल : 18 – 36 वर्ष
- तकनीशियन ग्रेड III सिग्नल : 18 – 33 वर्ष
- आयु सीमा मे छूट :
- ओबीसी ऊमीद्वारों के लिए – 3 वर्ष
- एससी / एसटी ऊमीद्वारों के लिए – 5 वर्ष
- पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए – 10 वर्ष
नोट : आयु की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
Details Of Post In RRB Technician Recruitment 2025
आरआरबी तकनीशियन Vacancy 2025 कुल 6238 रिक्त पदो पर निकाली गई है जो की कुछ इस प्रकार है।

नोट : आरआरबी ज़ोन के अनुशार रिक्त पदो की जानकारी आधिकारिक विज्ञापन मे देख सकते है।
Mode Of Selection In RRB Technician Recruitment 2025
आरआरबी तकनीशियन वेकेंसी 2025 मे चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी।
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) :
- परीक्षा अवधि : 90 मिनट
- प्रश्नों की संख्या : 100
- नगेटिव अंक : प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
- न्यूनतम अंक :
- UR/EWS : 40%
- OBC/SC : 30%
- ST : 25%
- PwBD : उपरोक्त में 2% की छूट
- दस्तावेज़ सत्यापन (DV): CBT में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के मूल दस्तावेज़ सत्यापित किए जाएंगे।
- चिकित्सा परीक्षा (ME): उम्मीदवारों को निर्धारित चिकित्सा मानकों को पूरा करना होगा।
तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल CBT परीक्षा पैटर्न

तकनीशियन ग्रेड III सिग्नल CBT परीक्षा पैटर्न

Pay Scale For RRB Technician Recruitment 2025
रेल्वे मे तकनीशियन के पद पर चयनित हुये ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान कुछ इस प्रकार रखा गया है।

Application Fee For RRB Technician Recruitment 2025
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के आधार पर अलग अलग रखा गया है जैसे
- सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस ऊमीद्वारों के लिए : रू. 500 /-
- एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए : रू. 250 /-
- महिला ऊमीद्वारों के लिए : रू. 250 /-
RRB Technician Application Form 2025
इस सरकारी नौकरी (Govt Job) वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे
- पहचान पत्र
- 10th मार्कशीट
- आईटीआई प्रमाण पत्र
- डिप्लोमा प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएट मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल
RRB Technician Recruitment Notification Key Dates
इस Govt Job 2025 भर्ती मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को यह कुछ प्रमुख दिनांक जरूर पता होनी चाहिए।
- रोजगार समाचार में सूचना प्रकाशन की तारीख: 21 जून 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 28 जून 2025
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 28 जुलाई 2025 (23:59 बजे)
How To Apply In RRB Technician Recruitment 2025
इस Govt Job मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- खाता बनाएँ : उम्मीदवारों को आधिकारिक RRB वेबसाइटों पर जाकर खाता बनाना होगा।
- आवेदन पत्र भरें : व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, और प्राथमिकता के अनुसार पद और RRB चुनें।
- दस्तावेज़ अपलोड करें :
- हस्ताक्षर : 100 DPI रिज़ॉल्यूशन, JPG/PNG फॉर्मेट, 30-49 KB, न्यूनतम 340×60 पिक्सेल।
- फोटो : हाल का पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- आवश्यक प्रमाणपत्र (जैसे SC/ST, OBC-NCL, EWS, PwBD, Ex-Servicemen)।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान : भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा। EBC और अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट उपलब्ध है।