क्या आप भी UPSC, SSC, Railway, MPPSC, MPESB (MP Vyapam) या किसी अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है एवं उसके साथ साथ राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और राज्यो मे घटित घटनाओं से अपडेट रहना चाहते है। तो आप एकदम सही स्थान पर है क्योकि हम यहा पर सभी महत्वपूर्ण घटनाओ (Current Affairs) से संबन्धित कुछ प्रश्न एवं उत्तर बनाते है जिससे ऊमीद्वारों को Daily Current Affaris मे थोड़ी हेल्प हो सके। उसी क्रम हो आगे बड़ाते हुये हमने 27 Oct 2025 Current Affairs and Static GK Question Answer बनाए है जो की आप नीचे देख सकते है।
27 Oct 2025 Current Affairs and Statick GK
Today Current Affairs (MP Govt Jobs)
Current Affairs and Statick GK 2025
Current Affairs Question Answer
प्रश्न: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ किससे संबंधित एक पहल है, जिसकी प्रशंसा पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में की है?
(a) पर्यावरण संरक्षण
(b) महिला सुरक्षा
(c) स्वच्छता अभियान
(d) किसान कल्याण
उत्तर: (b) महिला सुरक्षा
प्रश्न: विज्ञान रत्न पुरस्कार 2025 के विजेता जयंत नार्लिकर, किस संस्थान से प्रमुखता से जुड़े रहे हैं?
(a) टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR)
(b) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc)
(c) इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (IUCAA)
(d) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
उत्तर: (ग) इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (IUCAA) (यह ज्ञान आधारित प्रश्न है)
प्रश्न: एशिया का सबसे युवा राष्ट्र किसे कहा जाता है, जो अब ASEAN का सदस्य बना है?
(a) ब्रुनेई
(b) पूर्वी तिमोर
(c) सिंगापुर
(d) लाओस
उत्तर: B) पूर्वी तिमोर
प्रश्न: एशिया प्रशांत दुर्घटना अनुसंधान समूह (APAC-AIG) की बैठक और कार्यशाला 2025 में कौन सा देश आयोजित कर रहा है?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) सिंगापुर
उत्तर: (ग) भारत
प्रश्न: जस्टिस सूर्यकांत के सीजेआई पद पर बने रहने की अवधि कितनी है?
(a) 18 माह
(b) 14 माह
(c) 20 माह
(d) 16 माह
उत्तर: b) 14 माह
प्रश्न: भारत ने अभ्यास ओशन स्काई 2025 मे भाग लेकर किस प्रकार का इतिहास रचा है ?
(a) पहला दक्षिण एशियाई देश बना
(b) पहला गैर-नाटो देश बना
(c) पहला यूरेशियाई देश बना
(d) पहला ब्रिक्स देश बना
उत्तर: (b) पहला गैर-नाटो देश बना
प्रश्न: पूर्वी तिमोर आसियान का कौन सा सदस्य बना है?
(a) 9वाँ
(b) 10वाँ
(c) 11वाँ
(d) 12वाँ
उत्तर: C) 11वाँ
प्रश्न: ‘गार्बेज कैफे’ की अवधारणा, जिसे पीएम मोदी ने सराहा, किस शहर से संबंधित है?
(a) बेंगलुरु
(b) अंबिकापुर
(c) सूरत
(d) इंदौर
उत्तर: (b) अंबिकापुर
प्रश्न: किस शहर में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन में पूर्वी तिमोर की सदस्यता औपचारिक रूप से स्वीकार की गई?
(a) जकार्ता
(b) बैंकॉक
(c) कुआलालंपुर
(d) मनीला
उत्तर: C) कुआलालंपुर
प्रश्न: जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल 9 फरवरी, 2027 को समाप्त होगा। यह तिथि किस आधार पर निर्धारित होती है?
