
NTPC Assistant Executive Vacancy Notification 2025
Educational Qualification & Experience For NTPC Assistant Executive Vacancy 2025
एनटीपीसी द्वारा जारी किए गए इस वेकेंसी नोटिफ़िकेशन मे असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव पद के लिए मांगी गई शेक्षणिक योग्यता एवं अनुभव की जानकारी नीचे दी गई है।
पद का नाम | शेक्षणिक योग्यता एवं अनुभव |
---|---|
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल / इलैक्ट्रिकल मे बी.ई / बी.टेक डिग्री एवं कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव |
Age Details For NTPC Assistant Executive Recruitment 2025
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन इस वेकेंसी मे सीनियर एवं जूनियर असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है इसमे आयु की 1 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही इस वेकेंसी मे विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए अधिकतम आयु मे छूट भी रखी गई है जिसकी जानकारी वर्गो के आधार पर नीचे दी गई है।
- ओबीसी ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 3 वर्ष
- एससी / एसटी ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 5 वर्ष
- पीडबल्यूबीडी ऊमीद्वारों के लिए आयु मे छूट – 10 वर्ष
Read More : NAFED Manager Vacancy 2025 – Notification Released For 10 Posts, Apply Online Now
Details Of Post In NTPC Assistant Executive Notification 2025
एनटीपीसी द्वारा इस भर्ती नोटिफ़िकेशन मे असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के कुल 400 रिक्त पदो पर भर्ती निकाली गई है जिसमे से कुछ पद विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के लिए आरक्षित भी किए गए है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
पद का नाम | वर्ग |
---|---|
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव | सामान्य – 172 ओबीसी – 82 ईडबल्यूएस – 40 एससी – 66 एसटी – 40 |
Mode Of Selection In NTPC Assistant Executive Bharti 2025
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन की इस भर्ती मे असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर चयन शॉर्टलिस्टिंग, लिखित / कम्प्युटर आधारित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- शॉर्टलिस्टिंग
- लिखित / कम्प्युटर आधारित परीक्षा
- इंटरव्यू
Pay Scale For Assistant Executive In NTPC
एनटीपीसी की इस वेकेंसी मे असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर चयनित हुये ऊमीद्वारों के लिए वेतनमान रू. 55000 /- प्रतिमाह रखा गया है।
Period Of Contract In NTPC Vacancy 2025
एनटीपीसी द्वारा यह वेकेंसी 3 वर्ष के अनुबंध के आधार पर निकाली गई है जिसे समय अनुशार आगे 2 वर्षो के लिए बड़ाया जा सकता है। लेकिन इस पर अंतिम निर्णय एनटीपीसी का होगा।
Application Fee
एनटीपीसी असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव वेकेंसी मे रिक्त पदो पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के ऊमीद्वारों के आधार पर अलग अलग रखा गया है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
आवेदन शुल्क का माध्यम | क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई |
सामान्य / ओबीसी / ईडबल्यूएस वर्ग के लिए | रू – 300 /- |
महिला / एससी / एसटी / पीडबल्यूबीडी वर्ग के लिए | कोई शुल्क नहीं |
Document Required For Online Application
एनटीपीसी की इस जॉब वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे
- पहचान पत्र
- 10th मार्कशीट
- डिग्री मार्कशीट
- अनुभव प्रमाण पत्र (केवल सीनियर असिस्टेंट पद के लिए)
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- स्कैन हस्ताक्षर
- ईमेल
Exam Date For NTPC Assistant Executive Vacancy 2025
एनटीपीसी की इस वेकेंसी मे कम्प्युटर आधारित परीक्षा के दिनाक की जानकारी आधिकारिक विज्ञापन मे नहीं दी गई है। लेकिन अधिकतर कम्प्युटर आधारित परीक्षा के बारे मे जानकारी, आवेदन की अंतिम दिनांक से लगभग एक महीने के अंदर जारी कर दी जाती है। परीक्षा की दिनांक के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर विसिट करते रहे।
Admit Card For NTPC Assistant Executive Recruitment 2025
जैसे की विज्ञापन मे कम्प्युटर आधारित परीक्षा के बारे मे कोई जानकारी नहीं दी गई है वैसे ही एड्मिट कार्ड के दिनांक की जानकारी भी नहीं दी गई है लेकिन नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन द्वारा एड्मिट कार्ड कम्प्युटर आधारित परीक्षा के 7 से 10 दिन पहले जारी कर दिये जाते है जिसकी जानकारी आपको Mpgovtjob.in या आधिकारिक वैबसाइट पर मिल जाएगी।
How To Apply In NTPC Assistant Executive Vacancy 2025
इस एनटीपीसी वेकेंसी मे आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले ऊमीद्वारों को आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
- आधिकारिक वैबसाइट पर जाने के बाद Recruitments ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद Asssistant Executive भर्ती विज्ञापन मे अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद ऊमीद्वार अपना पंजीकरण कर ले एवं आवेदन फॉर्म मे मांगी गई जानकारी को फीड कर दे।
- उसके बाद आवेदन फॉर्म मे मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड कर दे एवं आवेदन सबमिट कर के आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे एवं आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले।