MPMRCL Assistant Store Recruitment 2025 – Land Your Dream Apply Online Now

MPMRCL Assistant Store Recruitment 2025 - MP Govt Job Notification

Read More : NPCIL Recruitment 2025 – Latest Job Opportunities, Eligibility, and Application Details

एमपीएमआरसीएल असिस्टेंट स्टोर पद वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वारों के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए जैसे

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी इंजीन्यरिंग विषय मे ग्रेजुएट डिग्री

ऊमीद्वारों के पास निम्नलिखित में से किसी एक में स्टोर विभाग में प्रासंगिक पोस्ट-क्वालिफिकेशन अनुभव होना चाहिए:

  • रेलवे या रेलवे PSU
  • सरकारी संगठन
  • मेट्रो संगठन या मेट्रो PSU
  • मेट्रो संगठनों की सेवा करने वाली निजी फर्म या परामर्श फर्म

उम्मीदवारों को निम्नलिखित वेतनमान या वेतन मानदंडों में से एक को पूरा करना होगा:

  • वर्तमान में लेवल 5 में CDA वेतनमान (रू. 29,200 – 92,300 /- ) या उससे ऊपर पर कार्यरत।
  • कम से कम 2 वर्षों के लिए लेवल 4 में CDA वेतनमान (रू. 25,500 – 81,100 /-) पर कार्यरत।
  • IDA वेतनमान रू. 25,000 – 80,000 /-या उससे ऊपर पर कार्यरत।
  • कम से कम 2 वर्षों के लिए IDA वेतनमान रू. 20,000 – 60,000 /- पर कार्यरत।
  • न्यूनतम 2 वर्षों का पोस्ट-क्वालिफिकेशन अनुभव के साथ रू .25,000 /-माह या उससे अधिक का समेकित वेतन।
  • न्यूनतम 2 वर्षों का पोस्ट-क्वालिफिकेशन अनुभव के साथ ₹30,000 /-माह या उससे अधिक का CTC।

मेट्रो असिस्टेंट स्टोर पद के लिए न्यूतम आयु 21 वर्ष रखी गई है एवं वर्गो के आधार पर अधिकतम आयु सीमा की जानकारी नीचे दी गई है।

  • अनारक्षित (पुरुष, मध्य प्रदेश निवासी) : 43 वर्ष
  • EWS (मध्य प्रदेश निवासी) : 43 वर्ष
  • महिला (सभी श्रेणियां) : 48 वर्ष
  • आरक्षित श्रेणियां (SC/ST/OBC, मध्य प्रदेश निवासी) : 48 वर्ष

Details Of Post In MPMRCL Assistant Store Vacancy 2025

एमपी मेट्रो की यह वेकेंसी कुल 02 रिक्त पदो के लिए निकाली गई है।

  • पदों की संख्या : 2 (1 सामान्य महिला, 1 एसटी ओपन)

एमपी मेट्रो भर्ती 2025 मे असिस्टेंट स्टोर पद के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार रहेगी।

  • शॉर्टलिस्टिंग : प्रासंगिक मेट्रो अनुभव और वांछित वेतनमान में वरिष्ठता के आधार पर।
  • इंटरव्यू : शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन साक्षात्कार के लिए सूचित किया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन : उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौरान या शामिल होने के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
  • चिकित्सा परीक्षा : चयनित उम्मीदवारों को MPMRCL मानकों के अनुसार चिकित्सा फिटनेस परीक्षण से गुजरना होगा।

नोट : यदि आवश्यक हो तो MPMRCL लिखित परीक्षा का आयोजन कर सकता है। इस पर चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

एमपी मेट्रो मे असिस्टेंट स्टोर पद पर चनयित ऊमीद्वार के लिए वेतनमान कुछ इस प्रकार रहेगा।

  • वेतनमान : IDA ग्रेड-I, रू. 25,000 – 80,000 /-

एमपी मेट्रो की यह वेकेंसी अनुबंध के आधार पर 3 वर्ष के लिए निकाली गई है जिसे 5 वर्षों तक या 60 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, बढ़ाया जा सकता है।

एमपी मेट्रो वेकेंसी 2025 मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार रखा गया है

  • आवेदन शुल्क : रू. 200 + GST (सभी वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए)
  • आवेदन शुल्क का माध्यम : क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई

इस मध्य प्रदेश नौकरी (MP Job) वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे

  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • ग्रेजुएट मार्कशीट
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ईमेल

इस एमपी मेट्रो भर्ती 2025 मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को यह कुछ प्रमुख दिनांक जरूर पता होनी चाहिए।

  • विज्ञापन जारी दिनांक : 15 मई 2025
  • आवेदन करने की दिनांक : 30 मई 2025 से 15 जून 2025
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड, परीक्षा तिथि, आंसर की, और रिजल्ट: इन दिनांकों की जानकारी समय अनुशार MPMRCL या MPOnline पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी।

एमपीएमआरसीएल की इस भर्ती मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

  1. MPMRCL वेबसाइट या MP ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  2. “Career” सेक्शन या MP ऑनलाइन पर “Citizen Services – Application” पर नेविगेट करें।
  3. असिस्टेंट स्टोर पदों के लिए भर्ती अधिसूचना का चयन करें।
  4. ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करें और आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें।
  5. सभी संबंधित दस्तावेजो को अपलोड करे।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  7. आवेदन की समीक्षा करें और जमा करें। आवेदन कर प्रिंट आउट ले ले।

Facebook
WhatsApp
Telegram
Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।