MP Govt Jobs

mpgovtjob.in

Welcome to MP Govt Jobs, Madhya Pradesh Rojgar Portal (mpgovtjob.in)

SSC Delhi Police Constable 2025 – Notification Out, Apply Now

SSC Delhi Police Constable 2025 - SSC Constable Notification Out, Check Eligibility, Application Process & Pay Scale details. Apply Now

Staff Selection Commission (SSC)

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025

SSC Delhi Police Constable Notification (MP Govt Jobs)

Educational & Other Qualification

1. कांस्टेबल

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय / बोर्ड से 12वी कक्षा पास। 
  • भारी मोटर वाहन (एचएमवी) ड्राइविंग लाइसेंस के साथ।  

Age Details

1. पदो के लिए आयु सीमा : 

  • न्यूतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 25 वर्ष 

2. आयु मे छूट : 

  • ओबीसी – 3 वर्ष
  • एससी / एसटी – 5 वर्ष
  • पीडबल्यूबीडी – 10 वर्ष

नोट : आयु की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की । 

Details Of Post

कुल पद : 7565

  • सामान्य – 3174
  • ओबीसी – 1608
  • ईडबल्यूएस – 756
  • एससी – 1386
  • एसटी – 641

 

Mode Of Selection

चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

  • ऑनलाइन कम्प्युटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  • शारीरिक परीक्षण एवं माप परीक्षण 
  • दस्तावेज़ सत्यापन 
  • चिकित्शा परीक्षण 
  • अंतिम मेरिट सूची 
Salary and allowances

कांस्टेबल पद के लिए

  •  वेतनमान : रू. 21700 – 69100 /- प्रतिमाह
  • ग्रेड पे : रू. 2000 /- 
  • पे लेवल – 03
  • अन्य सुविधा : एचआरए, डीए, टीए एवं अन्य भत्ते
Application Fee
  • सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस ऊमीद्वारों  के लिए : रू. 1000 /- 
  • एसटी / एमबीसी ऊमीद्वारों के लिए : कोई शुल्क नहीं
  • भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। 
Document Required For Apply Online
  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • ईमेल
Notification Key Dates
  • आवेदन प्रारभ : 22 सितंबर 2025
  • आवेदन करने की अंतिम दिनांक : 22 अक्टूबर 2025
  • परीक्षा की दिनांक : दिसंबर या जनवरी 2026
  • एड्मिट कार्ड : जल्द ही उपलब्ध होगी। 
How To Apply SSC Delhi Police

आवेदन का तरीका : उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in/) पर उपलब्ध है। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

  1. SSC की आधिकारिक वैबसाइट पर जाए जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 
  2. नोटिफ़िकेशन न. F. No. HQ-C-3020/2/2025-C-3 पर जाए।
  3. आवेदन करे एवं संबंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। 
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  5. आवेदन की समीक्षा करें और जमा करें। एक बार संपादन का विकल्प उपलब्ध होगा (अतिरिक्त पोर्टल शुल्क लागू हो सकता है)।
Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।