Welcome to MP Govt Jobs, Govt Job Latest Vacancy (mpgovtjob.in)

28 Oct 2025 Current Affairs & Static GK : जबरदस्त Question Answer

क्या आप भी UPSC, SSC, Railway, MPPSC, MPESB (MP Vyapam) या किसी अन्य सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है एवं उसके साथ साथ राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और राज्यो मे घटित घटनाओं से अपडेट रहना चाहते है। तो आप एकदम सही स्थान पर है क्योकि हम यहा पर सभी महत्वपूर्ण घटनाओ (Current Affairs) से संबन्धित कुछ प्रश्न एवं उत्तर बनाते है जिससे ऊमीद्वारों को Daily Current Affaris मे थोड़ी हेल्प हो सके। उसी क्रम हो आगे बड़ाते हुये हमने 28 Oct 2025 Current Affairs and Static GK Question Answer बनाए है जो की आप नीचे देख सकते है।
28 Oct 2025 Current Affairs and Static GK

28 Oct 2025 Current Affairs and Static GK

Today Current Affairs (MP Govt Jobs)

Current Affairs and Static GK 2025

Current Affairs Question Answer

प्रश्न: 8वें वेतन आयोग की अध्यक्षता कौन कर रहा है?
(a) राष्ट्रपति
(b) वित्त मंत्री
(c) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल
(d) गृह मंत्री
उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल

प्रश्न: कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री धन–धान्य कृषि योजना (MPDDKY) मे तमिलनाडु के कितने जिलो को जोड़ा?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 8
उत्तर: 4

प्रश्न: APEC शिखर सम्मेलन 2025 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है, और इसका मुख्य स्थान क्या है?
(a) जापान, टोक्यो
(b) दक्षिण कोरिया, बुसान
(c) ऑस्ट्रेलिया, सिडनी
(d) चीन, बीजिंग
उत्तर: दक्षिण कोरिया, बुसान

प्रश्न: बैरन द्वीप किस टेक्टोनिक प्लेट सीमा पर स्थित है?
(a) भारतीय-यूरेशियन
(b) भारतीय-अरब
(c) भारतीय-बर्मी (बर्मीज)
(d) इंडो-ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन
उत्तर: भारतीय-बर्मी (बर्मीज)

प्रश्न: ‘सिंधु’ यात्रा में कुल कितने यात्री शामिल थे?
(a) 250
(b) 375
(c) 500
(d) 625
उत्तर: 500

प्रश्न: APEC का गठन कब हुआ था, और इसका पहला शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ?
(a) 1989, कैनबरा
(b) 1989, सिडनी
(c) 1990, टोक्यो
(d) 1988, बीजिंग
उत्तर: 1989, सिडनी

प्रश्न: एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 2025 के अनुसार, ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी की शुरुआत किस AQI मान से होती है?
(a) 201
(b) 301
(c) 401
(d) 501
उत्तर: 401

प्रश्न: 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें कब लागू हुई थीं?
(a) 1 जनवरी 2015
(b) 1 जनवरी 2016
(c) 1 अप्रैल 2015
(d) 1 अगस्त 2016
उत्तर: 1 जनवरी 2016

प्रश्न: प्रधानमंत्री धन–धान्य कृषि योजना (PMDDKY) आधिकारिक तौर पर कब शुरू की गई?
(a) 12 अक्टूबर, 2025
(b) 11 अक्टूबर, 2025
(c) 15 अक्टूबर, 2025
(d) 16 अक्टूबर, 2025
उत्तर: 11 अक्टूबर, 2025

प्रश्न: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री धन–धान्य कृषि योजना (PMDDKY) के अंतर्गत कितने जिलो को शामिल किया जाएगा?
(a) 200
(b) 50
(c) 100
(d) 200
उत्तर: 100

प्रश्न: एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 2025 में ‘खतरनाक’ (Hazardous) श्रेणी को किस रंग से चिह्नित किया गया है?
(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) मैरून
(d) गहरा नारंगी
उत्तर: बैंगनी

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र ‘चक्रवातों का कटोरा’ (Ring of Fire) के नाम से जाना जाता है?
(a) आर्कटिक महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिंद महासागर
(d) प्रशांत महासागर
उत्तर: प्रशांत महासागर

