क्या आप भी UPSC, SSC, Railway, MPPSC, MPESB (MP Vyapam) या किसी अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है एवं उसके साथ साथ राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और राज्यो मे घटित घटनाओं से अपडेट रहना चाहते है। तो आप एकदम सही स्थान पर है क्योकि हम यहा पर सभी महत्वपूर्ण घटनाओ (Current Affairs) से संबन्धित कुछ प्रश्न एवं उत्तर बनाते है जिससे ऊमीद्वारों को Daily Current Affaris मे थोड़ी हेल्प हो सके। उसी क्रम हो आगे बड़ाते हुये हमने 29 Oct 2025 Current Affairs and Static GK Question Answer बनाए है जो की आप नीचे देख सकते है।
29 Oct 2025 Current Affairs and Static GK
Today Current Affairs (MP Govt Jobs)
Current Affairs and Static GK 2025
Current Affairs Question Answer
प्रश्न: भारत की राष्टपति द्रौपदी मुर्मू राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई है उन्होने यह उड़ान किस एयर बेस से भरी?
(a) अंबाला एयर बेस
(b) आगरा एयर बेस
(c) आदमपुर एयर बेस
(d) लेह एयर बेस
उत्तर: अंबाला एयर बेस
प्रश्न: 29 अक्टूबर को कोनसा दिवस मनाया जाता है?
(a) राष्ट्रीय एकता दिवस
(b) विश्व स्ट्रोक दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
(d) विश्व हृदय दिवस
उत्तर: विश्व स्ट्रोक दिवस
प्रश्न: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने पब्लिक जॉइंट स्टॉक कंपनी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (PJSC-UAC) के साथ मिलकर भारत मे SJ-100 सिविल पैसेंजर विमान बनाने के लिए एक एमओयू साइन किया है यह (PJSC-UAC) कंपनी किस देश की है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) जापान
उत्तर: रूस
प्रश्न: स्वतंत्र भारत में जन्मे भारत के पहले राष्टपति कोन है?
(a) राम नाथ कोविंद
(b) द्रौपदी मुर्मू
(c) प्रणब मुखर्जी
(d) शंकर दयाल शर्मा
उत्तर: द्रौपदी मुर्मू
प्रश्न: PM-SHRI योजना भारत सरकार द्वारा कब शुरू की गई है?
(a) 29 सितंबर 2022
(b) 5 सितंबर 2021 (शिक्षक दिवस)
(c) 7 सितंबर 2024
(d) 17 सितंबर 2023
उत्तर: 29 सितंबर 2022
प्रश्न: जापान द्वारा लॉन्च किया गया दुनिया का पहला स्टेबलकॉइन का नाम क्या है?
(a) यूएसडी कॉइन (USDC)
(b) जेपीवाई कॉइन (JPYC)
(c) डाई (DAI)
(d) टीथर (USDT)
उत्तर: जेपीवाई कॉइन (JPYC)
प्रश्न: किस सभ्यता को “सभ्यता का पालना भी कहा जाता है?
(a) मेसोपोटामिया सभ्यता
(b) सिंधु घाटी सभ्यता
(c) प्राचीन मिस्र सभ्यता
(d) प्राचीन चीन सभ्यता
उत्तर: मेसोपोटामिया सभ्यता
प्रश्न: “ज्ञान भारतम् मिशन” किस मंत्रालय की राष्ट्रीय पहल है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) विदेश मंत्रालय
उत्तर: संस्कृति मंत्रालय
प्रश्न: आईएनएस “इक्षक” का निर्माण किस भारतीय कंपनी द्वारा किया गया है?
(a) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(b) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
(c) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
(d) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
उत्तर: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
प्रश्न: बोंडला वन्य अभयारण्य भारत के किस राज्य मे स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) गोवा
(d) पंजाब
उत्तर: गोवा
प्रश्न: अभी हल ही मे कुवैत के फेलका द्वीप पर 4000 साल पुराना मदिर खोजा गया है। यहा मदिर किस सभ्यता से जुड़ा है?
(a) प्राचीन मिस्र सभ्यता
(b) सिंधु घाटी सभ्यता
(c) मेसोपोटामिया सभ्यता
(d) दिलमुन सभ्यता
उत्तर: दिलमुन सभ्यता