(a) राष्ट्रपति का आदेश
(b) सुप्रीम कोर्ट के जज की सेवानिवृत्ति की आयु (65 वर्ष)
(c) सीजेआई के लिए निश्चित 2-वर्षीय कार्यकाल
(d) संसद का प्रस्ताव
उत्तर: b) सुप्रीम कोर्ट के जज की सेवानिवृत्ति की आयु (65 वर्ष)
प्रश्न: अभ्यास ओशन स्काई 2025 कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) न्यू डेल्ही, भारत
(b) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
(c) गैंडो एयर बेस, कैनरी द्वीप
(d) रोम, इटली
उत्तर: (c) गैंडो एयर बेस, कैनरी द्वी
प्रश्न: पूर्वी तिमोर ने किस वर्ष पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त की?
(a) 1999
(b) 2000
(c) 2002
(d) 2005
उत्तर: C) 2002
प्रश्न: APAC-AIG का पूरा नाम क्या है?
(a) एशिया पैसिफिक एविएशन इंटेलिजेंस ग्रुप
(b) एशिया पैसिफिक एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ग्रुप
(c) एशिया पैसिफिक एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग ग्रुप
(d) एशिया पैसिफिक एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप
उत्तर: (ख) एशिया पैसिफिक एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ग्रुप
प्रश्न: पीएम मोदी ने बेंगलुरु में किस प्राकृतिक संसाधन के पुनरुद्धार के प्रयासों की सराहना की?
(a) नदियों
(b) पहाड़ियों
(c) झीलों
(d) वनों
उत्तर: (c) झीलों
प्रश्न: आसियान का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) कुआलालंपुर, मलेशिया
(b) जकार्ता, इंडोनेशिया
(c) बैंकॉक, थाईलैंड
(d) मनीला, फिलीपींस
उत्तर: B) जकार्ता, इंडोनेशिया
प्रश्न: जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में कब पदोन्नत हुए?
(a) मार्च 2018
(b) मई 2019
(c) नवंबर 2020
(d) जनवरी 2017
उत्तर: b) मई 2019
प्रश्न: अभ्यास ओशन स्काई 2025 के दौरान किस नए विमान का भारतीय वायु सेना में प्रवेश हुआ?
(a) बोइग F-15EX
(b) राफेल विमान
(c) एयरबस C-295
(d) सुखोई Su-30MKI
उत्तर: (c) एयरबस C-295
प्रश्न: पूर्वी तिमोर द्वीप समूह के किस हिस्से में स्थित है?
(a) मलय द्वीपसमूह
(b) फिलीपीन द्वीपसमूह
(c) छोटे सुंडा द्वीप समूह
(d) बिस्मार्क द्वीपसमूह
उत्तर: C) छोटे सुंडा द्वीप समूह
प्रश्न: ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
(a) डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना
(b) महिला सशक्तिकरण
(c) पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण
(d) स्वच्छ भारत मिशन
उत्तर: (c) पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण
प्रश्न: पूर्वी तिमोर की आधिकारिक मुद्रा क्या है?
(a) रुपिया
(b) डॉलर
(c) पेसो
(d) यूरो
उत्तर: A) रुपिया (अमेरिकी डॉलर भी प्रचलन में है)
प्रश्न: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) की नियुक्ति कौन करता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) मुख्य न्यायाधीशों का कॉलेजियम
(c) राष्ट्रपति
(d) संसद
उत्तर: c) राष्ट्रपति (कॉलेजियम की सिफारिश पर)
प्रश्न: पूर्वी तिमोर (तिमोर-लेस्ते) की राजधानी क्या है?
(a) बाली
(b) दिली
(c) जकार्ता
(d) कुपांग
उत्तर: B) दिली
प्रश्न: सुरक्षा बलों द्वारा भारतीय कुत्तों की नस्लों को अपनाने की पहल का उल्लेख पीएम मोदी ने क्यों किया?
(a) पशु अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए
(b) स्वदेशी प्रजातियों को प्रोत्साहित करने के लिए
(c) किसानों की आय बढ़ाने के लिए
(d) पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए
उत्तर: (b) स्वदेशी प्रजातियों को प्रोत्साहित करने के लिए
प्रश्न: सीजेआई के रूप में जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति में ‘सबसे वरिष्ठ जज’ का सिद्धांत लागू हुआ है। इस सिद्धांत के अपवाद का ऐतिहासिक उदाहरण किस मामले में देखा गया था?
