
Table of Contents
Read More : IBPS PO Recruitment 2025 – Exciting Notification Out, Apply Now
Eligibility Criteria For SSC Junior Engineer Notification 2025
इस एसएससी जेई वेकेंसी 2025 मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वारों को निम्नलिखित पत्रताओ को पूरा करना होगा जैसे
1. Educational Qualification
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल / मैकेनिकल / इलैक्ट्रिकल इंजीन्यरिंग मे डिप्लोमा / बीई / बी.टेक डिग्री।
2. Age Details
- अधिकतम आयु : 27 वर्ष / 30 वर्ष / 32 वर्ष (कुछ पदो के लिए)
- आयु मे छूट :
- ओबीसी – 3 वर्ष
- एससी/ एसटी – 5 वर्ष
- पीडबल्यूबीडी – 10 वर्ष
नोट : आयु की गणना 01 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
Mode Of Selection In SSC Junior Engineer Notification 2025
एसएससी जेई भर्ती मे चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी।
- पेपर-I : कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- पेपर-II : वर्णनात्मक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन होगा।
- दस्तावेज सत्यापन : शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
- चिकित्सा परीक्षा : बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) के लिए चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूरा करना होगा।
Exam Pattern In SSC Junior Engineer Vacancy 2025
SSC JE 2025 परीक्षा मे कुल दो पेपर शामिल है।
- पेपर-I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
- सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क से संबन्धित प्रश्न।
- सामान्य जागरूकता से संबन्धित प्रश्न।
- सामान्य इंजीनियरिंग (सिविल और संरचनात्मक, इलेक्ट्रिकल, या मैकेनिकल) से संबन्धित प्रश्न।
- पेपर-II (वर्णनात्मक परीक्षा)
- सामान्य इंजीनियरिंग (विशिष्ट स्ट्रीम के आधार पर) से संबन्धित प्रश्न।
Application Fee For SSC JE 2025 Notification
इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के आधार पर अलग अलग रखा गया है जैसे
- सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी : रू. 100 /-
- एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी : कोई शुल्क नहीं
- सभी महिला : रू. कोई शुल्क नहीं
- भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से करें।
SSC Junior Engineer Application Form 2025
इस सरकारी नौकरी (Govt Job 2025) वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे
- पहचान पत्र
- 10th मार्कशीट
- डिप्लोमा प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएट मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- स्कैन हस्ताक्षर
- ईमेल
SSC Junior Engineer Recruitment Notification Key Dates
इस वेकेंसी मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को यह कुछ प्रमुख दिनांक जरूर पता होनी चाहिए।
- भर्ती विज्ञापन जारी करने की दिनांक : 30 जून 2025
- आवेदन करने की दिनांक : 30 जून 2025 से 21 जुलाई 2025
- आवेदन मे संसोधन करने की दिनांक : 26 से 28 जुलाई 2025
- पेपर I दिनांक : 27 से 31 अक्टूबर 2025
- पेपर II दिनांक : जनवरी / फरवरी 2026
How To Apply In SSC JE Recruitment 2025
इस Govt Job मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे।
SSC JE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाती है :
- वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)
- उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.gov.in) पर ‘Register Now’ लिंक के माध्यम से OTR पूरा करना होगा।
- इसमें व्यक्तिगत विवरण, पासवर्ड निर्माण, और आधार-आधारित प्रमाणीकरण जैसी जानकारी भरनी होगी।
- OTR प्रक्रिया 14 दिनों के भीतर पूरी करनी होगी, अन्यथा दर्ज किया गया डेटा हटा दिया जाएगा।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र
- OTR पूरा होने के बाद, उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन पत्र में शैक्षिक योग्यता, स्ट्रीम/विषय, और अन्य आवश्यक विवरण भरने होंगे।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करे एवं आवेदन को प्रिंट कर ले।