क्या आप भी UPSC, SSC, Railway, MPPSC, MPESB (MP Vyapam) या किसी अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है एवं उसके साथ साथ राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और राज्यो मे घटित घटनाओं से अपडेट रहना चाहते है। तो आप एकदम सही स्थान पर है क्योकि हम यहा पर सभी महत्वपूर्ण घटनाओ (Current Affairs) से संबन्धित कुछ प्रश्न एवं उत्तर बनाते है जिससे ऊमीद्वारों को Daily Current Affaris मे थोड़ी हेल्प हो सके। उसी क्रम हो आगे बड़ाते हुये हमने 30 Oct 2025 Current Affairs and Static GK Question Answer बनाए है जो की आप नीचे देख सकते है।
30 Oct 2025 Current Affairs and Static GK
Today Current Affairs (MP Govt Jobs)
Current Affairs and Static GK 2025
Current Affairs Question Answer
प्रश्न: राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) भारत सरकार के किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है?
(a) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
(b) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(c) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय
उत्तर: कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
प्रश्न: दुनिया के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति (पॉल बिया) किस अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति बने हैं, जिन्होंने 92 साल की उम्र में लगातार 8वी बार चुनाव जीता ?
(a) आइवरी कोस्ट
(b) जिम्बाब्वे
(c) घाना
(d) कैमरून
उत्तर: कैमरून
प्रश्न: (PM-ABHIM) का पूरा नाम क्या है?
(a) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
(b) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन
(c) प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन
(d) केंद्रीय सरकारी कर्मचारी स्वास्थ्य योजना
उत्तर: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन
प्रश्न: कौन सी कंपनी दुनिया की पहली कंपनी बनी, जिसने $5 ट्रिलियन (पांच ट्रिलियन डॉलर) के बाजार पूंजीकरण का आंकड़ा पार किया?
(a) माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन
(b) एप्पल इंक
(c) एनवीडिया
(d) सऊदी अरामको
उत्तर: एनवीडि
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017
उत्तर: 2015
प्रश्न: भारत की कुल स्थापित विद्युत क्षमता कितनी है?
(a) 450.50 गीगावाट
(b) 480.75 गीगावाट
(c) 500.89 गीगावाट
(d) 510.25 गीगावाट
उत्तर: 500.89 गीगावाट
प्रश्न: “सीलाकैंथ” (Coelacanth) क्या है जो कुछ समय पहले समाचार मे था?
(a) NASA का एक नया अंतरिक्ष मिशन
(b) एक दुर्लभ प्राचीन मछली
(c) जड़ी-बूटी
(d) AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) चिप
उत्तर: एक दुर्लभ प्राचीन मछली
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का गठन किन दो देशो द्वारा किया गया था?
(a) भारत और अमेरिका
(b) भारत और चीन
(c) भारत और फ्राँस
(d) भारत और रूस
उत्तर: भारत और फ्राँस
प्रश्न: ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
उत्तर: चौथी
प्रश्न: गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से प्राप्त क्षमता का भारत की कुल क्षमता में कितना प्रतिशत योगदान है?
(a) 49% से कम
(b) ठीक 50%
(c) 55% के करीब
(d) 51% से अधिक
उत्तर: 51% से अधिक
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य इस विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का हिस्सा नहीं है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गोवा
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
उत्तर: महाराष्ट्र
प्रश्न: ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में कुल कितने देशो की सैन्य क्षमता का आकलन किया जाता है?
(a) 183
(b) 145
(c) 150
(d) 125
उत्तर: 145
प्रश्न: राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) की स्थापन किस वर्ष की गई थी?
(a) 1965
(b) 1964
(c) 1955
(d) 1963
उत्तर: 1963
प्रश्न: राष्ट्रव्यापी गहन पुनरीक्षण (SIR) घोषणा भारत के किस आयोग द्वारा की गई है?
(a) नीति आयोग
(b) चुनाव आयोग
(c) वित्त आयोग
(d) विधि आयोग
उत्तर: चुनाव आयोग
प्रश्न: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का मुख्यालय भारत के किस शहर मे स्थित है?
(a) मुंबई
(b) गुरुग्राम
(c) दिल्ली
(d) नोएडा
उत्तर: गुरुग्राम
प्रश्न: ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स किसके द्वारा जारी की जाती है?
(a) संयुक्त राष्ट्र
(b) नाटो
(c) विश्व बैंक
(d) ग्लोबल फायरपावर नामक संस्था
उत्तर: ग्लोबल फायरपावर नामक संस्था