प्रश्न: ओलो जनजाति जिसे “लाजू नागा” के नाम से भी जाना जाता है यह भारत के किस राज्य मे पाई जाती है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) त्रिपुरा
(c) मेघालय
(d) झारखंड
उत्तर: अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न: अभी हाल ही मे खबरों मे रहने वाला सफ़ेद गाल वाला तीतर (White-cheeked Partridge) मुख्यतः भारत के किस क्षेत्र मे पाया जाता है?
(a) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वोत्तर भारत
(c) छोटानागपुर पठार
(d) पूर्वी घाट
उत्तर: पूर्वोत्तर भारत

प्रश्न: “MISHTI” पहल का पूरा नाम क्या है?
(a) मैंग्रोव इंटीग्रेशन फॉर सस्टेनेबल हबिटैट्स एंड इको-टूरिज्म
(b) मैंग्रोव इनिशिएटिव फॉर शोरलाइन हैबिटैट्स एंड टैंजिबल इनकम्स
(c) मैंग्रोव इन्वेस्टमेंट इन सस्टेनेबल हार्वेस्टिंग एंड ट्रेड
(d) मैंग्रोव इकोसिस्टम फॉर शोरलाइन प्रोटेक्शन एंड इनकम
उत्तर: मैंग्रोव इनिशिएटिव फॉर शोरलाइन हैबिटैट्स एंड टैंजिबल इनकम्स

प्रश्न: MISHTI पहल को भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा किस बजट में पेश किया गया था?
(a) वित्त वर्ष 2021-22
(b) वित्त वर्ष 2022-23
(c) वित्त वर्ष 2023-24
(d) वित्त वर्ष 2024-25
उत्तर: वित्त वर्ष 2023-24

प्रश्न: अभी कुछ समय पहले आंध्रप्रदेश के तट से टकराने वाले “मोंथा चक्रवात” 2025 का नाम की देश द्वारा रखा गया है?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) ईरान
(d) थाईलैंड
उत्तर: थाईलैंड

प्रश्न: MISHTI पहल का प्राथमिक फोकस किस पर है?
(a) हिमालयी वनों का संरक्षण
(b) शहरी क्षेत्रों में पार्क विकसित करना
(c) तटीय क्षेत्रों में मैंग्रोव का संरक्षण और संवर्धन
(d) नदियों को स्वच्छ करना
उत्तर: तटीय क्षेत्रों में मैंग्रोव का संरक्षण और संवर्धन

प्रश्न: चक्रवात की दिशा किसके कारण निर्धारित होती है?
(a) कोरिऑलिस प्रभाव
(b) पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र
(c) सूर्य का तापमान
(d) समुद्र की लवणता
उत्तर: कोरिऑलिस प्रभाव

प्रश्न: भारत समुद्री सप्ताह 2025 का उद्घाटन भारत सरकार के किस केन्द्रीय मंत्री ने किया?
(a) नितिन गडकरी
(b) शिवराज सिंह चौहान
(c) अमित शाह
(d) राजनाथ सिंह
उत्तर: अमित शाह

प्रश्न: एक परिपक्व उष्णकटिबंधीय चक्रवात में, शांत और साफ मौसम वाले केंद्रीय क्षेत्र को क्या कहा जाता है?
(a) दीवार
(b) आँख
(c) कोर
(d) अक्ष
उत्तर: आँख (तूफान की आँख) (Eye of the storm)

प्रश्न: बैरन द्वीप की भौगोलिक स्थिति क्या है?
(a) यह भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है।
(b) यह पोर्ट ब्लेयर से 140 किमी दूर स्थित है।
(c) यह मुख्यभूमि भारत के सबसे निकटतम द्वीपों में से एक है।
(d) यह एक सुप्त ज्वालामुखी है जो लगभग 1000 वर्षों से निष्क्रिय है।
उत्तर: यह पोर्ट ब्लेयर से 140 किमी दूर स्थित है

Facebook
WhatsApp
Telegram
Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।

Current Affairs

Latest Jobs

Offline संविदा Jobs

Jobs By Categorie

Jobs By Qualification