(a) केशवानंद भारती मामला
(b) सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन मामला
(c) एन. ए. पालकीवाला मामला
(d) जस्टिस ए. एन. रे की नियुक्ति (1973)
उत्तर: d) जस्टिस ए. एन. रे की नियुक्ति (1973) (जहाँ तीन वरिष्ठ जजों को छोड़कर उन्हें सीजेआई बनाया गया)
प्रश्न: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आह्वान किस लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया गया?
(a) खेलों को बढ़ावा देना
(b) राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना
(c) युवाओं में फिटनेस को बढ़ावा देना
(d) सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाना
उत्तर: (b) राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना
प्रश्न: भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति की जाती है?
(a) अनुच्छेद 124
(b) अनुच्छेद 32
(c) अनुच्छेद 148
(d) अनुच्छेद 217
उत्तर: a) अनुच्छेद 124
प्रश्न: पीएम मोदी ने किस स्थानीय उत्पाद की विशेषता का उल्लेख करते हुए उसे वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध बताया?
(a) असम चाय
(b) कोरापुट कॉफी
(c) नागपुर संतरा
(d) कश्मीरी केसर
उत्तर: (b) कोरापुट कॉफी
प्रश्न: जस्टिस सूर्यकांत के सीजेआई बनने पर, वह किस क्रम के मुख्य न्यायाधीश होंगे?
(a) 50वे
(b) 52वें
(c) 53वें
(d) 54वें
उत्तर: c) 53वे
प्रश्न: राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार कितने वैज्ञानिक क्षेत्रों को कवर करते हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 13
(d) 15
उत्तर: (ग) 13
प्रश्न: ‘वंदे मातरम’ गीत के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में किस बात पर जोर दिया गया?
(a) इसके ऐतिहासिक और राष्ट्रीय महत्व पर
(b) इसके संगीतकारों पर
(c) इसके फिल्मी संस्करणों पर
(d) इसके अंतर्राष्ट्रीय प्रसार पर
उत्तर: (a) इसके ऐतिहासिक और राष्ट्रीय महत्व पर।
प्रश्न: सुप्रीम कोर्ट के जज (सीजेआई सहित) की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?
(a) 62 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) कोई निश्चित आयु सीमा नहीं
उत्तर: b) 65 वर्ष
प्रश्न: सीजेआई गवई के कार्यकाल की समाप्ति का कारण क्या है?
(a) इस्तीफा
(b) सेवानिवृत्ति
c) पदच्युति
d) निधन
उत्तर: b) सेवानिवृत्ति
प्रश्न: प्रोफेसर जयंत विष्णु नार्लिकर को किस क्षेत्र में विज्ञान रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) रसायन विज्ञान
(b) भौतिकी
(ग) अंतरिक्ष विज्ञान
(घ) गणित
उत्तर: (ख) भौतिकी
प्रश्न: किस आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी को ‘मन की बात’ में याद किया गया, जिन्होंने ‘जल, जंगल, जमीन’ का नारा दिया?
(a) बिरसा मुंडा
(b) सिद्धू-कान्हू
(c) टंट्या भील
(d) कोमाराम भीम
उत्तर: (d) कोमाराम भीम
प्रश्न: जस्टिस सूर्यकांत के सीजेआई बनने पर, किस राज्य को पहली बार इस पद पर प्रतिनिधित्व मिलेगा?
a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
c) गुजरात
d) तेलंगाना
उत्तर: b) हरियाणा
प्रश्न: विज्ञान रत्न पुरस्कार को किस प्रकार की उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाता है?
(a) युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन
(b) अनुसंधान दल की उपलब्धि
(ग) जीवन पर्ययन्त उपलब्धि
(घ) व्यक्तिगत अनुशासनात्मक योगदान
उत्तर: (ग) जीवन पर्ययन्त उपलब्धि
प्रश्न: ‘उलगुलान’ आंदोलन किस महान आदिवासी नेता से जुड़ा है, जिसका उल्लेख पीएम मोदी ने किया?
(a) अल्लूरी सीताराम राजू
(b) बिरसा मुंडा
(c) रानी दुर्गावती
(d) लचित बोरफुकन
उत्तर: (b) बिरसा मुंडा