SBI PO Vacancy 2025 – Golden Chance to Get Dream Banking Job, Apply Now

SBI PO Vacancy 2025 - Govt Job 2025 Notification

Read More : MPPSC Transport Sub Inspector Vacancy – Notification Out For 35 Posts, Apply Now, Amazing Opportunity

इस एसबीआई पीओ वेकेंसी 2025 मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वारों को निम्नलिखित पत्रताओ को पूरा करना होगा जैसे

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष डिग्री।
  • अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, पर वे इंटरव्यू के समय स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष
  • आयु मे छूट :
    • ओबीसी – 3 वर्ष
    • एससी/ एसटी – 5 वर्ष
    • पीडबल्यूबीडी – 10 वर्ष

नोट : आयु की गणना 01 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

Details Of Post In SBI PO Vacancy 2025

SBI PO वेकेंसी 2025 कुल 541 रिक्त पदो पर निकाली गई है जिसमे 500 रेगुलर पद एवं 41 बैकलोग पद शामिल है। विभिन्न वर्गो के आधार पर रिक्त पद की जानकारी नीचे दी गई है।

एसबीआई पीओ वेकेंसी 2025 की चयन प्रक्रिया मे तीन भाग शामिल है जैसे

  • प्रारूप : ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा
  • कुल अंक : 100
  • परीक्षा अवधि : 1 घंटा
  • खंड :
    • अंग्रेजी भाषा : 40 प्रश्न, 20 मिनट
    • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड : 30 प्रश्न, 20 मिनट
    • रीजनिंग एबिलिटी : 30 प्रश्न, 20 मिनट
  • चयन मानदंड : कोई सेक्शनल कट-ऑफ नहीं, शीर्ष 10 गुना उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाएंगे।
  • प्रारूप : ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक परीक्षा
  • कुल अंक : वस्तुनिष्ठ (200 अंक) + वर्णनात्मक (50 अंक)
  • परीक्षा अवधि : 3 घंटे (वस्तुनिष्ठ) + 30 मिनट (वर्णनात्मक)
  • खंड :
    • रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड: 40 प्रश्न, 60 अंक, 50 मिनट
    • डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन: 30 प्रश्न, 60 अंक, 45 मिनट
    • सामान्य जागरूकता/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग ज्ञान: 60 प्रश्न, 60 अंक, 45 मिनट
    • अंग्रेजी भाषा: 40Okph प्रश्न, 20 अंक, 40 मिनट
    • वर्णनात्मक पेपर: ईमेल, रिपोर्ट, स्थिति विश्लेषण/प्रेसिस राइटिंग (50 अंक, 30 मिनट)
  • साइकोमेट्रिक टेस्ट : व्यक्तित्व प्रोफाइलिंग के लिए
  • समूह चर्चा : 20 अंक
  • साक्षात्कार : 30 अंक
  • अंतिम चयन : मुख्य परीक्षा (250 अंक) और चरण-3 (50 अंक) के सामान्यीकृत अंकों (100 में) के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

एसबीआई वेकेंसी 2025 मे प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) पद पर चयनित ऊमीद्वार के लिए वेतनमान कुछ इस प्रकार रखा गया है।

  • प्रारंभिक वेतन : रू. 48,480/-
  • वेतन स्केल : रू. 48,480 – 85,920 /-
  • अन्य लाभ : डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ, एनपीएस, चिकित्सा सुविधा, और अन्य भत्ते।
  • मुंबई में सीटीसी : लगभग ₹20.43 लाख।

इस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गो के आधार पर अलग अलग रखा गया है जैसे

  • सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी : रू. 750 /-
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी : कोई शुल्क नहीं
  • भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से करें।

इस सरकारी नौकरी (Govt Job 2025) वेकेंसी मे आवेदन करने के लिए ऊमीद्वार के पास यह कुछ प्रमुख दस्तावेज़ जरूर होगे चाहिए। जैसे

  • पहचान पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • ग्रेजुएट मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • स्कैन हस्ताक्षर
  • ईमेल

इस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वेकेंसी 2025 मे आवेदन करने वाले ऊमीद्वारों को यह कुछ प्रमुख दिनांक जरूर पता होनी चाहिए।

  • आवेदन करने की दिनांक : 24 जून 2025 से 14 जुलाई 2025
  • प्रारभिक परीक्षा दिनांक : जुलाई / अगस्त 2025
  • मुख्य परीक्षा दिनांक : सितंबर 2025
  • इंटरव्यू एवं अन्य : अक्टूबर 2025

इस Govt Job मे आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले ऊमीद्वार ऊपर दिये गए मापदंडो एवं आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पड़ ले उसके बाद ही आवेदन करे एवं आवेदन करने वाले इच्छुक ऊमीद्वार नीचे दिये गए स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

  1. एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट  या https://sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
  2. विज्ञापन संख्या CRPD/PO/2025-26/04 के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  3. आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण, जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि (10वीं की मार्कशीट के अनुसार), और अन्य जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
  4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  5. आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।

Facebook
WhatsApp
Telegram
Picture of Sanjay
Sanjay

संजय एक अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे सभी प्रकार की लेटैस्ट सरकारी नौकरी के बारे मे लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। ये अपने अनुभव के आधार पर एवं साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।