Welcome to MP Govt Jobs, Govt Job Latest Vacancy (mpgovtjob.in)

MPIDC Recruitment 2025: Land Your Dream Job as Junior Engineer or Assistant – Apply Now Before It’s Too Late

MPIDC Recruitment 2025 - MP Govt Job Notification

Read More : CSIR AMPRI Bhopal Vacancy 2025 OUT! Hurry, Limited Seats

एमपीआईडीसी की इस वेकेंसी मे रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित पात्र योग्यताये होनी चाहिए जैसे;

  • शैक्षणिक योग्यता : सिविल इंजीन्यरिंग मे बीई / बी.टेक डिग्री।
  • आयु सीमा : 1 जनवरी 2025 को 21-30 वर्ष (आरक्षित वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए 5 वर्ष की छूट)
  • शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय मे ग्रेजुएट डिग्री।
  • आयु सीमा : 1 जनवरी 2025 को 21-30 वर्ष (आरक्षित वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए 5 वर्ष की छूट)
  • शैक्षणिक योग्यता : कक्षा12वीं पास एवं हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग स्टेनोग्राफी / सीपीसीटी एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।
  • आयु सीमा : 1 जनवरी 2025 को 21-30 वर्ष (आरक्षित वर्ग के ऊमीद्वारों के लिए 5 वर्ष की छूट)

Details Of Post In MPIDC Recruitment Notification 2025

एमपीआईडीसी नोटिफ़िकेशन 2025 के अनुशार यह वेकेंसी कुल 42 रिक्त पदो पर निकाली गई है जिसमे से कुछ विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आरक्षित किए गए है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

जूनियर इंजीनियर पद के लिए

असिस्टेंट ग्रेड 1

असिस्टेंट ग्रेड 2

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की इस वेकेंसी मे जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट ग्रेड 1 एवं असिस्टेंट ग्रेड 2 पदो पर चयन कम्प्युटर आधारित परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी परीक्षा कुछ इस प्रकार होगी।

  • परीक्षा अवधि: 2 घंटे (120 मिनट)।
  • परीक्षा प्रारूप : 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (प्रत्येक 4 अंक, कुल 400 अंक)।
  • नेगेटिव मरकिंग : प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटौती।
  • परीक्षा केंद्र : मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, और सतना शहरो मे।

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की इस भर्ती मे जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट ग्रेड 1 एवं असिस्टेंट ग्रेड 2 पदो पर चयनित हुये ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान कुछ इस प्रकार रखा गया है जैसे

  1. जूनियर इंजीनियर : रू. 36,200 – 1,14,800/- (लेवल-9, 7वां वेतन आयोग)
  2. असिस्टेंट ग्रेड 1 : रू. 28,700 – 91,300/- (लेवल-9, 7वां वेतन आयोग)
  3. असिस्टेंटग्रेड 2 : रू. 25,300 – 80.500/- (लेवल-9, 7वां वेतन आयोग)

इस मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी (MP Govt Job) वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे

  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • कम्प्युटर डिप्लोमा
  • सीपीसीटी प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएट मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल

इस एमपीआईडीसी भर्ती 2025 मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को यह कुछ प्रमुख दिनांक जरूर पता होनी चाहिए।

  • विज्ञापन जारी दिनांक : 22 मई 2025
  • आवेदन करने की दिनांक : 25 मई 2025 से 30 जून 2025
  • आवेदन मे संसोधन की दिनांक : 31 मई 2025 से 30 जून 2025
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड, परीक्षा तिथि, आंसर की, और रिजल्ट: इन दिनांकों की जानकारी समय अनुशार MPIDC या MPOnline पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी।

एमपीआईडीसी की इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

  1. MPOnline पोर्टल (www.mponline.gov.in) या MPIDC वेबसाइट (www.invest.mp.gov.in) पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  2. रजिस्टर करें और सटीक जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  3. निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें:
    • कक्षा 10वी सर्टिफिकेट / मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए)
    • कक्षा 12वी / डिप्लोमा सर्टिफिकेट
    • ग्रेजुएट डिग्री सर्टिफिकेट / मार्कशीट
    • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित श्रेणियों के लिए, MP सरकार द्वारा जारी)
    • MP डोमिसाइल सर्टिफिकेट (आरक्षण/आयु छूट के लिए)
    • EWS सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
    • OBC नॉन-क्रीमी लेयर डिक्लेरेशन (Annexure-One फॉर्मेट)
    • रोजगार डिक्लेरेशन (MP सरकार के कर्मचारियों के लिए आयु छूट के लिए)
  4. आवेदन शुल्क इलेक्ट्रॉनिक मोड या MPOnline KIOSK पर नकद जमा करें। शुल्क की जानकारी पोर्टल पर दी जाएगी।
  5. आवेदन की समीक्षा करें और जमा करें। एक बार संपादन का विकल्प उपलब्ध होगा (अतिरिक्त पोर्टल शुल्क लागू हो सकता है)।

Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।