क्या आप भी UPSC, SSC, Railway, MPPSC, MPESB (MP Vyapam) या किसी अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है एवं उसके साथ साथ राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और राज्यो मे घटित घटनाओं से अपडेट रहना चाहते है। तो आप एकदम सही स्थान पर है क्योकि हम यहा पर सभी महत्वपूर्ण घटनाओ (Current Affairs) से संबन्धित कुछ प्रश्न एवं उत्तर बनाते है जिससे ऊमीद्वारों को Daily Current Affaris मे थोड़ी हेल्प हो सके। उसी क्रम हो आगे बड़ाते हुये हमने 31 Oct 2025 Current Affairs and Static GK Question Answer बनाए है जो की आप नीचे देख सकते है।
31 Oct 2025 Current Affairs and Static GK
Today Current Affairs (MP Govt Jobs)
Current Affairs and Static GK 2025
Current Affairs Question Answer
प्रश्न: वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा अक्टूबर 2025 में किस प्रसिद्ध भारतीय शेफ को “टॉप एग्री-फ़ूड पायनिय” अवार्ड से सम्मानित किया गया
(a) संजीव कपूर
(b) हरपाल सिंह सोखी
(c) कास खन्ना
(d) प्रमोद मिश्रा
उत्तर: संजीव कपूर
प्रश्न: 8वें वेतन आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) के.एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ. प्रणब सेन
(c) रंजना प्रकाश देसाई
(d) राकेश मोहन
उत्तर: रंजना प्रकाश देसाई
प्रश्न: नाइटहुड की उपाधि प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कोन थे?
(a) रत्न टाटा
(b) सुनील भारती मित्तल
(c) रवींद्रनाथ टैगोर
(d) मोतिलाल नेहरू
उत्तर: रवींद्रनाथ टैगोर
प्रश्न: पद्म भूषण से सम्मानित अंतरिक्ष वैज्ञानिक एकनाथ वसंत चटनिस का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह किस राज्य से थे
(a) गोवा
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
उत्तर: महाराष्ट्र
प्रश्न: इनमे से कोन “स्मार्ट-क्रॉप” (SMART-CROP) प्रोजेक्ट से संबन्धित है?
(a) एसबीआई फाउंडेशन
(b) बैंक ऑफ इंडिया
(c) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर: एसबीआई फाउंडेशन
प्रश्न: अमेज़न क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर कोन सा है?
(a) इक्विटोस (पेरू)
(b) लेटिसिया (कोलंबिया)
(c) बेलेन (ब्राज़ील)
(d) मनौस (ब्राज़ील)
उत्तर: मनौस (ब्राज़ील)
प्रश्न: वर्ष 2025 मे सरदार वल्लभभाई पटेल की कौन सी जयंती मनाई जा रही है?
(a) 125वीं
(b) 100वीं
(c) 150वीं
(d) 175वीं
उत्तर: 150वीं
प्रश्न: होमी जहांगीर भाभा को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकन प्राप्त हुआ था। निम्नलिखित में से किस विषय में उन्हें पाँच बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया?
(a) साहित्य
(b) रसायन विज्ञान
(c) भौतिकी
(d) शांति
उत्तर: भौतिकी
प्रश्न: राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 31 अक्टूबर
(b) 29 अक्टूबर
(c) 28 अक्टूबर
(d) 27 अक्टूबर
उत्तर: 31 अक्टूबर